Doctor Verified

हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए थाली में शामिल करें प्रोटीन समेत ये 3 पोषक तत्व, जानें इनकी सही मात्रा

पिछले कुछ सालों में भारत हार्ट संबंधी बीमारियों के मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है। इस स्थिति में हमें अपनी डाइट में ऐसी चीजों को शामिल करना, जो दिल के लिए स्वास्थ्यवर्धक हों।  
  • SHARE
  • FOLLOW
हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए थाली में शामिल करें प्रोटीन समेत ये 3 पोषक तत्व, जानें इनकी सही मात्रा


कोरोना महामारी के बाद भारत में हार्ट अटैक के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य विशेषज्ञों का कहना है कि पिछले 3 सालों में भारत के युवाओं में हार्ट की बीमारियों का खतरा 40 प्रतिशत से ज्यादा बढ़ गया है। हार्ट अटैक और हार्ट संबंधी बीमारियों के मामले इसलिए भी बढ़ रहे हैं, क्योंकि लोगों में इसके प्रति जागरूकता नहीं है। अब तक जो भी स्टडी सामने आई है उसके अनुसार, हार्ट अटैक के मामले खानपान और जीवनशैली के कारण बढ़ रहे हैं। हार्ट अटैक और हार्ट संबंधी बीमारियों से बचाव के लिए रोजमर्रा के खानपान को संतुलित करना जरूरी है। जब बात खानपान की आती है, तो हम भारतीयों के दिमाग में पहला ख्याल थाली का ही आता है। हार्ट को हेल्दी रखने के लिए हमारी थाली में कौन से पोषक तत्व और कितनी मात्रा में होने चाहिए, आज इस लेख में हम इसी विषय पर चर्चा करने वाले हैं। इस विषय पर ज्यादा जानकारी के लिए हमने गुरुग्राम स्थित मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल कार्डियोलॉजिस्ट डॉ. संजीव चौधरी से बात की।

हार्ट हेल्थ को बेहतर रखने के लिए थाली में शामिल करें ये चीजें

मैरिंगो एशिया हॉस्पिटल के डॉ. संजीव चौधरी का कहना है कि हार्ट हेल्थ या पूरे शरीर के स्वास्थ्य को सुधारने के लिए बैलेंस और हेल्दी खाना बहुत जरूरी है। हमारी रोजमर्रा की थाली में हरी सब्जियां, फल, प्रोटीन युक्त चीजें और साबुत अनाज होना जरूरी है। डॉ. संजीव के अनुसार, "हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए थाली में 10 से 15 प्रतिशत हिस्सा फैट का होना चाहिए। इससे ज्यादा फैट हार्ट हेल्थ के लिए नुकसानदायक साबित होता है। जब बात आती है, तो इसमें भी अनसुचैरेडेट फैट की मात्रा 7 से 10 प्रतिशत होना जरूरी है। अनसुचैरेडेट फैट के लिए डाइट में ऑलिव ऑयल और एवोकाडो जैसी चीजों को शामिल करना चाहिए। अनसुचैरेडेट फैट का सेवन करने से एचडीएल लेवल संतुलित रहता है और हार्ट पर ज्यादा प्रेशर नहीं पड़ता है।"

heart-health-thali-iniside

थाली में 40 प्रतिशत प्रोटीन है जरूरी

डॉक्टर की मानें तो हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए थाली में 40 प्रतिशत तक हिस्सा प्रोटीन का होना जरूरी है। हेल्दी प्रोटीन हार्ट की ब्लॉकेज को खोलने में मदद करता है। प्रोटीन के लिए थाली में नट्स, मेवे, बीज, मछली और लीन मीट को शामिल कर सकते हैं। इसके अलावा आप टोफू और पनीर को भी थाली में प्रोटीन के लिए शामिल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ेंः एक्टर मोहसिन खान को 31 की उम्र में फैटी लिवर की वजह से आया था हार्ट अटैक, जानें क्या है दोनों में कनेक्शन?

रंग और फाइबर को जरूर करें शामिल

डॉ. संजीव चौधरी का कहना है कि हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए थाली का 20 प्रतिशत हिस्सा रंग (हरी सब्जियां और फल) और फाइबर युक्त खाद्य पदार्थों का होना चाहिए। फाइबर खाने को पचाने में मदद करता है और हार्ट ब्लॉकेज को खत्म करता है। हरी सब्जियों और फलों में विटामिन, मिनरल्स और एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो हार्ट को हेल्दी बनाने में मदद करते हैं। फाइबर और रंगों के लिए थाली में साबुत अनाज, ब्राउन राइस, सेब, केला और बीन्स जैसी चीजों को शामिल करें।

heart-health-thali-iniside2

हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए नमक से रहें दूर

डॉ. संजीव चौधरी के अनुसार, "हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाने के लिए आयोडीन युक्त या किसी भी अन्य प्रकार के नमक का सेवन कम मात्रा में करना चाहिए। ज्यादा नमक खाने से शरीर का ब्लड प्रेशर बढ़ता है। इसकी वजह से हार्ट पर अतिरिक्त दबाव बनता है और हार्ट संबंधी बीमारियों का खतरा ज्यादा होता है। विश्व स्वास्थ्य संगठन के मुताबिक रोजाना 5 ग्राम से ज्यादा नमक खाना नुकसानदायक है।"

इसे भी पढ़ेंः क्या अनियमित पीरियड्स से महिलाओं में हार्ट की बीमारियों का जोखिम बढ़ता है? डॉक्टर से जानें सही जवाब

डॉ. संजीव चौधरी का कहना है कि खाने के साथ-साथ अन्य चीजों में प्राकृतिक तौर पर पाए जाने वाले नमक से भी परहेज करना चाहिए। 

हम उम्मीद करते हैं इस लेख को पढ़ने के बाद आप अपनी थाली को डॉक्टर द्वारा सुझाए गए तरीके से संतुलित करेंगे और हार्ट हेल्थ को बेहतर बनाएंगे। 

All Image Credit: Freepik.com

With Input:  Dr. Sanjeev Chaudhary, Cardiac Sciences, Cardiology, Interventional Cardiology, Marengo Asia Hospitals, Gurugram

 

Read Next

Sinus Arrhythmia: साइनस एरिथमिया क्या होता है? जानें इसके लक्षण और कारण

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version