डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया का कहर, मरीजों की संख्या 2600 के पार

राष्ट्रीय राजधानी में चिकनगुनिया के मरीजों की संख्‍या 2600 से पार हो गई जिसमें से 60 प्रतिशत मामले पिछले सप्ताह दर्ज किये गये। आइए इस हेल्‍थ न्‍यूज के माध्‍यम से जानें कैसे।
  • SHARE
  • FOLLOW
डेंगू से ज्यादा चिकनगुनिया का कहर, मरीजों की संख्या 2600 के पार


राष्‍ट्रीय राजधानी में लोग चिकनगुनिया से बेहद परेशान हैं, राजधानी में चिकनगुनिया के मामले 2625 हो गये है जिसमें से 60 प्रतिशत मामले पिछले सप्ताह दर्ज किये गये। इस तरह इस बीमारी ने डेंगू के मामले को पीछे छोड़ दिया है। निगम की आज जारी रिपोर्ट के मुताबिक पिछले सप्ताह 17 सितंबर तक चिकनगुनिया के कम से कम 1568 मामले दर्ज किये गए जिसमें पूर्व के मामलों में तकरीबन 150 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुयी।

chikunguniya in hindi
इस अवधि में डेंगू के 1300 से ज्यादा मामले दर्ज किये गए। यह संकेत देता है कि चिकनगुनिया वायरस किस तेजी से दिल्ली में प्रसार कर रहा है। राष्ट्रीय राजधानी में सभी निकायों की ओर से मच्छर जनित बीमरियों के मामलों को दर्ज करने वाले दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के आकलन के मुताबिक 10 सितंबर तक चिकनगुनिया के 1057 पुष्ट मामले सामने आए।

शहर के विभिन्न अस्पतालों में चिकनगुनिया से कम से कम 15 लोग हताहत हुए हालांकि एसडीएमसी और दिल्ली सरकार ने अब तक इन मौतों के बारे में नहीं बताया है। बहरहाल राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू से 19 लोगों की मौत हो चुकी है। शहर दोनों बीमारियों के प्रकोप से जूझ रहा है।

Image Source : Getty


Read More Health News in Hindi

Read Next

एलोवेरा और इंस्टैंट नूडल्स से जुड़े ये खतरे जरूर जानिए

Disclaimer