बदलते मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं दूध से बने ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका

बदलते मौसम में स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने के लिए आप दूध के फेस मास्क लगा सकते हैं। जानें अलग-अलग फेस मास्क बनाने के तरीके।
  • SHARE
  • FOLLOW
बदलते मौसम में स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए लगाएं दूध से बने ये 4 फेस मास्क, जानें बनाने का तरीका


What Does Milk Mask Do To Your Face: नवंबर शुरू होने के साथ ही मौसम में बदलाव भी आने लगता है। ऐसे में सेहत के साथ त्वचा में भी बदलाव आने लगता है। मौसम बदलने के साथ त्वचा में ड्राईनेस बढ़ने लगती है। अगर मौसम के मुताबिक त्वचा की देखभाल न की जाए, तो इससे स्किन डल और ओवर ड्राई होने लगती है। त्वचा में ड्राईनेस जितनी ज्यादा बढ़ती है, उतना ही स्किन का ग्लो कम होने लगता है। ड्राई स्किन से बचने के लिए सही मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करने के साथ स्किन केयर रूटीन फॉलो करना भी जरूरी है। ऐसे में कई लोग मार्केट में मिलने वाले अलग-अलग स्किन केयर प्रोडक्ट्स इस्तेमाल करते हैं। लेकिन ये प्रोडक्ट्स हर किसी की स्किन को सूट नहीं करते हैं। कई लोगों को इसके कारण स्किन प्रॉब्लम्स होना भी शुरू हो जाती हैं। ऐसे में आप दूध से बने फेस मास्क इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से स्किन हेल्दी और ग्लोइंग रहेगी। साथ ही, स्किन ड्राईनेस भी कम होगी। आइए इस लेख में जानें दूध से अलग-अलग फेस मास्क कैसे बनाने हैं।

inside-hydrate-skin

पहले जानें त्वचा के लिए दूध क्यों फायदेमंद है?

दूध में मौजूद प्राकृतिक गुण स्किन को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज रखने में भी मदद करते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा में कोलेजन प्रोडक्शन बढ़ता है। इसमें एंटीऑक्सीडेंट्स होने के साथ एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण मौजूद होते हैं, जो स्किन में इंफेक्शन का खतरा कम करने में मदद करते हैं। बदलते मौसम में स्किन को सॉफ्ट और स्मूद बनाने के लिए भी दूध फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर नहीं लगाना चाहिए बॉडी मॉइश्चराइजर, जानें क्या है दोनों में अंतर

स्किन को हाइड्रेट रखने के लिए दूध से बनाएं ये फेस मास्क- Milk Face Masks To Hydrate The Skin In Changing Weather

शहद और दूध- Honey and Milk

शहद और दूध का कॉम्बिनेशन त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करता है। शहद में मॉइस्चराइजिंग गुण होते हैं, जो त्वचा को मॉइस्चराइज करते हैं। दूध स्किन को हाइड्रेट और सॉफ्ट बनाने में मदद करता है। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच कच्चा दूध लीजिए। इसमें 1 चम्मच शहद मिलाकर पेस्ट तैयार करें। चेहरे पर लगाकर रखें और सूखने के बाद सादे पानी से चेहरा धो लें।

पपीता और दूध- Papaya and Milk

पपीता और दूध दोनों ही त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं। इनमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट और मॉइस्चराइजिंग गुण स्किन को हेल्दी रखने में मदद करते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच पपीते का पल्प लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच कच्चा दूध और आधा चम्मच हल्दी लगाएं। चेहरे पर 5 मिनट तक मसाज करें और सादे पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें- चेहरे पर लगाएं पपीता और दूध से बना फेस पैक, दूर होंगी कई समस्याएं

चंदन और दूध- Chandan and Milk

हाइड्रेटेड स्किन के साथ अगर आपको ग्लोइंग स्किन चाहिए, तो आप चंदन और दूध का फेस मास्क लगा सकते हैं। चंदन त्वचा को ठंडक देने के साथ मॉइस्चराइज भी करता है। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 1 चम्मच चंदन और 2 चम्मच कच्चा दूध लीजिए। इसमें थोड़ा शहद मिलाकर फेस मास्क बनाएं और चेहरे पर लगाकर रखें।

ओट्स और दूध- Oats and Milk

ओट्स और दूध का फेस मास्क स्किन को ग्लोइंग रखने में मदद करता है। इस फेस मास्क को आप रोज इस्तेमाल कर सकते हैं। ओट्स में मौजूद बारीक गुण स्किन में स्क्रब भी करते हैं और हाइड्रेट भी रखते हैं। फेस मास्क बनाने के लिए बाउल में 2 चम्मच ओट्स में दूध मिलाकर रात भर के लिए रख दें। सुबह इसका फेस मास्क लगाएं और 20 मिनट बाद चेहरा धो लें।

अगर आपकी सेंसिटिव स्किन है तो आपको डॉक्टर की सलाह के बाद ही इन फेस मास्क को इस्तेमाल करना चाहिए। लेख में दी गई जानकारी पसंद आई हो, तो शेयर करना न भूलें।

Read Next

अनार ही नहीं इसके छिलके भी होते हैं स्किन के लिए फायदेमंद, निखार पाने के लिए लगाएं ये फेस मास्क

Disclaimer