आपकी इन 4 गलतियों की वजह से नहीं घट रहा है वजन

शरीर की अतिरिक्‍त चर्बी को कम करने के लिए आप डायटिंग के साथ कसरत करते हैं। कुछ लोग तो वजन कम करने वाली दवाओं का सेवन भी करना शुरू कर देते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
आपकी इन 4 गलतियों की वजह से नहीं घट रहा है वजन


हर किसी की चाहत होती है सुंदर और सुडौल शरीर। तेजी से वजन घटाने के चक्‍कर में कुछ लोग कभी-कभी बड़ी गलतियां कर देते हैं, जो कि नुकसानदायक भी साबित हो सकती हैं। शरीर की अतिरिक्‍त चर्बी को कम करने के लिए आप डायटिंग के साथ कसरत करते हैं। कुछ लोग तो वजन कम करने वाली दवाओं का सेवन भी करना शुरू कर देते हैं।

इसे भी पढ़ें:  इस 1 ड्राई फ्रूट्स के पानी से पाएं चमत्कारिक फायदा, होगा दोगुना जल्दी वेट लॉस

1#ज्‍यादा उपवास और कम कैलोरी आहार न लें

अक्सर जल्दी वजन घटाने के चक्‍कर में कुछ लोग डायटिंग का जमकर सहारा लेते हैं। इससे शरीर में विटामिन्स, मिनिरल्स और प्रोटीन जैसे जरूरी तत्वों की कमी हो सकती है। प्रोटीन की कमी से शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घट जाती है। कम कैलोरी के चक्‍कर में लोग खाने का सेवन कम करते हैं। ऐसा करने से उस समय तो वजन कम हो जाता है लेकिन बाद में हड्डियों में कमजोरी (ऑस्टोपोरासिस) का खतरा हो सकता है।

कैलोरी में तेजी से की गयी कटौती शरीर की वसा को तेजी से कम करती है लेकिन साथ ही इससे मांसपेशियों पर भी बुरा असर पड़ता है। उपवास ज्‍यादा करने से मांसपेशियां नष्‍ट हो जाती हैं और शरीर का चयापचय भी बिगड़ जाता है। कभी भी 1200 से कम कैलोरी वाले आहार का सेवन नहीं करना चाहिए। यदि आप ऐसा करते हैं तो आप टाइप -2 डायबिटीज का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा गलत तरीके से वजन घटाने से थकान, बालों का गिरना और डिप्रेशन जैसी समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़े: तेजी से पेट कम करने के ये हैं जबरदस्‍त उपाए

2#वजन कम करने वाली दवाओं से बचें

यदि बिना व्यायाम और संतुलित आहार के वजन कम होता तो मोटापा लोगों के लिए समस्या न बनता। वजन कम करने के लिए कभी भी शॉर्टकट न अपनाएं। एक सप्‍ताह और दो दिन में वजन कम करने वाली कंपनियों के विज्ञापनों को देखकर उनका सेवन न करें। अपनी दिनचर्या में बदलाव करें। संतुलित डायट और एक्सरसाइज का साथ ही वजन घटाने का सटीक तरीका है।

3#मैट पर व्यायाम करता कार्टून

दवाओं की बजाय सेहतमंद तरीके से वजन घटाया जाए तो इससे आपके शरीर को नुकसान नहीं होगा। हेल्‍थी तरीके से यदि आपका वजन सप्‍ताह में आधे किलो से लेकर एक किलो तक कम होता है तो यह ठीक है। तेजी के साथ वजन घटना सेहत के लिए हानिकारक होता है। इस लेख के जरिए हम आपको बता रहे हैं वजन कम होने के बाद या पहले आपको किन बातों का ध्‍यान रखना चाहिए।

4#कम वसा वाला पौष्टिक भोजन हो

वजन कम करने के साथ आपका स्‍वस्‍थ रहना बहुत जरूरी है। इसके लिए आप भरपेट संतुलित आहार लेते रहें। बाजार का वसा युक्‍त और तेलीय भोजन न करें। फाइबर युक्‍त आहार के साथ ही मौसमी फलों का सेवन करें। अपने शरीर के हिसाब से किसी डायटीशियन से परामर्श कर डायट चार्ट तैयार कराएं और उसको फॉलो करें। भोजन में हरी सब्जियां, फल, बीन्स, नॉन फैटी डेयरी प्रोडक्ट, सीफूड और संतुलित तौर पर मीट का सेवन आपके वजन को नियंत्रित रखेगा।

 

ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप

Read More Articles On Weight Loss In Hindi

Read Next

मोटापे से रहें दूर वर्ना हो सकती है ये 7 जानलेवा बीमारी

Disclaimer