अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी मलेरिया का खतरा!

हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि ऊंचाई पर रहने वाले लोगों में भी मलेरिया होने का खतरा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में भी मलेरिया का खतरा!


ऊचें जगहों पर मलेरिया जैसी बीमारी का भी खतरा है। जैसे-जैसे विश्व का तापमान बढ़ रहा है ऊंचे इलाकों में मलेरिया के फैलने का खतरा भी अधिक हो गया है।

Malaria Risk in Heightsहाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है। शोधकर्ताओं ने अध्ययन में पाया कि गर्म तापमान वाले दिनों में अफ्रीका और दक्षिण अमरीका के ऊंचे इलाकों में रहने वाले लोगों में मच्छरों से होने वाली बीमारियों का खतरा बढ़ गया है।



शोधकर्ताओं की मानें तो यदि भविष्य में तापमान और बढ़ा तो इस बात की संभावना है कि कुछ इलाकों में मलेरिया के लाखों और मामले सामने आएंगे।



विज्ञान की पत्रिकाओं में छपे इस शोध पर काम करने वाले अमरीका के मिशिगन यूनिवर्सिटी के प्रो. पास्कल ने बताया, "मलेरिया के चपेट में आने वाले मरीजों की संख्या के तेजी से बढ़ने की आशंका है।"



प्रो. पास्कल कहते हैं, "अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में मलेरिया का खतरा कम पाया गया है। इसीलिए लोग मैदानी इलाकों की बजाय ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बसना पसंद करते रहे हैं।"



मगर वैज्ञानिकों का कहना है कि अब यह बीमारी उन इलाकों में प्रवेश कर रही है जिन्हें पहले मलेरिया मुक्त माना जाता था।



इस जानकारी को पुख्ता करने के लिए वैज्ञानिकों ने कोलंबिया और यूथोपिया की घनी आबादी वाले इलाकों का अध्ययन किया। वहां के साल 1990 से साल 2005 के बीच के तापमान और मलेरिया के आंकड़ों को खंगाला गया।



इसमें यह पाया गया कि पहाड़ में गरम दिनों में मलेरिया के ज्यादा मामले पाए गए जबकि ठंडे दिनों में कम। शोध करने वाली इस टीम का मानना है कि ऐसा इसलिए हुआ क्योंकि तापमान के बढ़ने से मलेरिया के मामले बढ़े।

 

source-bbc.com

 

Read More Health News in Hindi

Read Next

बढ़ती उम्र में एक पैग भी होता है खतरनाक!

Disclaimer