देश में डराने लगे कोरोना के बढ़ते मामले, 2 दिन में 40 फीसदी उछाल, मामले 7 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं, बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7 हजार से ज्यादा मामले सामने आए हैं और एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़े हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
देश में डराने लगे कोरोना के बढ़ते मामले, 2 दिन में 40 फीसदी उछाल, मामले 7 हजार के पार

देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर से डराने लगे हैं। बीते 2 दिनों से सामने आ रहे मामले बेहद गंभीर हैं और चौथी लहर का संकेत माने जा रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में देश में कोरोना के 7,240 नए मामले सामने आए हैं। देश में लगातार 2 दिनों से कोरोना के मामले बहुत तेजी से बढ़ रहे हैं। आंकड़ों के मुताबिक बीते 2 दिनों में कोरोना के मामलों में 40 फीसदी बढ़ोत्तरी देखी गयी है। इसके अलावा बीते 24 घंटे में कोरोना के 8 नए मामले भी दर्ज किये गए हैं। देश में कोरोना संक्रमण का रिकवरी रेट भी घटकर 98.71 प्रतिशत हो गया है जिसे बेहद चिंताजनक माना जा रहा है। देश में अब तक कुल 5,24,723 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण के चलते हो चुकी है। जून महीने में कोरोना के नए मामलों में बढ़त की शुरुआत हुई है। 1 से लेकर 7 जून तक देश मे रोजाना 4 हजार के आसपास मामले सामने आ रहे थे लेकिन 8 जून को अचानक कोरोना के मामले 5 हजार के पार हो गये। देश में कोरोना संक्रमण की स्थिति चिंताजनक हो रही है।

कोरोना के एक्टिव मामले और मौजूदा स्थिति (Coronavirus Active Cases in India)

देश में कोरोना के एक्टिव मामले भी तेजी से बढ़े हैं। कोरोना संक्रमण की रिकवरी दर घटने के बाद रोजाना एक्टिव मामले बढ़ रहे हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 32,498 हो गए हैं। इससे पहले सप्ताह तक देश में कोरोना के एक्टिव मामले कुल संक्रमण का 0.04 फीसदी थे जो अब बढ़कर 0.08 फीसदी हो गए हैं। बीते 24 घंटे में देश में कुल 3,591 लोग कोरोना संक्रमण से ठीक हुए हैं। ये आंकडा 24 घंटे में सामने आए आंकड़ों का लगभग आधा है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक देश में कोरोना की वीकली पॉजिटिविटी दर 1.31 प्रतिशत है और डेली पॉजिटिविटी दर 2.13 प्रतिशत है। आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में कुल 3,40,615 सैंपल की कोरोना जांच की गयी है। 

Covid Cases in India Today

इसे भी पढ़ें : देश में अब तक लग चुके 194.12 करोड़ कोविड के टीके, 12-14 साल के 3.44 करोड़ बच्चों को लगी पहली डोज

केरल-महाराष्ट्र में कोरोना के मामले (Coronavirus Cases in Kerala and Maharashtra)

आंकड़ों के मुताबिक बीते कुछ दिनों से केरल और महाराष्ट्र राज्य में कोरोना वायरस के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। इन राज्यों में कोरोना वायरस के नए मामले 2 हजार से पार हैं। बीते 24 घंटे में सरकार द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में कोरोना के 2,710 नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में करीब 4 महीने बाद कोरोना के मामले 2 हजार के पार पहुंचे हैं। राहत की खबर यह है कि इस दौरान महाराष्ट्र में किसी भी मरीज की मौत दर्ज नहीं हुई है। इसके अलावा केरल राज्य में बीते 24 घंटे के भीतर कोरोना के 2,271 नए मामले दर्ज किये गए हैं और इस दौरान 6 संक्रमित लोगों की मौत हुई है। 

गौरतलब हो कि राजधानी दिल्ली में भी बीते दिनों कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे थे लेकिन कुछ समय बाद ये मामले कंट्रोल में आ गये हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में कोरोना के 564 नए मामले सामने आए हैं। ताहत की बात यह है कि दिल्ली में बीते 24 घंटे में एक भी मौत कोरोना संक्रमण के चलते नहीं हुई है। देश में कोरोनावायरस संक्रमण के खिलाफ टीकाकरण अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सरकारी आंकड़ों के मुताबिक देश में अब तक कुल 194.59 करोड़  से ज्यादा वैक्सीन की खुराक दी जा चुकी है। 

(All Image Source - Freepik.com)

Read Next

देश में 41 फीसदी बढ़े कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में दर्ज हुए 5 हजार से ज्यादा नए केस

Disclaimer