Doctor Verified

बिना सोचे समझे एंटीबायोटिक लेना हो सकता है जानलेवा, डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

हर बीमारी के लिए बिना सोचे समझे ले रहें हैं एंटीबायोटिक्स तो हो जाएं सावधान। डॉक्टर के अनुसार ये जानलेवा भी हो सकता है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
बिना सोचे समझे एंटीबायोटिक लेना हो सकता है जानलेवा, डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी जरूरी बातें

क्या आप भी अक्सर सामान्य सर्दी, खांसी, जुकाम, पेट दर्द, संक्रमण, फ्लू आदि में बिना सोचे समझे एंटीबायोटिक दवाओं का सेवन करते हैं? अगर हां, तो ऐसा करना वाकई आपके लिए गंभीर समस्या खड़ी कर सकता है। दरअसल, एंटीबायोटिक दवाओं का उपयोग बैक्टीरियल इंफेक्शन के इलाज के लिए किया जाता है। लेकिन अगर आप इनका अत्यधिक उपयोग करने लगते हैं, तो धीरे-धीरे ये दवाएं आप पर असर करना ही बंद कर सकती हैं। कभी-कभी ये जानलेवा भी हो सकता है। ऐसे में ये बहुत जरूरी है कि एंटीबायोटिक दवाएं लेने से पहले आप इनसे जुड़ी जरूरी बातें जान लें।

कितना सुरक्षित है एंटीबायोटिक लेना (How Safe Is Antibiotics for you?)

सीके बिरला हॉस्पिटल, दिल्ली के डायरेक्टर इंटरनल मेडिसिन, डॉ राजीव गुप्ता के अनुसार अंधाधुंध एंटीबायोटिक के उपयोग से बैक्टीरिया में दवा के प्रति प्रतिरोध पैदा हो जाता है, जिससे कई एंटीबायोटिक दवाएं अप्रभावी हो जाती हैं। इस वजह से इन दवाओं के माध्यम से  बैक्टीरिया को मारना मुश्किल हो जाता है और कई बार दवा देने के बावजूद मरीज का इंफेक्शन बढ़ता रहता है। इसी कारण कई बार मरीज के मृत्यु की संभावना भी बढ़ जाती है। अधिक एंटीबायोटिक दवाओं का प्रयोग भविष्य में घातक हो सकता है ये सबके समझने की जरूरत है। जरूरत के बिना एंटीबायोटिक लेना शरीर और सेहत दोनों के लिए नुकसानदायक है। इसलिए हमेशा डॉक्टर के परामर्श के बाद ही इनका सेवन करना चाहिए। 

इसे भी पढ़ें- एंटीबायोटिक दवाएं लंबे समय में पहुंचाती हैं सेहत को नुकसान, डॉक्टर से जानें इससे जुड़ी 5 जरूरी बातें

क्या आप भी बीच में लेना बंद कर देते हैं एंटीबायोटिक  (Do You Stop Taking Medicine Midway)

अक्सर लोग बीमारी के दौरान एंटीबायोटिक दवाएं खाते हैं, लेकिन जैसे ही वे ठीक होने लगते हैं या बीमारी के लक्षण कम होने लगते हैं, तो वे बीच में ही दवा लेना बंद कर देते हैं। फिर बची हुई दवाएं वे रख लेते हैं और फिर से यह बीमारी होने पर इन्हें दोबारा लेना शुरू कर देते हैं। ऐसा करना आपकी सेहत के लिए बहुत ही खतरनाक हो सकता है। आप हमेशा डॉक्टर द्वारा बताई गई पूरी खुराक लें। एंटीबायोटिक चिकित्सा की अवधि, संक्रमण की जगह, गंभीरता आदि के अनुसार दी जाती है। इन्हें अपने मन और समझ के अनुसार न लें।

use of antibiotics

बढ़ जाती है प्रतिरोधी बैक्टीरिया की संख्या (Resistant Bacteria Growth)

हमारे शरीर में कई अतिसंवेदनशील बैक्टीरिया होते हैं। जब ये एंटीबायोटिक दवाओं के संपर्क में आते हैं तो कुछ बैक्टीरिया विभिन्न तंत्रों के माध्यम से प्रतिरोध प्राप्त कर लेते हैं। लगातार एंटीबायोटिक दवाएं लेने से प्रतिरोधी बैक्टीरिया की संख्या बढ़ जाती है।  ऐसे में कई बार जटिल बीमारियों और संक्रमणों का इलाज करना मुश्किल हो जाता है।  चिंता की बात ये है कि ये प्रतिरोधी बैक्टीरिया अस्पताल के साथ-साथ समुदाय में भी एक मरीज से दूसरे मरीज तक पहुंच सकते हैं, जिससे यूरिन इंफेक्शन, दस्त या गले के संक्रमण जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें- एंटीबायोटिक दवाओं के साथ क्या खाएं और क्या नहीं? जानें डायटीशियन से

ऐसे रोकें रोगाणुरोधी प्रतिरोध को (How To Stop Resistant Bacteria)

रोगाणुरोधी प्रतिरोध को रोकने के लिए यह बहुत जरूरी है कि आप एंटीबायोटिक का उपयोग कभी भी बिना डॉक्टर की सलाह के न करें। इसी के साथ हमेशा एंटीबायोटिक्स का कोर्स पूरा करें यानी अपनी दवा बीच में कभी न छोड़ें। अपनी दवाएं लेने का समय निर्धारित करें। कोर्स पूरा होने के बाद बची हुई एंटीबायोटिक्स का भविष्य में उपयोग न करें।

 

Read Next

रात में आंखों में खुजली क्यों होती है? जानें इसके कारण और घरेलू उपाय

Disclaimer