Thyroid Test Result: गर्दन के निचले हिस्से में मौजूद एक ग्रंथी को थायराइड कहा जाता है। समय-समय पर थायराइड की जांच करवाना जरूरी है। ब्लड टेस्ट के जरिए टीएसएच लेवल का पता लगाया जाता है। टीएसएच लेवल से पता चलता है कि व्यक्ति को थायराइड है या नहीं। जिन लोगों को पहले से थायराइड है, उनके लिए थायराइड हार्मोन्स का सही नियंत्रण जरूरी है। इसके लिए डॉक्टर जांच करते हैं और दवा का डोज मरीज के लिए तय करते हैं। जो लोग लंबे समय तक थायराइड की जांच नहीं कराते, उनके लिए थायराइड को कंट्रोल करना मुश्किल हो सकता है। ऐसा इसलिए क्योंकि थायराइड का स्तर बहुत जल्दी घटता और बढ़ता है इसलिए इसकी निगरानी जरूरी है। लेकिन जांच से पहले की गई कुछ गलतियां, जांच के परिणाम पर बुरा असर डालती हैं। आज हम ऐसी ही 3 गलतियों के बारे में बात करेंगे। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने लखनऊ के केयर इंस्टिट्यूट ऑफ लाइफ साइंसेज की एमडी फिजिशियन डॉ सीमा यादव से बात की।
1. दवाओं को स्किप करना- Skipping Medication Before Thyroid Test
अगर आपको थायराइड है, तो समय पर दवा का सेवन जरूरी है। दवा को स्किप करने या न खाने का बुरा असर हार्मोन्स पर होता है। इस वजह से थायराइड जांच भी प्रभावित हो सकती है। अगर आप सुबह जांच करा रहे हैं, तो अपनी दवा का सेवन करें। कुछ लाेगों को लगता है कि जिस दिन जांच हो, तब दवा को नहीं खाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। आप सामान्य दिन की तरह जांच से पहले दवा का सेवन कर सकते हैं।
2. डाइट को अचानक से बदल देना- Sudden Change in Diet
अगर जांच से पहले आप अपनी डाइट को अचानक से बदल देंगे, तो थायराइड टेस्ट प्रभावित हो सकता है। थायराइड टेस्ट को किसी भी समय किया जा सकता है। हालांकि इसे सुबह के समय कराना ज्यादा अच्छा माना जाता है। अगर आप थायराइड टेस्ट कराने जा रहे हैं, तो अखरोट, सोया और हाई फाइबर फूड्स आदि के सेवन से बचें। इससे थायराइड की दवा को एब्सॉर्ब करने में समस्या हो सकती है और आप बीमार हो सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- थायराइड होने पर क्या करें और क्या नहीं? एक्सपर्ट से जानें जरूरी बातें
3. एक ही दिन में कई बार जांच कराना- Multiple Thyroid Test in a Day
अगर आप एक ही दिन में कई बार जांच कराएंगे, तो जांच का परिणाम गलत आ सकता है। थायराइड हार्मोन्स दिनभर ऊपर-नीचे होते रहते हैं। अगर आप दिन के अलग-अलग समय जांच कराएंगे, तो सही परिणाम का पता लगाने में समस्या होगी। इसलिए आपको सुबह के समय थायराइड जांच करवाने की सलाह दी जाती है। अगर आप जांच से संतुष्ट नहीं हैं, तो 3 से 4 दिन बाद दोबारा टेस्ट करवाएं। लेकिन एक ही दिन में कई बार जांच कराने से बचना चाहिए।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।