Doctor Verified

टाइफाइड बुखार का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट किये जाते हैं? डॉक्टर से जानें जरूरी टेस्ट

Test To Detect Typhoid Fever: लोग अक्सर पूछते हैं कि टाइफाइड का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट कराएं? इस लेख में डॉक्टर से जानें
  • SHARE
  • FOLLOW
टाइफाइड बुखार का पता लगाने के लिए कौन से टेस्ट किये जाते हैं? डॉक्टर से जानें जरूरी टेस्ट


Test To Detect Typhoid Fever: टाइफाइड बुखार का समय रहते निदान और उपचार बहुत जरूरी है। क्योंकि कई बार इसके कारण अपनी जान भी गंवानी पड़ सकती है। टाइफाइड बुखार एक बैक्टीरियल संक्रमण है। यह साल्मोनेला टाइफी नामक जीवाणु के शरीर में प्रवेश कर जाने के कारण होता है, जो धीरे-धीरे शरीर के अन्य अंगों से पूरे शरीर में फैल जाता है। यह आपके शारीरिक अंगों को गंभीर रूप से प्रभावित करता है। इसके अलावा, इसके कारण शरीर में कई अन्य समस्याएं भी पैदा हो सकती हैं। आमतौर पर लोग टाइफाइड से संक्रमित लोगों में यह बैक्टीरिया मल या पेशाब के माध्यम से प्राप्त कर सकता है। अगर कोई व्यक्ति मल या पेशाब से कुछ मात्रा में दूषित भोजन खाता है, तो ऐसे में उनके शरीर में बैक्टीरिया प्रवेश कर सकता है और टाइफाइड की शुरुआत हो सकती है। लेकिन अक्सर लोगों में इसके लक्षण स्पष्ट देखने को नहीं मिलते हैं। ऐसे में लोग इस बात को लेकर काफी असमंजस में रहते हैं कि उन्हें टाइफाइड है या सामान्य बुखार। न्यूबर्ग डायग्नोस्टिक्स लैब के चीफ डॉ. विज्ञान मिश्रा की मानें, अगर आप लगातार कुछ दिन से तेज बुखार का अनुभव कर रहे हैं, तो कुछ मेडिकल टेस्ट की मदद से आप टाइफाइड बुखार की पुष्टि कर सकते हैं। इस लेख में हम आपको टाइफाइड बुखार के लिए कौन-कौन से टेस्ट किये जाते हैं, इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Test To Detect Typhoid Fever in hindi

टाइफाइड बुखार के लिए कौन से टेस्ट किये जाते हैं- Typhoid Is Diagnosed By Which Test In Hindi

1. ब्लड कल्चर टेस्ट (Blood Culture Test)

टाइफाइड बुखार का पता लगाने के लिए ब्लड कल्चर बहुत जरूरी टेस्ट है। इसमें टाइफाइड बुखार के लिए जिम्मेदार साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया की उपस्थिति की पहचान की जाती है। इसमें रक्त का नमूना लेकर उसे प्रयोगशाला में टेस्ट किया जाता है। इस टेस्ट की मदद से बीमारी के शुरुआती और बाद के चरणों के दौरान ब्लड स्ट्रीम में बैक्टीरिया का पता लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: जिम जाने वाले लोगों को हो सकते हैं ये 5 तरह के स्किन इंफेक्शन, जानें बचाव के उपाय

2. विडाल टेस्ट (Widal Test)

यह एक एग्लूटिनेशन टेस्ट है, जिसे साल्मोनेला टाइफी के खिलाफ लड़ने वाली शरीर में मौजूद एंटीबॉडी का पता लगाने के लिए किया जाता है। यह बैक्टीरिया के विशिष्ट एंटीजन के खिलाफ एंटीबॉडी की उपस्थिति और स्तर को मापता है। समय के साथ एंटीबॉडी के स्तर में वृद्धि या विशिष्ट एंटीबॉडी टाइटस की उपस्थिति टाइफाइड के बारे में पता लगा सकती है।

3. पॉलीमरेज चेन रिएक्शन (PCR Test)

इस टेस्ट में रक्त, मल-मूत्र या अन्य का सैंपल लेकर उनमें साल्मोनेला टाइफी बैक्टीरिया की आनुवंशिक सामग्री (डीएनए या आरएनए) का पता लगा सकते हैं। यह टेस्ट अत्यधिक संवेदनशील होता है। इससे काफी तेज और सटीक परिणाम देखने को मिलते हैं। टाइफाइड का पता लगाने के लिए इस टेस्ट का सुझाव भी दिया जा सकता है।

4. सीरोलॉजी (Serology)

इनमें एंजाइम-लिंक्ड इम्युनोसॉरबेंट ऐस्से (ELISA) की मदद से रक्त में साल्मोनेला टाइफी के खिलाफ एंटीबॉडी का पता लगा सकते हैं। ये टेस्ट बीमारी के बाद के चरणों में उपयोगी होते हैं, जब शरीर में एंटीबॉडी की मात्रा बढ़ जाती है।

इसे भी पढ़ें: क्या तनाव में रहने से डायरिया (दस्त) की समस्या होती है? एक्सपर्ट से जानें

अगर आप लगातार कई दिनों से तेज बुखार नोटिस कर रहे हैं, तो ऐसे में तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें और उनसे टाइफाइड टेस्ट के लिए हें। डॉक्टर आपको सटीक तरीके से निदान के लिए सही टेस्ट का सुझाव बेहतर दे सकते हैं।

(With Inputs: Dr.Vigyan Mishra ,Chief of Lab-Neuberg Diagnostics)

All Image Source : freepik

Read Next

मॉनसून में सर्दी-जुकाम और फ्लू से बचने के ल‍िए क्‍या करें और क्‍या नहीं? एक्‍सपर्ट से जानें

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version