सामान्यत: हमारे नाखून ऊपर की ओर बढ़ते हैं, लेकिन कुछ लोगों के हाथ पैरों के नाखून ऊपर के बजाय नीचे की ओर बढ़ने लगते हैं। हाथ-पैरों के नाखूनों में बदलाव को ही नेल क्लबिंग कहते हैं। नेल क्लबिंग (Nail Clubbing) की समस्या से शिकार लोगों के नाखून चम्मच की आकृति के समान हो जाते हैं। नाखून में बदलाव के साथ-साथ, खांसी, सांस लेने में परेशानी जैसे लक्षण दिखने लगते हैं। वैज्ञानिकों की भाषा में नेल क्लबिंग को 'हाइपरट्रॉफिक ऑस्टियोआर्थ्रोपैथी' कहते हैं।
नेल क्लबिंग के लक्षण
नेल क्लबिंग कई कारणों से हो सकते हैं। ऐसे में इनके लक्षण भी श्रेणी के आधार पर अलग-अलग होते हैं।
नाखूनों में दिखने वाले परिवर्तन
- नेल्स बेड की अनियमितता
- उंगलियों के पोरों मोटा होना
- नेल्ट टेढ़ा-मेढ़ा होना
- नेल्स फोल्ड हो जाना।
श्वसन प्रणाली से जुड़े नेल क्लबिंग के लक्षण
- खांसी करते समय मुंह से खून आना
- बलगम हल्का भूरा या हरे रंग का निकलना
- समय के साथ-साथ खांसी की समस्या बढ़ना
- सांस लेने में परेशानी
- तेजी से सांस लेने में आवाज आना
इसे भी पढ़ें - बाल खाने की आदत के कारण इस मरीज के पेट से निकली बालों की गेंद, जानिए क्यों कुछ लोगों को होती है ऐसी आदत?
गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल से जुड़े नेल क्लबिंग के लक्षण
- पेट में ऐंठन और दर्द महसूस होना
- मल से असामान्य रूप से दुर्गंध आना
- मल से खून आना
- खट्टी डकार
- उल्टी
- भूख कम लगना
- बिना वजह वजन घटना
कार्डियोवस्कुलर सिस्टम से जुड़े नेल क्लबिंग के लक्षण
- नाखून, स्किन और होंठों का नीला पड़ना
- हृदय गति असमान्य होना
- सीने में दर्द महसूस होना
नेल क्लबिंग के कारण
- कुछ लोगों को अनुवांशिक कारणों से नेल क्लबिंग की शिकायत हो सकती है। अगर परिवार में किसी सदस्य को नेल क्लबिंग है, तो उनके बच्चों को भी यह समस्या हो सकती है।
- कभी-कभी बिना किसी कारण के भी व्यक्ति नेल क्लबिंग का शिकार हो सकता है।
- कुछ चिकित्सकीय कारणों से भी नेल क्लबिंग की शिकायत हो सकती है। इसमें अधिकतर मामले फेफड़ों के कैंसर है। अगर कोई व्यक्ति फेफड़ों के कैंसर से ग्रसित है, तो उसमें नेल क्लबिंग की समस्या होना आम बात है। इसके अलावा कई अन्य कारणों से भी नेल क्लबिंग की परेशानी हो सकती है।
इसे भी पढ़ें - अमेरिका की यूनिवर्सिटी को मिली बड़ी सफलता, सिर्फ 30 सेकंड में कोरोना को खत्म करने का दावा
नेल क्लबिंग के घरेलू उपचार
कुछ घरेलू उपायों से आप नेल क्लबिंग की समस्या से ऊबर सकते हैं। बशर्ते यह किसी गंभीर बीमारी के कारण ना हुए हों। आइए जानते हैं नेल क्लबिंग से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय-
जैतून और नींबू का तेल
नेल क्लबिंग की समस्या से छुटकारा पाने के लिए सबसे पहले 3 चम्मच जैतून का तेल लें। इसमें 1 चम्मच नींबू का रस मिलाएं। अब इस मिश्रण में 10 मिनट तक अपनी उंगलियां डुबाएं। इस घरेलू नुस्खे से आपके नाखून जल्दी ही सीधे हो जाएंगे।
टमाटर से नाखून करें सीधा
घर की रसोई में रखा टमाटर नेल क्लबिंग की समस्या से छुटकारा दिला सकता है। इसके लिए 2 टमाटर लें। इसे मिक्सी में अच्छी तरह पीसें। अब इसमें नींबू का रस और 1 चम्मच जैतून का तेल मिलाएं। इस मिश्रण में कुछ समय के लिए अपनी उंगलियां डुबोएं। इससे आपके नाखून कुछ ही दिनों में ठीक हो जाएंगे।
गर्म पानी
इसके अलावा गर्म पानी से भी नाखून को सीधा किया जा सकता है। गर्म पानी से सिकाई करने के लिए 1 पैन में पानी लें। इसमें 1 चम्मच जैतून का तेल डालें। अब इस पानी से अपने नाखून की सिकाई करें। इससे आपके नाखून सीधे हो जाएंगे।
नेल क्लबिंग जैसी समस्या कई अन्य बीमारियों के संकेत भी हो सकते हैं। ऐसे में अगर आपके नाखून की संरचना दूसरों से अलग दिखे, तो एक बार डॉक्टर्स से जरूर संपर्क करें।
Read More Article On Other Health Diseases In Hindi