डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं चुकंदर का फेस पैक, दूर होंगे दाग-धब्बे

Beetroot Face Pack For Dark Spots: चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स को हटाने के लिए चुकंदर से बने फेस पैक का इस्तेमाल फायदेमंद होता है, जानें तरीका।

Prins Bahadur Singh
Written by: Prins Bahadur SinghUpdated at: Apr 11, 2023 00:23 IST
डार्क स्पॉट्स हटाने के लिए चेहरे पर लगाएं चुकंदर का फेस पैक, दूर होंगे दाग-धब्बे

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

Beetroot Face Pack For Dark Spots: चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे आपकी खूबसूरती कम करने का काम करते हैं। धाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए लोग तमाम तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन मार्केट में मौजूद सभी स्किन केयर प्रोडक्ट्स जरूर नहीं कि आपकी स्कन के लिए फायदेमंद हों। इन प्रोडक्ट्स को बनाने में कई तरह के केमिकल का इस्तेमाल किया जाता है, जो आगे चलकर आपकी स्किन के लिए नुकसानदायक हो सकते हैं। चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों से छुटकारा पाने के लिए हर्बल और नेचुरल चीजों का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स या दाग-धब्बों को हटाने के लिए चुकंदर से बने फेस पैक का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। आइए विस्तार से जानते हैं इसके फायदे और लगाने का सही तरीका।

डार्क स्पॉट्स के लिए चुकंदर का फेस पैक- Beetroot Face Pack For Dark Spots in Hindi

चुकंदर में मौजूद गुण और पोषक तत्व स्किन को बेहतर बनाने में बहुत फायदेमंद होते हैं। चुकंदर में विटामिन सी, विटामिन बी, प्रोटीन, कैल्शियम, फास्फोरस, फाइबर और एंटी-ऑक्सीडेंट पर्याप्त मात्रा में पाए जाते हैं। नियमित रूप से चुकंदर का सेवन करने से आपकी स्किन का ग्लो बढ़ता है और स्किन से जुड़ी कई समस्याओं में फायदा मिलता है। स्किन पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और दाग-धब्बों को हटाने के लिए भी इसका इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। पिंपल्स, एक्ने, दाग-धब्बे और डार्क सर्कल जैसी परेशानियों से छुटकारा पाने और स्किन को बेहतर बनाने के लिए चुकंदर से बने फेस पैक या फेस मास्क का इस्तेमाल बहुत फायदेमंद होता है। 

 Beetroot Face Pack For Dark Spots

इसे भी पढ़ें: स्किन को बेहतर बनाने के लिए चेहरे पर लगाएं चुकंदर से बना स्किन टोनर

कैसे बनाएं चुकंदर का फेस मास्क?- How To Make Beetroot Face Mask?

चुकंदर का फेस पैक आप आसानी से घर पर बना सकते हैं। इसका इस्तेमाल न सिर्फ स्किन पर मौजूद दाग-धब्बे और झाइयों को दूर करने में फायदेमंद होता है, बल्कि इसमें मौजूद गुण स्किन को पोषण देने का भी काम करते हैं। चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बों को दूर करने के लिए चुकंदर का फेस पैक आप इस तरह से बना सकते हैं-

  • सबसे पहले चुकंदर को अच्छी तरह से साफ कर इसका जूस निकाल लें।
  • इस जूस में 2 चम्मच कॉफी पाउडर डाल लें।
  • इस मिश्रण में 1 चम्मच बेसन मिलाएं और अच्छी तरह से मिक्स कर लें।
  • अगर आप चाहें तो इसमें गुलाबजल भी मिला सकते हैं।

इस मिश्रण को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद चेहरे पर अच्छी तरह से लगाएं। चेहरे पर इसे लगाने के बाद लगभग 20 से 30 मिनट तक लगा रहने दें। जब यह फेस पैक अच्छी तरह से सूख जाए तो चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें और इसका इस्तेमाल करने के बाद कुछ देर तक किसी भी तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल न करें।

चुकंदर से बने फेस पैक का इस्तेमाल करने से न सिर्फ आपके चेहरे पर मौजूद दाग-धब्बे या डार्क स्पॉट्स दूर होते हैं, बल्कि इसका इस्तेमाल स्किन से जुड़ी कई परेशानियों को दूर करने में फायदेमंद होता है। इसका इस्तेमाल करने से आपको एक्ने और पिंपल्स आदि से छुटकारा पाने में बहुत फायदा मिलता है।

(Image Courtesy: Freepik.com)

Disclaimer