अमूमन ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए महंगी दवा आती है, लेकिन एक नये अध्ययन में यह कहा गया है कि जिन महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर की आशंका होगी उनका इलाज सस्ती दवा से किया जा सकेगा। लांसेट में छपे इस अध्ययन में 4,000 महिलाएं शामिल हुईं। इस अध्ययन में पाया गया कि एनस्ट्रोजोल नाम की दवा ब्रेस्ट कैंसर की मौजूदा दवाओं से ज्यादा कारगर, सस्ती और कम साइड इफेक्ट वाली है। एनस्ट्रोजोल ब्रेस्ट कैंसर को बढ़ावा देने वाले एस्ट्रोजन हार्मोन को बनने से रोकती है।
कुछ देशों में ब्रेस्ट कैंसर से बचाने के लिए पहले से ही टेमोक्सिफेन और रेलोक्सिफेन दवाओं का इस्तेमाल हो रहा है। एनस्ट्रोजोल जैसी दवाएं एस्ट्रोजन हार्मोन को बनने से ही रोक देती हैं, इन दवाओं का प्रयोग पहले से ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के लिए किया जा रहा है।
लंदन की क्वीन मैरी यूनिवर्सिटी के अध्ययन में उन महिलाओं को शामिल किया गया है जिनमें उनकी पारिवारिक पृष्ठभूमि के आधार पर स्तन कैंसर होने का खतरा ज्यादा पाया गया। 5 सालों तक इनकी निगरानी की गई। इसमें यह बात सामने आई कि स्तन कैंसर की आशंका वाली जिन 2000 महिलाओं को कोई इलाज नहीं मुहैया करवाया गया उनमें से 85 में स्तन कैंसर पाया गया।
मगर इसी संख्या में महिलाओं को एनस्ट्रोजोल दवा दी गई तो 40 महिलाओं को कैंसर का पता चला और इस दवा का कोई साइड इफेक्ट नहीं दिखा।
इसके अध्ययनकर्ता प्रो. जैक कुजीक ने बीबीसी को बताया, "ये एक रोमांचक पल है, स्तन कैंसर महिलाओं में सबसे आम कैंसर है और इससे छुटकारा पाने का अब हमारे पास कारगर तरीका उपलब्ध है। "यह दवा टेमोक्सिफेन जैसी दवाओं से अधिक कारगर है और सबसे ज़रूरी बात ये कि इसका साइड इफेक्ट अपेक्षाकृत कम है।"
Source - bbc.com
Read More Health News in Hindi