शरीर के किसी भी अंग में दर्द के कई कारण हो सकते हैं, जैसे- चोट, मोच, बॉडी की गलत पोजीशन, तनाव, सिरदर्द, खिंचाव, ज्यादा मेहनत या गलत फूड्स का सेवन आदि। शरीर के ज्यादातर अंगों में होने वाले दर्द के लिए लोग तरह-तरह के दर्दनिवारक बाम, स्प्रे, क्रीम, तेल आदि का प्रयोग करते हैं। इनमें से कुछ का प्रयोग शरीर के लिए नुकसानदायक होता है क्योंकि उनमें हानिकारक केमिकल्स का प्रयोग होता है। प्रकृति में कुछ हर्ब्स, पेड़-पौधे ऐसे हैं, जिनमें प्राकृतिक रूप से दर्द निवारक गुण होते हैं। ऐसा ही एक तेल है कैनाबिडियोल cannabidiol (CBD) ऑयल, जिसे लोग सीबीडी ऑयल (CBD Oil) भी कहते हैं। ये दरअसल गांजे की पत्तियों से बनाया गया तेल होता है। CBD Oil अपने स्वास्थ्य गुणों के कारण पिछले कुछ समय में दुनियाभर में बहुत तेजी से पॉपुलर हुआ है। हालांकि अभी Food and Drug Administration (FDA) के द्वारा सीबीडी ऑयल को दर्द निवारक के रूप में स्वीकृति नहीं मिली है, लेकिन लोगों ने इसे दर्द में बहुत फायदेमंद पाया है।
दर्द मिटाने में कैसे कारगर है CBD Oil?
हमारे शरीर में Cannabinoids नाम का एक तत्व होता है, जो हमारी भूख, दर्द के एहसास, स्मरण शक्ति और कई महत्वपूर्ण फंक्शन्स को कंट्रोल करता है। CBD Oil में भी Cannabinoids ही सबसे एक्टिव इंग्रीडिएंट होता है। इसलिए दर्द होने पर सीबीडी ऑयल का प्रयोग करने पर Cannabinoids न्यूरोरिसेप्टर्स के साथ मिलकर दर्द महसूस करने वाले सिगनल्स को मस्तिष्क तक पहुंचने से रोक देते हैं, जिससे दर्द से तुरंत आराम मिल जाता है। इस तेल में एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं, जिसके कारण ये अंदरूनी सूजन के कारण होने वाली समस्याओं को भी ठीक करता है और क्रॉनिक बीमारियों और उनके दर्द से बचाता है।
इसे भी पढ़ें: गांजा का तेल होता है सेहत के लिए बहुत फायदेमंद, जानें इसके इस्तेमाल के 5 बड़े फायदे
किन अंगों के दर्द में है फायदेमंद?
सीबीडी ऑयल (CBD Oil) का प्रयोग जोड़ों के दर्द, अर्थराइटिस और दूसरी क्रॉनिक कंडीशन्स में किया जाता है। अर्थराइटिस और गठिया ऐसी समस्याएं हैं, जो लंबे समय तक परेशान करती हैं। इसके दर्द के कारण लोगों को रोजमर्रा के कामों में भी परेशानी आती है। चूंकि CBD Oil में दर्द मिटाने के साथ-साथ एंटी-इंफ्लेमेट्री गुण भी होते हैं, इसलिए ये गठिया, अर्थराइटिस और जोड़ों के दर्द से परेशान लोगों के लिए बहुत फायदेमंद तेल है। इसके अलावा सिर दर्द में भी इस तेल का प्रयोग किया जा सकता है।
मांसपेशियों के दर्द में है फायदेमंद
सीबीडी ऑयल (CBD Oil) को मांसपेशियों के दर्द में भी इस्तेमाल किया जा सकता है। कई बार स्पोर्ट्स पर्सन, खिलाड़ी और एथलीट्स को इस तरह के दर्द का सामना करना पड़ता है, जो मांसपेशियों के खिंचाव के कारण होता है। खासकर वर्कआउट करने वालों के लिए ये तेल इसलिए फायदेमंद है क्योंकि ये बॉडी की हील करने की क्षमता को बढ़ाता है। इसके प्रयोग से नींद अच्छी आती है इसलिए तनाव और सिरदर्द में भी बहुत जल्दी आराम मिलता है।
इसे भी पढ़ें: अर्थराइटिस के मरीजों को जरूर खाने चाहिए ये 5 फल, दर्द और सूजन होगा दूर और जोड़ रहेंगे स्वस्थ
किस तरह करना चाहिए CBD Oil का प्रयोग
आमतौर पर सीबीडी ऑयल (CBD Oil) लिक्विड फॉर्म में बॉटल में आसानी से उपलब्ध होता है, जिसे आप दर्द वाली जगह पर आसानी से मलकर मसाज कर सकते हैं। इससे आपको आराम मिलता है। इसके अलावा चूंकि सीबीडी ऑयल कुछ बीमारियों में भी फायदेमंद होता है, इसलिए मार्केट में कैप्सूल के रूप में भी ये मिल जाता है। वहीं मार्केट में मौजूद कुछ दर्दनिवारक क्रीम्स और बाम में सीबीडी ऑयल का प्रयोग किया जाता है, आप उनका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
Read More Articles on Home Remedies in Hindi