Expert

घुटनों को मजबूत बनाने के लिए करें इन 5 मूव्स का अभ्यास, घुटनों की सूजन और दर्द की समस्या होगी दूर

Moves To Strengthen Knees In Hindi: अगर आप भी घुटनों में दर्द व कमजोरी से परेशान रहते हैं, तो इन मूव्स का अभ्यास करना शुरू कर दें।
  • SHARE
  • FOLLOW
घुटनों को मजबूत बनाने के लिए करें इन 5 मूव्स का अभ्यास, घुटनों की सूजन और दर्द की समस्या होगी दूर


Moves To Strengthen Knees In Hindi: घुटनों में कमजोरी, सूजन और दर्द जैसी समस्याएं आजकल लोगों में बहुत आम हो गई हैं। इसके अलावा, कई बार लोगों के घुटनों में चोट लग जाती है, जिसके कारण घुटनों को काफी नुकसान पहुंचता है। लेकिन क्या आप जानते हैं अगर आप नियमित कुछ सरल एक्सरसाइज या मूव्स करें, तो आप इन समस्याओं के खतरे को कम कर सकते हैं और अपने घुटनों को स्वस्थ रख सकते हैं। योगाचार्य संगीता ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट में ऐसे 5 मूव्स शेयर किये हैं, जिनका नियमित अभ्यास  करने से न सिर्फ आपके घुटने मजबूत बनेंगे, बल्कि इनसे जुड़ी कई समस्याएं दूर होंगी। उनका मानना है कि ये मूव्स गठिया के दर्द, घुटनों के दर्द, घुटनों के फटने, टखने के दर्द से राहत और घुटनों को मजबूत बनाने में बहुत कारगर साबित हो सकते हैं। लेकिन अधिकतम लाभ लेने के लिए आपको कम से 2-3 महीनों तक आपको रोजाना इनका अभ्यास करने की आवश्यकता है। इस लेख में हम आपको घुटनों को मजबूत बनाने के लिए इन मूव्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं...

घुटनों को मजबूत बनाने के लिए इन 5 मूव्स का करें अभ्यास- Moves To Strengthen Knees In Hindi

बैकवर्ड वॉकिंग (Backward Walking)

जब आप पीछे की ओर चलते हैं, तो इससे घुटनों की गति की सीमा कम हो जाती है। यह उन लोगों के लिए बहुत लाभकारी एक्सरसाइज है, जिन लोगों को घुटनों की सर्जरी हुई या चोट से रिकवरी हुई है। इसका अभ्यास करने से कूल्हे और घुटने के जोड़ों दोनों की मूवमेंट बहुत कम हो जाती है। यह घुटनों के लिए बहुत लाभकारी है।

Moves To Strengthen Knees In Hindi

हील रेज (Heel Raises)

दीवार से सटकर खड़े होकर, अपने दोनों हाथों को दीवार पर रखें और अपनी एड़ियों को ऊपर की और ऊठाएं। ऐसा बार-बार दोहराएं। ऐसा बार-बार करने से घुटने और पिंडली को मजबूत बनाने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: घुटने की रिप्लेसमेंट सर्जरी कब करानी चाहिए? डॉक्टर से जानें

टो लिफ्ट (Toe Lifts)

इसका अभ्यास करने से पिंडलियों के सामने की संरचना मजबूत होती है। यह पिंडलियों में गतिशीलता बढ़ाती है। इससे घुटनों के दर्द को कम करने में भी मदद मिलती है और उनकी ताकत बढ़ती है।

स्प्लिट स्क्वाट्स (Split Squats)

स्प्लिट स्क्वाट का अभ्यास करने से घुटने के जोड़ का दर्द काफी कम होता है। लेकिन अगर आपके घुटनों में पहले से चोट लगी है, तो इस एक्सरसाइज को करना मुश्किल हो सकता है। इसलिए आप इससे बच भी सकते हैं।

इसे भी पढ़ें: कोहनी और घुटने का कालापन हटाने के लिए लगाएं ये 3 होममेड स्क्रब, जानें बनाने का तरीका

नी रोटेशन (Knee Rotation)

यह मूव घुटनों में चोट, जोड़ों में दर्द और कठोरता के साथ-साथ सूजन आदि को कम करने में मदद करता है। इसके अभ्यास करने से घुटनों की ताकत बढ़ती है , साथ ही शरीर का संतुलन बेहतर बनाने में भी मदद मिलती है।

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by sangitasyogasutra (@sangitasyogasutra)

All Image Source: Freepik

Read Next

ब्रिस्क वॉकिंग (तेज चलना) के दौरान न करें ये 5 गलतियां, वरना नहीं मिलेगा पूरा फायदा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version