शोधकर्ताओं ने अपने एक शोध मे पाया कि 55 साल या इससे अधिक उम्र के लोगों के लिए अल्कोहॉल का एक पैग भी ड्राइविंग करते समय घातक साबित हो सकता है।
यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा के शोधकर्ताओं ने दो अलग-अलग उम्र वर्ग के लोगों पर शोध कर, उनको अल्कोहॉल किस स्तर तक प्रभावित करती है, का पता लगाया। शोधकर्ताओं ने 25 से 35 के बीच की उम्र वाले और 55 से 70 के बीच की उम्र सीमा वाले 36-36 लोगों को इस प्रयोग के लिए चुना।
उन्होंने इस प्रयोग के दौरान पाया कि अधिक मात्रा में शराब नहीं पीने पर भी वाहन चलाने की व्यक्तिगत क्षमता प्रभावित होती है।
अमेरिका की यूनिवर्सिटी ऑफ फ्लोरिडा में मनोरोग एवं मनोविज्ञान विभाग के प्रोफेसर सारा जो निक्सन इस संदर्भ में कहा, "पहले किए गए अध्ययनों में देखा गया था कि अल्कोहॉल युवा और किशोर उम्र के लोगों पर किस हद तक प्रभाव डालती है, लेकिन उम्रदराज लोगों पर अल्कोहॉल के प्रभाव के बारे में अब तक किसी ने अध्ययन नहीं किया था।"
शोधकर्ताओं ने अपने प्रयोग में ड्राइविंग करते वक्त उम्रदराज लोगों की सड़क पर वाहन की गति और दिशा पर नियंत्रण की क्षमता का अध्ययन किया।
पत्रिका साइकोफार्माकोलॉजी में छपे लेख के अनुसार, कम नशा और अल्कोहॉल की वैध मात्रा का सेवन भी उम्रदराज चालकों को प्रभावित कर सकता है।