
Paneer Water Benefits For Hair: क्या आप भी उन लोगों में से हैं, जो घर पर पनीर बनाने के बाद इसके पानी को फेंक देते हैं? शायद आप यह नहीं जानते हैं, कि पनीर का पानी सेहत के लिए बहुत लाभकारी होता है। पोषण के मामले में यह पनीर से भी अधिक पौष्टिक होता है। यह प्रोटीन, कैल्शियम और शरीर के लिए सभी 9 जरूरी अमीनो एसिड से भरपूर होता है। बाजार में मिलने वाले प्रोटीन पाउडर भी इस बचे हुए पानी को प्रोसेस करके बनाए जाते हैं। यही कारण है, बहुत से लोग पनीर बनाने के बाद बचे हुए पानी को फेंकने की बजाए, कई पकवान बनाने के लिए प्रयोग करते हैं। बहुत से लोग अपने आटा गूंथने के लिए पानी की बजाए, इस पानी का प्रयोग करते हैं। इस पानी में चावल पकाते हैं या कढ़ी बनाने के लिए इसका प्रयोग भी करते हैं।
क्या आप जानते हैं, सिर्फ पनीर के बचे हुए पानी का प्रयोग त्वचा और बालों को स्वस्थ रखने के लिए भी किया जा सकता है। बालों की कई समस्याओं को दूर करने में यह पानी बहुत लाभकारी है। प्रोटीन और मॉइस्चराइजिंग गुणों से भरपूर होने की वजह से यह बालों के रोम को पोषण प्रदान करता है। साथ ही स्कैल्प में नमी को बनाए रखता है। लेकिन बालों में पनीर का पानी कैसे लगाएं, इसके बारे में बहुत कम लोग ही जानते हैं। इस लेख में हम आपको बालों में पनीर का पानी लगाने के फायदे और प्रयोग का तरीका बता रहे हैं।
बालों में पनीर का पानी लगाने के फायदे- Benefits of paneer water for hair in hindi
- बालों के रोम को मजबूत बनाता है और हेयर फॉल कंट्रोल करता है
- डैमेज बालों को रिपेयर करता है और उन्हें नमी प्रदान करता है
- यह बालों को सफेद होने से बचाता है और प्राकृतिक रंग को बनाए रखता है
- बालों को स्मूथ और शाइनी बनाता है
- डैंड्रफ का सफाया करता है
- बालों के विकास में मदद करता है
बालों में पनीर का पानी कैसे लगाएं- How to use paneer water for hair in hindi
बाल धोने के लिए प्रयोग करें
आप पनीर के पानी का प्रयोग बाल धोने के लिए कर सकते हैं। इसे बालों में अप्लाई करें और स्कैल्प की पर अच्छी तरह रगड़ें। उसके बाद हल्के शैंपू से बाल धो लें। यह बालों की गंदगी साफ करने में मदद करेगा।
बालों को कंडीशनर करें
बालों को शैंपू करने के बाद आप पनीर के पानी का प्रयोग कंडीशनर के रूप में भी कर सकते हैं। इसे सिर धोने के बाद 10 मिनट के लिए बालों में लगाकर छोड़ दें। उसके बाद बालों को तब तक धोएं, जब तक कि इसकी गंध न निकल जाए।
इसे भी पढ़ें: बालों की ग्रोथ बढ़ाएंगे आंवला और प्याज का रस, जानें प्रयोग का तरीका
हेयर पैक में शामिल करें
अपने अपने हेयर पैक में पानी की बजाए पनीर के पानी का प्रयोग कर सकते हैं। इससे बालों को जबरदस्त लाभ मिलेंगे। आप एलोवेरा के साथ इस पानी को मिलाकर बालों में अप्लाई कर सकते हैं। इसके अलावा, मेहंदी में भी पनीर का पानी डालकर बालों में लगा सकते हैं।
All Image Source: Freepik