बहुत से लोग सुबह अलार्म की आवाज से जाग तो जाते हैं, लेकिन दिमाग और शरीर में वही एनर्जी नहीं आती जो दिन की शुरुआत के लिए जरूरी होती है। आंखें बोझिल लगती हैं, मन दोबारा सोने का करता है और नींद पूरी न होने जैसी थकान बनी रहती है। अगर आपके साथ भी ऐसा रोज ऐसा हो रहा है, तो यह शरीर की ओर से संकेत हो सकता है कि आपकी नींद पूरी नहीं हो रही या आपकी रूटीन में कुछ बदलाव करने की जरूरत है। अलार्म केवल नींद से आपको जगाता है, लेकिन अंदरूनी थकान या नींद का जो असर होता है, उसे दूर नहीं कर पाता। ऐसे में कुछ नेचुरल और आसान उपाय हैं जो न सिर्फ सुबह उठने की प्रक्रिया को आसान बना सकते हैं, बल्कि आपको पूरे दिन तरोताजा और एक्टिव रखने में मदद करेंगे। इनमें शामिल हैं- सोने से पहले कुछ खास खान-पान का ध्यान रखना, आंखों और शरीर को रिलैक्स करने वाली तकनीकों को अपनाना और एक सही स्लीप रूटीन का पालन करना। इस लेख में हम जानेंगे कुछ ऐसे असरदार उपाय जो आपकी सुबह को बेहतर बनाएंगे और वो भी बिना अलार्म के। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. पामिंग एक्सरसाइज- Eye Palming
सुबह उठने के तुरंत बाद आंखों पर हाथों की गर्माहट देना बेहद फायदेमंद होता है। इसके लिए हाथों को रगड़कर गर्म करें और हल्के से बंद आंखों पर रखें। यह उपाय आंखों की थकान को कम करता है और ब्रेन को शांत करता है। इससे आप धीरे-धीरे जागते हैं और पूरी तरह से अलर्ट महसूस करते हैं।
इसे भी पढ़ें- क्या ऑफिस में आपको भी आती है अक्सर नींद? एक्सपर्ट से जानें इसके कारण और मैनेज करने के तरीके
टॉप स्टोरीज़
2. रात में खाएं मैग्नीशियम युक्त भोजन- Eat Magnesium Rich Dinner
रात के खाने में मैग्नीशियम से भरपूर चीजें जैसे पालक, कद्दू के बीज, बादाम या डार्क चॉकलेट शामिल करें। मैग्नीशियम का सेवन करने से नींद अच्छी आती है और मसल्स को रिलैक्स करने में मदद मिलती है। गहरी नींद से सुबह शरीर खुद-ब-खुद तरोताजा होकर जागता है। अलार्म की जरूरत कम हो जाती है और दिमाग में सुस्ती नहीं रहती।
3. सोने से पहले करें बेड योग- Bed Yoga Before Sleep
सोने से पहले 5 से 10 मिनट का बेड योग, जैसे शवासन, बालासन या हल्के स्ट्रेचिंग वाले योगासन आपके शरीर और मन को रिलैक्स करते हैं। इससे रात की नींद बेहतर होती है और सुबह उठना आसान हो जाता है। बेड योग से नींद की गुणवत्ता सुधरती है और सुबह की थकान से छुटकारा मिलता है।
4. मेलाटोनिन रिदम को संतुलित करें- Balance Your Melatonin Rhythm
शरीर की स्लीप क्लॉक मेलाटोनिन हार्मोन द्वारा कंट्रोल की जाती है। अगर रात को तेज रोशनी, मोबाइल या टीवी स्क्रीन से मेलाटोनिन की प्राकृतिक प्रक्रिया में रुकावट आती है, तो सुबह उठना मुश्किल हो जाता है। रात को 9 बजे के बाद स्क्रीन टाइम सीमित करें ताकि मेलाटोनिन का लेवल सामान्य रहे।
5. आयरन और विटामिन बी12 की जांच करवाएं- Get Iron and Vitamin B12 Levels Checked
सुबह उठते ही सुस्ती और नींद का लगातार अनुभव हो रहा है, तो डॉक्टर्स आयरन और विटामिन-बी12 की कमी को एक कारण मानते हैं। अगर रोज थकान महसूस हो रही हो, तो ब्लड टेस्ट करवाकर इन दोनों पोषक तत्वों की जांच जरूर करें। इनकी कमी से ब्रेन फॉग, चक्कर और अनिद्रा महसूस होना आम बात है। जरूरत पड़ने पर डॉक्टर की सलाह से सप्लीमेंट्स लें।
6. गुनगुना पानी पीकर करें दिन की शुरुआत- Start Morning with Warm Water
सुबह उठते ही खाली पेट एक गिलास गुनगुना पानी पीना, शरीर के मेटाबॉलिज्म को एक्टिव करता है और आलस्य को कम करता है। यह उपाय शरीर को डिटॉक्स करने में भी मदद करता है और दिमाग को फ्रेश महसूस कराता है।
7. सूरज की रोशनी लें- Get Morning Sunlight
सुबह की धूप शरीर में विटामिन-डी के साथ-साथ सेरोटोनिन हार्मोन को बढ़ाती है। ये हार्मोन मूड बेहतर करता है और ब्रेन को अलर्ट बनाता है। कोशिश करें कि सुबह 8 बजे से पहले 10-15 मिनट धूप में बैठें।
सुबह की नींद और सुस्ती से निपटने के लिए जरूरी नहीं कि आप हमेशा अलार्म या कैफीन का सहारा लें। कुछ आसान, नेचुरल और हेल्दी आदतें अपनाकर आप अपनी सुबह को एनर्जेटिक बना सकते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
FAQ
सुबह जल्दी नींद नहीं खुलने पर क्या करना चाहिए?
सोने का समय तय करें, रात को मोबाइल से दूरी बनाएं और सोने से पहले हल्का भोजन लें। सुबह उठते ही गुनगुना पानी पिएं और हल्की स्ट्रेचिंग या योग करें जिससे शरीर एक्टिव हो सके।अलार्म बजने पर भी मैं जल्दी क्यों नहीं जाग सकता?
अलार्म केवल एक बाहरी संकेत देता है, लेकिन अगर नींद पूरी नहीं हुई है या नींद की गुणवत्ता खराब है, तो शरीर अलर्ट नहीं होता। देर रात स्क्रीन टाइम और थकान इसका मुख्य कारण हो सकते हैं।मुझे जल्दी उठने में परेशानी क्यों हो रही है?
शरीर की बॉडी क्लॉक गड़बड़ होने, पोषण की कमी (जैसे बी12 या आयरन) या स्ट्रेस और खराब लाइफस्टाइल के कारण जल्दी उठना मुश्किल होता है। इसलिए हेल्दी रूटीन अपनाना जरूरी है।