हमारी त्वचा की तरह होठों को भी एक्सफोलिएशन की जरूरत होती है। आप समय-समय पर होठों की स्क्रबिंग करते रहेंगे तो होंठ मुलायम बनेंगे और जल्दी पपड़ी नहीं जमेगी। आप संतरे के छिलके से लिप स्क्रब बना सकते हैं। संतरे के छिलके से बना लिप स्क्रब कैसे फायदेमंद है? संतरे के छिलके से फटे होंठ या होंठ की रूखी त्वचा की समस्या दूर होती है। इस लिप स्क्रब में विटामिन सी मौजूद है जिससे काले होंठ का रंग भी हल्का हो जाता है। संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब को आप हफ्ते में दो बार लगाएंगे तो थोड़ी ही समय में आपको फर्क महसूस होगा। इस लेख में हम संतरे से बने लिप स्क्रब को बनाने का तरीका, उसे स्टोर करने के टिप्स और संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब के फायदों पर चर्चा करेंगे।
(image source:vedicneeds)
संतरे के छिलके से लिप स्क्रब कैसे बनाएं? (How to make Orange peel lip scrub)
संतरे के छिलके के फायदे तो कई हैं पर लिप स्क्रब के तौर पर ये होठों को मुलायम बनाता है, चलिए जानते हैं इसे बनाने का तरीका-
लिप स्क्रब बनाने की सामग्री: संतरे का छिलका, नारियल का तेल, चीनी, शहद
लिप स्क्रब बनाने का तरीका:
- लिप स्क्रब बनाने के लिए सबसे पहले संतरे के छिलके इकट्ठा करें।
- छिलके को आप धूप में सूखने के लिए रख दें।
- जब छिलके अच्छी तरह से सूख जाएं तो उसे मिक्सी में पीस लें।
- जो पाउडर तैयार हो उसे एक साफ बाउल में इकट्ठा कर लें।
- अब संतरे के छिलके के पाउडर में चीनी मिलाएं।
- मिश्रण में नारियल का तेल एड करें।
- स्क्रब में शहद को एड करें।
- आप चाहें तो बादाम का तेल भी एड कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- होंठों के दाग-धब्बों से छुटकारा दिलाएंगे ये 7 घरेलू उपाय
संतरे के छिलके का लिप स्क्रब कैसे इस्तेमाल करें? (How to use Orange peel lip scrub)
(image source:divinelifestyle)
संतरे के छिलके से लिप स्क्रब को इस्तेमाल करने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-
- संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब को 20 से 30 सेकेंड के लिए होठों पर रगड़ें।
- आपको इस बात का ध्यान रखना है कि होठों को बहुत ज्यादा तेज नहीं रगड़ना हैं, केवल हल्के हाथ से मसाज करना है।
- अब होठों को गुनगुने पानी से धो लें।
- इसके बाद एक प्लेन लिप बॉम या नारियल का तेल होठों पर लगा लें।
- आप इस लिप स्क्रब को हफ्ते में दो बार इस्तेमाल कर सकते हैं।
संतरे के छिलके का लिप स्क्रब कैसे स्टोर करें? (How to store Orange peel lip scrub)
संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब को स्टोर करने के लिए आप साफ कंटेनर लें। डीआईवाई प्रोडक्ट्स को धूल-मिट्टी से बचाना जरूरी होता है क्योंकि इनके लिए कोई पैकेजिंग मौजूद नहीं होती है, आपको खुद ही इन उत्पादों को सेफ रखना है तो सबसे अच्छा तरीका है कि साफ कंटेनर में रखकर आप स्क्रब को फ्रिज में रख दें और जरूरत होने पर इस्तेमाल करें। इस बात का ध्यान रखें कि स्टोर करने वाला कंटेनर साफ हो और एयरटाइट हो। आप संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब को 2 से 3 हफ्ते तक आराम से इस्तेमाल कर सकते हैं। रूम टैम्प्रेचर पर रख रहे हैं तो लिप स्क्रब को एक हफ्ते ही इस्तेमाल करें और फिर फ्रेश स्क्रब तैयार करें।
इसे भी पढ़ें- होठों पर सफेद दाने का कारण, लक्षण और इलाज
संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब के फायदे (Benefits of Orange peel lip scrub)
- इस लिप स्क्रब में संतरे का छिलका मौजूद है जिसमें विटामिन सी मौजूद होता है जिससे होठों में कालेपन की समस्या दूर होती है क्योंकि विटामिन सी से हाइपर-पिगमेंटेशन से छुटकारा मिलता है।
- संतरे के छिलके से बने लिप स्क्रब से होठों की ड्रायनेस खत्म होती है और डैड सैल्स भी निकल जाते हैं।
- लिप स्क्रब में मौजूद चीनी से होठों को हाइड्रेशन मिलता है और होंठ हेल्दी नजर आते हैं।
- लिप स्क्रब में मौजूद शहद में एंटी-माइक्रोबियल और एंटी-ऑक्सीडेंट गुण होते हैं जिससे होठों को बाहरी तत्वों से प्रोटेक्शन मिलती है।
अगर आपको लिप स्क्रब से एलर्जी या खुजली होती है तो इसका इस्तेमाल तुरंत बंद कर दें, कुछ लोगों को इंग्रीडिएंट्स से एलर्जी होती है तो वो लोग डॉक्टर की सलाह पर ही इसका इस्तेमाल करें।
(main image source:sosvashi.com,plasticsurgery.org)
Read more on Skin Care in Hindi