सांसों से होगी स्तन कैंसर की जांच

स्तन कैंसर महिलाओं में होने वाली एक गंभीर समस्या है। सही समय पर इसकी पहचान ना हो पाने के कारण महिलाओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान रखते हुए वैज्ञानिकों ने नयी खोज की है जिसमें सांसों के जरिए स्तन कैंसर की पहचान की जाएगी।
  • SHARE
  • FOLLOW
सांसों से होगी स्तन कैंसर की जांच


breast cancerस्तन कैंसर महिलाओं में होने वाली एक गंभीर समस्या है। सही समय पर इसकी पहचान ना हो पाने के कारण महिलाओं को काफी तकलीफों का सामना करना पड़ता है। इसी बात को ध्यान रखते हुए वैज्ञानिकों ने नयी खोज की है जिसमें सांसों के जरिए स्तन कैंसर की पहचान की जाएगी।

न्यूयॉर्क मेडिकल सेंटर कॉलेज के शोधकर्ताओं ने 10 मिनट तक सांसों के टेस्ट के आधार पर ब्रेस्ट कैंसर की पहचान करने का दावा किया है।


उनका दावा है कि इस परीक्षण की मदद से ब्रेस्ट कैंसर के परीक्षण के लिए मेमोग्राम या ब्रेस्ट एक्स रे की आवश्यकता कम हो सकती है।

इस परीक्षण के लिए उन्होंने एक नली तैयार की है जिसमें सांस लेकर दस मिनट से कम समय में ब्रेस्ट कैंसर की पहचान की जा सकती है। इसे तैयार करने वाली अमेरिकी कंपनी जल्द ही इस उपकरण को यूरोपीय बाजार में उतारेगा।


इसमें महिलाओं को दो मिनट तक नली में सांस लेना होगा और सांस का परीक्षण मशीन में मौजूद अलग-अलग केमिकल के आधार पर होगा। इस शोध का दावा है कि यह मेमोग्राम जितना ही भरोसेमंद परीक्षण है।

 

Read More Health News In Hindi

 

Source डेली मेल

Read Next

खाने में कम करें चीनी की मात्रा

Disclaimer