मंकीपॉक्‍स के केस 1 हजार के पार, WHO ने लोगों को क‍िया सचेत, जानें जरूरी सावधान‍ियां

मंकीपॉक्‍स के मामले एक हजार पार हो चुके हैं, आपको भी जरूरी सावधान‍ियां बरतनी चाह‍िए 
  • SHARE
  • FOLLOW
मंकीपॉक्‍स के केस 1 हजार के पार, WHO ने लोगों को क‍िया सचेत, जानें जरूरी सावधान‍ियां


मंकीपॉक्‍स वायरस का खतरा बढ़ता जा रहा है। मंकीपॉक्‍स के मामले बढ़कर 1000 हो गए हैं। डब्‍ल्‍यूएचओ ने भी लोगों को इस बीमारी के प्रत‍ि सावधान रहने की सलाह दी है। मंकीपॉक्स एक ऑर्थोपॉक्सवायरस संक्रमण (orthopoxvirus infection) दुर्लभ बीमारी है जो कि चेचक या चिकनपॉक्स की तरह नजर आती है। यह बीमारी सबसे पहले वर्ष 1958 में बंदरों में दिखाई दी थी, जिसके कारण इसे मंकीपॉक्स नाम दिया गया। वर्ष 1970 में एक युवा में सबसे पहले मंकीपॉक्स का मामला सामने आया था लेकि‍न अब एक बार फ‍िर इस बीमारी से हर जगह कोहराम मचाया हुआ है। चल‍िए जानते हैं इस खबर को व‍िस्‍तार से। 

monkeypox precautions in hindi 

डब्‍ल्‍यूएचओ से लोगों को कहा सावधान रहें 

व‍िश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन ने लोगों को मंकीपॉक्‍स के प्रत‍ि सावधान रहने के ल‍िए कहा है। अगर आपकी इम्‍यून‍िटी वीक है या आप बीमार हैं तो आपको मंकीपॉक्‍स हो सकता है। आपको डॉक्‍टर से सलाह लेकर ही क‍िसी भी दवा का सेवन करना है। इसके अलावा अगर आपको शरीर पर अजीब चकत्‍ते नजर आएं तो आप डॉक्‍टर से तुरंत संपर्क करें। अगर आपको लग रहा है क‍ि क‍िसी व्‍यक्‍त‍ि को मंकीपॉक्‍स है तो आप उससे दूरी बनाकर रखें।

इसे भी पढ़ें- Monkeypox: तेजी से फैल रहा मंकीपॉक्स वायरस, कैसे पहचानें मंकीपॉक्स से संक्रमित हैं या नहीं?     

29 देशों में फैला मंकीपॉक्‍स 

आपको बता दें क‍ि मंकीपॉक्‍स 29 देशों में फैल चुका है। इन 29 देशों में मंकीपॉक्‍स के एक हजार स्‍पष्‍ट और कई संद‍िग्‍ध मामले सामाने आ चुके हैं। आपको बता दें क‍ि अकेले ब्र‍िटेन में ही 302 लोगों को मंकीपॉक्‍स होने की पुष्‍टी हुई है। अमेर‍िका में भी 30 लोगों को इस बीमारी ने अपनी चपेट में ल‍िया है। कोलोराडो, वाश‍िंटन डीसी, फ्लोर‍िडा, जॉर्जि‍या, हवाई, न्‍यूयॉर्क समेत कई राज्‍यों में ये बीमारी पाई गई है।

मंकीपॉक्स के लक्षण (Symptoms of monkeypox)

  • मांसपेशियों में दर्द।
  • पीठ दर्द हो सकता है।
  • ठंड लगने की समस्‍या हो सकती है।
  • थकान महसूस हो सकती है।
  • मांसपेश‍ियों में दर्द हो सकता है।
  • बुखार या स‍िर में दर्द की समस्‍या हो सकती है।
  • स्क‍िन पर चकत्‍ते नजर आ सकते हैं।  
  • बुखार आ सकता है, उसके बाद शरीर पर दाने उभर सकते हैं।   

मंकीपॉक्‍स के प्रत‍ि बरतें सावधानी (Precautions to prevent monekypox)

  • आपको मंकीपॉक्‍स से बचने के ल‍िए जरूरी सावधानी बरतनी चाह‍िए-
  • अगर कोई बीमार है तो उसके पास जानें से बचें। 
  • अगर आपको लाल चकत्‍ते नजर आएं तो तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें।
  • आपको जानवर, चूहे, बंदर या जंगली इलाके से दूर रहना है।
  • यात्रा के दौरान भी सावधानी बरतें और क‍िसी का छुआ हुआ खाना या पानी न लें।
  • आपको जानवरों का मीट खाना भी अवॉइड करना चाह‍िए।   

 मंकीपॉक्‍स के प्रत‍ि आप भी सावधानी बरतें और लक्षण नजर आने पर तुरंत डॉक्‍टर से संपर्क करें। 

Read Next

ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही एक्ट्रेस महिमा चौधरी को अनुपम खेर ने कहा हीरो, विडियो शेयर कर जताया दुख

Disclaimer