यूं तो हम सब जानते हैं कि मोटापे कई बीमारियों का जनक है। ज्यादातर लोगों किशोरावस्था में ही मोटापे का शिकार होने लगते हैं। क्या आप जानते हैं कि ऐसा क्यों होता है क्योंकि इस दौरान सेहत से जुड़ी कई ऐसी गलतियां हैं जो हमसे हो जाती है जिनमें से एक है नींद की कमी।
हाल में हुए एक शोध की मानें तो मोटापे का शिकार वे किशोर जो भरपूर नींद नहीं लेते हैं उन्हें मोटापे के साथ दिल के रोग, मधुमेह और स्ट्रोक का खतरा बहुत अधिक होता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ मिशिगन और बेलर यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं की मानें तो नींद ठीक तरह से न ले पाना ओवरवेट किशोरों के लिए कार्डियोवास्कुल और मेटाबॉलिक रोगों का खतरा होता है।
शोधकर्ताओं ने 11 से 17 साल के 37 किशोरों पर किए गए अपने अध्ययन में यह दावा किया है। शोध के दौरान सप्ताह भर किशोरों के 24 घंटे के रुटीन का परीक्षण किया है।
उन्होंने यह भी माना है कि नींद कम लेने पर रोगों का यह रिस्क सामान्य किशोरों की अपेक्षा मोटापे के शिकार किशोरों में अधिक होता है।
source पाक ट्रिब्यून
Read More Health News In Hindi