मोबाइल पर ज्‍यादा चैट, आपकी सेहत को कर सकता है हैक!

वैज्ञानिकों की मानें तो लगातार मोबाइल पर टाइपिंग करते रहने से स्‍मार्टफोन थम्‍ब जैसे परेशानी हो सकती है। स्‍मार्टफोन थम्‍ब अर्थराइटिस जैसे भीषण दर्द की स्थिति को कहा जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
मोबाइल पर ज्‍यादा चैट, आपकी सेहत को कर सकता है हैक!

अगर आप मोबाइल पर दिनभर चैट करते रहते हैं तो आपके लिए एक बुरी खबर है। जी हां एक रिसर्च के मुताबिक, मोबाइल पर ज्‍यादा चैट करना आपके लिए खतरनाक हो सकता है। वैज्ञानिकों की मानें तो लगातार मोबाइल पर टाइपिंग करते रहने से स्‍मार्टफोन थम्‍ब जैसे परेशानी हो सकती है। स्‍मार्टफोन थम्‍ब अर्थराइटिस जैसे भीषण दर्द की स्थिति को कहा जाता है।

इसे भी पढ़ें: स्टीफन हॉकिंग की बीमारी, मोटर न्यूरॉन के खिलाफ जंग की कहानी!

इस दौरान अंगूठे को मोड़ना और सीधा करना बेहद कष्टदायक हो जाता है। डॉक्टरों का कहना है कि हर साल अंगूठे में ऐसे दर्द की शिकायत करने वालों की संख्या बढ़ती जा रही है। वैज्ञानिक पिछले 7 साल से इस समस्या पर अध्ययन कर रहे हैं। वैज्ञानिक क्रिस्टीन झाओ ने कहा स्मार्टफोन पर मैसेज करते रहना ही नहीं उसे पकड़े रहना भी खतरनाक है।

 

बहुत ज्‍यादा देर तक एक ही स्थिति में स्मार्टफोन को पकड़े रहने से भी अंगूठे में परेशानी हो सकती है। वैज्ञानिकों के मुताबिक, इस स्थिति से बचने के लिए बेहतर होगा कि मैसेज टाइप करने में हर अंगुली का इस्तेमाल हो। वहीं वॉइस मैसेज भेजना भी अच्छा विकल्प हो सकता है।


ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Other diseases In Hindi

Read Next

जानें क्‍यों ऑक्‍सीजन की कमी से होती है हाइपोजेमिया

Disclaimer