प्रवासी पक्षियों से फैल रहा स्‍वाइन फ्लू

नीदरलैंड के रॉटरडैम स्थित इरास्मस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों द्वारा किये गये शोध की मानें तो विश्‍व में स्‍वाइन फ्लू सबसे अधिक प्रवासी पक्षियों के कारण फैल रहा है।
  • SHARE
  • FOLLOW
प्रवासी पक्षियों से फैल रहा स्‍वाइन फ्लू


भारत ही नहीं विश्‍व के कई देशों में एक देश से दूसरे देश में पक्षी जाते हैं। इन पर शोध करने वाले वैज्ञानिकों की मानें तो दुनिया भर में फैलते विभिन्न प्रकार के बर्ड फ्लू के लिए प्रवासी पक्षी जिम्‍मेदार हैं।

Swine Flu in Hindiवैज्ञानिकों ने चेताया है कि भविष्य में ऐसे देशों के पोल्ट्री फार्म्‍स में बर्ड फ्लू के प्रकोप के फैलने की अधिक संभावनाएं हैं जिन देशों में वायरस से लड़ने की पूरी तैयारी नहीं है।

नीदरलैंड के रॉटरडैम स्थित इरास्मस मेडिकल सेंटर के वैज्ञानिकों ने बताया कि रूस के जंगली पक्षी और प्रवासी पक्षियों में एच5 नामक वायरस पाया जाता है। यह अन्य देशों के लिए चिंता का विषय है, इससे भविष्य में स्‍वाइन फ्लू फैल सकता है।

शोधकर्ताओं का कहना था, "पिछले साल ब्रिटेन के बतख फार्म में पाया गया बर्ड फ्लू का एक मामला रूस के प्रवासी पक्षियों के जरिये यहां आया था। हालांकि इस वायरस से मनुष्यों को अधिक खतरा नहीं था, लेकिन लंबी यात्रा करने वाले इन पक्षियों की निगरानी करना आवश्यक है।"

एच5एन8 वायरस के चलते पिछले साल रूस, पूर्वी एशिया, उत्तरी अमरीका और चार यूरोपीय देशों में लाखों पक्षियों को मारा गया था।

2006 में भारत में बर्ड फ़्लू का प्रकोप फैला था इसके बाद 2008 और 2014 में भी इसके कुछ मामले भारत में पाए गए थे। इसके चलते केरल में हाई अलर्ट घोषित कर दिया गया था।

 

News Source - BBC

Image Source - Getty Images

Read More Health News in Hindi

Read Next

इबोला टीका पूरी तरह है सुरक्षित

Disclaimer