Neeraj Chopra Groin Injury in Hindi: एथलीट नीरज चोपड़ा ने पैरिस ओलंपिक 2024 में जैवलिन थ्रो में सिल्वर मेडल जीता है। नीरज चोपड़ा के ग्रोइन में इंजरी होने के चलते वे देरी से भारत लौटेंगे। ग्रोइन में इंजरी होने के चलते नीरज को सर्जरी की जरूरत पड़ सकता है। अब ओलंपिक खत्म होते ही नीरज जर्मनी के लिए रवाना हो गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि वे सर्जरी या इलाज के लिए जर्मनी जा रहे हैं। मीडिया से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि वे उन्हें सर्जरी की जरूरत पड़ सकती है, जिसके लिए वे चिकित्सक के पास जाएंगे।
चोट के बाद भी नहीं हारे हौंसला
नीरज ने कहा कि मैं अपने शरीर की मौजूदा स्थिति के बावजूद खुद को आगे बढ़ा रहा हूं और टीम से बात करके आगे का निर्णय लूंगा। नीरज ने ग्रोइन में इंजरी आने के चलते ओलंपिक से पहले होने वाली पेरिस डायमंड लीग से भी अपना नाम वापस ले लिया था। कयास लगाए जा रहे हैं कि नीरज अपना इलाज कराने के करीब 1.5 महीनें बाद भारत लौटेंगे।
ग्रोइन में कैसे होती है इंजरी?
ग्रोइन यानि पेट के निचला हिस्से यानी पेडू और जांघों के बीच के हिस्से को ग्रोइन कहा जाता है। ग्रोइन में इंजरी होने के पीछे बहुत से कारण जिम्मेदार हो सकते हैं। ग्रोइन में चोट या खिंचाव आमतौर पर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज के कारण आती है। कुछ मामलों में फुटबॉल, हॉकी और भाला फेंक प्रतियोगिताएं खेलते हुए ग्रोइन में चोट लग सकती है। कई बार कोई भारी सामान उठाने से भी ग्रोइन एरिया में इंजरी हो सकती है। कुछ लोगों में जांघों के भीतर की मांसपेशियों में स्ट्रेच आने से भी ग्रोइन में इंजरी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - अंदरूनी चोट के कारण हो सकता है असहनीय दर्द, इन 3 घरेलू उपायों से मिलेगी राहत
ग्रोइन इंजरी से रिकवर होने के लिए क्या करें?
- ग्रोइन इंजरी होने पर आपको अल्ट्रासाउंड, एमआरआई और एक्स-रे आदि कराना चाहिए। इससे इंजरी डायग्नोस हो जाती है।
- ग्रोइन इंजरी से रिकवर होने के लिए आपको आराम करना चाहिए।
- ऐसे में आपको भारी सामान उठाने से परहेज करना चाहिए।
- इसके लिए कंप्रेशन का इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे सूजन में आराम मिलता है।