ऑफिस के टेबल-कुर्सी से स्‍वास्‍थ्‍य को खतरा

ऑफिस में गलत ढ़ंग से रखी हुई कुर्सी-टेबल से ऑफिसकर्मियों को पीठ दर्द, सिरदर्द और डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
ऑफिस के टेबल-कुर्सी से स्‍वास्‍थ्‍य को खतरा


दफ्तर में काम करती महिलादफ्तर में गलत ढ़ंग से रखी हुई कुर्सियां और टेबल कंपनी के मुनाफे पर भारी चोट करते हैं। एक अध्‍ययन के मुताबिक ब्रिटेन में तकलीफदेह टेबल-कुर्सी की वजह से कर्मचारी अक्‍सर शरीर में दर्द होने की शिकायत करते हैं। वे बार-बार छुट्टी लेते है। इससे संस्‍थानों को सलाना सात अरब पौंड से ज्‍यादा का नुकसान उठाना पड़ता है।

 

आधे से अधिक ऑफिस कर्मी अपनी बीमारी का जिम्‍मेदार दफ्तर मानते हैं। तीन चौथाई के मुताबिक ऑफिस में गलत तरीके से रखी हुई कुर्सी-टेबल इसकी प्रमुख वजह है। दस में से सात लोगों ने कहा कि इसके कारण उन्‍हें पीठ दर्द, सिरदर्द और डिप्रेशन का सामना करना पड़ता है।

 

इसके कारण पांच में से एक व्‍यक्ति को साल में चौदह दिन सिकलीव लेनी पड़ती है। स्थिति गंभीर होने पर छुट्टी की संख्‍या 21 दिनों तक पहुंच जाती है।

 

सर्वे में शामिल दो तिहाई कर्मचारियों ने कहा कि कभी-कभी उनका दर्दनिवारक दवाओं पर निर्भर करना पड़ता है। 20 में से एक व्‍यक्ति का कहना था कि बार-बार बीमार पड़ने के कारण उसे नौकरी छोड़नी पड़ती है। करीब 50 फीसदी कर्मचारियों ने कहा कि अक्‍सर बीमार रहने की वजह से दफ्तर के काम के साथ उनकी निजी जिंदगी भी प्रभावित होती है।

 

इसके चलते वे शारीरिक सक्रियता का कोई काम न‍ही कर पाते। 14 फीसदी ने कहा कि दर्द के कारण उन्‍‍होंने खेलकूद संबंधी गतिविधियों कम कर दी हैं। वही 11 फीसदी ने बागवानी करने के अपने शौक सक किनारा करने की बात कही। 

 

 

Read More Articles on Health News In Hindi

Read Next

फैशन से सेहत को खतरा

Disclaimer