Natural Ingredients For Skin Tightening: लंबे समय तक जवां दिखने के लिए त्वचा में कसाव जरूरी है। लगातार ब्यूटी ट्रीटमेंट लेते रहने से त्वचा ढीली होने लगती है। वहीं केमिकल प्रोडक्टस के ज्यादा इस्तेमाल से भी त्वचा में कसाव कम होने लगता है। ऐसे में कई लोग मार्केट में मिलने वाले ब्यूटी प्रोडक्ट इस्तेमाल करना शुरू कर देते हैं। जो शुरुआत में तो असर करते हैं, लेकिन धीरे-धीरे त्वचा की समस्याओं का कारण भी बनने लगते हैं। त्वचा में कसाव लाने के लिए नेचुरल इंग्रेडिएंट्स जैसे कि एलोवेरा, नारियल तेल का इस्तेमाल करना फायदेमंद हो सकता है। आइये इस लेख के माध्यम से जानें इन नेचुरल इंग्रेडिएंट्स के बारे में।
त्वचा में कसाव लाने वाले नेचुरल इंग्रेडिएंट्स- Natural Ingredients For Skin Tightening
नारियल तेल से मसाज
नारियल के तेल में एंटीऑक्सीडेंट्स होते हैं, जो त्वचा को नुकसान करने वाले फ्री रेडिकल्स से लड़ते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा में कसाव बना रहता है, साथ ही त्वचा के कोलेजन प्रोडक्शन में मदद भी मिलती है। यह झुर्रियों और डार्क स्पॉट्स को कम करने में मदद कर सकता हैं।
त्वचा पर नेचुरल और वर्जिन कोकोनट ऑयल का इस्तेमाल करना ज्यादा फायदेमंद होता है। इसके लिए आप नारियल तेल से चेहरे पर गर्दन की मसाज कर सकते हैं। इससे डार्क स्पॉट्स और ढीली त्वचा से राहत मिलेगी, साथ ही चेहरे पर प्राकृतिक निखार भी बना रहेगा।
कॉफी
कॉफी में एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो त्वचा की समस्याओं से राहत देने में मदद कर सकते हैं। इसमें मौजूद बारीक कण त्वचा की गहराई से सफाई करने और त्वचा पर कसाव लाने में मदद करते हैं।
कॉफी को आप फेस स्क्रब या फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसे सप्ताह में 2 बार इस्तेमाल करने से त्वचा पर ग्लो बना रहेगा और स्किन भी टाइट होगी।
इसे भी पढ़े- ढीली और लटकती त्वचा में कसाव लाने के लिए अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय
एलोवेरा जेल
एलोवेरा जेल को लंबे समय से त्वचा की समस्याएं दूर करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट्स, एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण त्वचा में इंफेक्शन का खतरा कम करने में मदद कर सकते हैं।
त्वचा पर कसाव लाने के लिए एलोवेरा जेल से मसाज की जा सकती है। इसके अलावा इसे फेस मास्क के रूप में भी इस्तेमाल किया जा सकता है।
दही
दही त्वचा पर नेचुरल फाउंडेशन की तरह काम करता है। चेहरे पर दही से मसाज करने से डार्क स्पॉट्स और डल स्किन की समस्या कम हो सकती है। इसमें लैक्टिक एसिड मौजूद होता है, जो त्वचा में कसावट बनाए रखने में मदद कर सकता है। इसमें मौजूद प्रोबायोटिक्स त्वचा को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़े- Skin Tightening Tips: चेहरे पर कसाव लाने के 8 घरेलू उपचार, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
अंडा
अंडे में मौजूद चिपचिपा पदार्थ त्वचा में कसाव लाने में मदद कर सकता है। इसे आप फेस मास्क के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं। इसमें मौजूद आवश्यक विटामिन्स और मिनरल्स त्वचा में कसाव बनाए रखने में असरदार माने जाते हैं।
इस तरह आप नेचुरल इंग्रेडिएंट्स की मदद से त्वचा में कसाव बनाए रख सकते हैं। अगर आप इनमें से कोई भी चीज पहली बार इस्तेमाल कर रहे हैं, तो इस्तेमाल से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।