
Oats Face Pack For Open Pores in Hindi: ओट्स सेहत के साथ ही त्वचा के लिए भी काफी फायदेमंद होता है। आप ओट्स को अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। साथ ही, ओट्स से बने फेस पैक का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। आपको बता दें कि ओट्स त्वचा को अच्छी तरह से साफ कर देता है। दरअसल, ओट्स में एंटीऑक्सीडेंट्स की मात्रा काफी अधिक होती है, जो त्वचा को फ्री रेडिकल्स से बचाते हैं। ओट्स त्वचा पर निखार लाने का काम करता है। साथ ही, त्वचा के दाग-धब्बों और ब्लैकहेड्स को भी मिटाने में मदद करता है। इसके अलावा, अगर आपके चेहरे पर ओपन पोर्स हो गए हैं, तो भी आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स त्वचा से ब्लैकहेड्स को निकालता है और ओपन पोर्स को कम करने में मदद करता है। इतना ही नहीं, त्वचा के पीएच लेवल को बैलेंस रखने के लिए भी आप ओट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए, जानते हैं ओपन पोर्स के लिए ओट्स फेस पैक-
ओपन पोर्स के लिए ओट्स फेस पैक- Oats Face Pack For Open Pores
1. ओट्स और नींबू का रस- Oats and Lemon Juice Face Pack
ओपन पोर्स को कम करने के लिए आप ओट्स में नींबू का रस मिलाकर अपने चेहरे पर लगा सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच ओट्स लें। इन्हें बारीक पीस लें और इसमें नींबू का रस मिलाएं। अब इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर लगाएं। चेहरे की हल्के हाथों से मालिश करें। 5-10 मिनट बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें। नींबू चेहरे के दाग-धब्बों को मिटाने का काम करता है। इससे त्वचा पर निखार आता है और चेहरे की चमक बढ़ती है। अगर आप सप्ताह में 2-3 बार ओट्स के साथ नींबू के रस का इस्तेमाल करेंगे, ओपन पोर्स को बंद करने में मदद मिल सकती है।
2. ओट्स और शहद- Oats and Honey Face Pack
ओपन पोर्स बंद करने के लिए आप ओट्स में शहद मिलाकर भी चेहरे पर अप्लाई कर सकते हैं। 2 चम्मच ओट्स पाउडर में एक चम्मच शहद मिलाएं। इसे अपने चेहरे पर लगाएं और धीरे-धीरे स्क्रब करें। 2-3 मिनट तक स्क्रब करने के बाद आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं। शहद चेहरे की त्वचा को मॉइश्चराइज करता है। चेहरे की त्वचा को मुलायम और कोमल बनाता है। ओट्स और शहद को एक साथ मिलाकर लगाने से पोर्स को कम करने में मदद मिलती है। ब्लैकहेड्स और दाग-धब्बों से भी धीरे-धीरे छुटकारा मिलता है।
3. ओट्स और गुलाब जल- Oats and Rose Water Face Pack
आप ओट्स में गुलाब जल मिक्स करके भी अपने चेहरे के ओपन पोर्स को कम कर सकते हैं। इसके लिए आप 2 चम्मच ओट्स लें। इसमें 3-4 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। अब ओट्स और गुलाब जल के मिश्रण से अपने चेहरे को धीरे-धीरे स्क्रब करें। 2-3 मिनट बाद आप अपने चेहरे को पानी से साफ कर सकते हैं। इससे आपके चेहरे का निखार बढ़ेगा। साथ ही, चेहरे के दाग-धब्बे भी धीरे-धीरे मिटने लगेंगे। अच्छे रिजल्ट के लिए आप ओट्स और गुलाब जल से बने फेस पैक को सप्ताह में 2 बार लगा सकते हैं।
4. ओट्स और कॉफी पाउडर- Oats and Coffee Powder Face Pack
आप ओट्स में कॉफी पाउडर मिलाकर भी अपने चेहरे के ओपन पोर्स को बंद कर सकते हैं। आप 2 चम्मच ओट्स में एक चम्मच कॉफी पाउडर और थोड़ा-सा पानी मिक्स करें। अब इससे अपने चेहरे को धीरे-धीरे स्क्रब करें। ओट्स और कॉफी पाउडर चेहरे के ब्लैकहेड्स को रिमूव करने में मदद कर सकते हैं। साथ ही, त्वचा की टोन को सुधारने में भी सहायक होते हैं। इसलिए आप चाहें तो अपने चेहरे की खूबसूरती को बढ़ाने के लिए ओट्स और कॉफी पाउडर को एक साथ मिक्स करके लगा सकते हैं।