खतरा साबित हो सकती हैं पेनकिलर दवाएं

हम बिना सोचे-समझे दर्द में तुरंत पेनकिलर ले लेते हैं लेकिन इसके दुष्प्रभाव खतरनाक हो सकते हैं, जानिए कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
खतरा साबित हो सकती हैं पेनकिलर दवाएं

पेनकिलर दवाएं

एक मेडिकल रिपोर्ट में यह बात सामने आई है कि अमेरिका में हाल के वर्षों में चिकित्सकों द्वारा सुझाई गईं दर्द निवारक दवाओं के अत्यधिक सेवन से महिलाओं की मौतों की घटनाओं में वृद्धि हुई है।

 

समाचार एजेंसी के मुताबिक, अमेरिका के सेंटर्स फॉर डिजिज कंट्रोल एंड प्रीवेंशन (सीडीसी) ने बताया कि 1999 से 2010 के बीच दर्द निवारक दवाओं के अत्यधिक सेवन से महिलाओं की मौतों में 400 फीसदी और पुरुषों की मौतों में 265 फीसदी की वृद्धि हुई है। इस अवधि के दौरान 48,000 अमेरिकी महिलाओं की दर्द निवारक दवाओं की अत्यधिक मात्रा लेने से मौत हुई है।

 

सीडीसी के निदेशक टॉम फ्रीडेन ने एक वक्तव्य जारी कर कहा कि चिकित्सकों द्वारा सुझाई गई दर्द निवारक दवाओं से महिलाओं की मौतों में तेजी से वृद्धि हुई है। महिलाओं और पुरुषों में इस महामारी को समाप्त करना हर किसी की जिम्मेदारी है। चिकित्सकों को किसी दवा का सुझाव देने और मरीज को इसको लेने के पहले सावधान रहने की जरूरत है।

 

 

इस अध्ययन में आपातकालीन विभाग के दौरे और दवा के गलत इस्तेमाल या अत्यधिक इस्तेमाल से हुई मौतों तथा सुझाई गई दर्द निवारक दवा का विश्लेषण भी शामिल किया गया। इस दौरान यह पाया गया कि अकेले 2010 में ही 6,600 महिलाओं की मौत इस वजह से हुई जो कि कोकीन और हेरोइन पदार्थों के इस्तेमाल से हुई मौतों की संख्या से चार गुना ज्यादा थी। इन महिलाओं में से ज्यादातर की उम्र 45 से 54 वर्ष के बीच थी।




 

Read More Health News In Hindi

Read Next

अब सिर बदलना भी होगा संभव

Disclaimer