Happy Birthday Malaika : 46 की उम्र में भी बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्रियों के लिए फिटनेस गुरु हैं मलाइका, जानें फिटनेस सीक्रेट

Malaika Arora Fitness: मलाइका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो में बताया है कि 30 सेकेंड तक साइड प्लैंक करने से उन्हें कितनी खुशी मिलती है और ऐसा करने में मजा भी आता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
Happy Birthday Malaika : 46 की उम्र में भी बॉलीवुड की दूसरी अभिनेत्रियों के लिए फिटनेस गुरु हैं मलाइका, जानें फिटनेस सीक्रेट


'छैया छैया' से लेकर 'मुन्नी बदनाम हुई' गाने तक मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) की छरहरी काया की तारीफ अब तक बॉलीवुड के गलियारों में होती रहती है। 46 की उम्र हो जाने के बाद भी मलाइका की काया देखकर मौजूदा अभिनेत्रियां भी खुद को फिट रखने के लिए प्रेरित होती हैं। मलाइका पर उम्र जरा भी हावी नहीं दिखती क्योंकि वह जानती हैं कि जिम में उन्हें अपना आकार कैसे बनाए रखना है। बॉलीवुड की डिवा के रूप में मशहूर मलाइका को न केवल एक अच्छी काया का वरदान प्राप्त है बल्कि उनमें खुद को फिट और हॉट दिखने के लिए हर रोज मेहनत करने की ललक भी है। उम्र बढ़ने और दूसरी अभिनेत्रियों द्वारा उनकी जगह कब्जाएं जाने के बावजूद मलाइका अपनी उम्र की आधी महिलाओं को टक्कर दे सकती हैं।

मलाइका अरोड़ा  बॉलीवुड की सबसे फिट अभिनेत्रियों में शामिल हैं। उनमें फिटनेस, एक्सरसाइज और योग को लेकर गजब का जज्बा है, जो उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर अक्सर दिखाई देता है। अभी हाल ही उनकी नई एक्सरसाइज दिखाई दी है प्लैंक, जिसने बॉलीवुड अभिनेत्रियों के बीच थोड़े ही समय में अपनी बॉडी को सही आकार देने के लिए काफी प्रसिद्धि हासिल की है। मलाइका ने हाल ही में प्लैंक पॉजिशन में एक तस्वीर साझा की है, जिसने खुद को फिट रखने वाली महिलाओं को प्रोत्साहित किया है।

 

 

 

View this post on Instagram

Here’s another Monday and here is a glimpse of a fantastic workout session at @thedivayoga. “I love planks” said no one ever! The side plank is one of the most gruelling 30 seconds of the plank family. I love how my Diva squad pushes me every day to do better so, here’s my Vashishthasana. A) It strengthens your wrists, forearms, shoulders, and spine B) Increases flexibility in the wrists. C) Opens the hips and hamstrings. D) Tones the abdominal muscles. E) Improves balance, concentration, and focus. On days when I feel exceptionally powerful, I love to channelize it through my body and just let it emanate into the universe! Hello Universe, Hello new week! #malaikasmondaymotivation @reebokindia

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onSep 8, 2019 at 9:49pm PDT

मलाइका को पसंद प्लैंक

खुद को फिट रखने वाली महिलाओं को प्रेरित करते हुए मलाइका ने यह वीडियो इंस्टाग्राम पर साझा किया है, जिसमें वह यह कहती हुई दिखाई दे रही हैं कि उन्हें प्लैंक करना कितना पसंद है। उन्होंने अपनी पोस्ट में यह बताने की कोशिश की है कि 30 सेकेंड तक साइड प्लैंक करने से उन्हें कितनी खुशी मिलती है और ऐसा करने में मजा भी आता है। उन्होंने इस एक्सरसाइज को करने में अहम भूमिका निभाने के लिए अपनी डिवा स्कावड की भी तारीफ की है।

 

 

 

View this post on Instagram

New week, new month, new goals! Today is the day I hit the refresh button! Can I breathe in my past experiences and show gratitude to them by pledging to move forward to newer possibilities ? I urge you to take this pledge and leap into a brighter future with me! How do you intend to make the most of this day ? #MalaikasMondayMotivation #MindfulnessWithMalaika #DivaYoga @sarvesh_shashi @thedivayoga @sarvayogastudios

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onSep 2, 2019 at 2:15am PDT

इसे भी पढ़ेंः  Muscle Gaining Tips: बॉडी बनाने के हैं शौकीन तो रोज रात को खाएं ये 3 चीजें, तेजी से बढ़ेंगे मस्लस

  • मलाइका ने वसिष्ठासन मुद्रा (Vashishthasana pose) के रूप में जाने वाली इस एक्सरसाइज के फायदों के बारे में बताया है और सभी को यह करने के लिए प्रोत्साहित किया है।
  • साइड प्लैंक कंधों, कलाईयों, फॉरआर्म और रीढ़ को मजबूत बनाने में मदद करता है। अगर आप नियमित रूप से यह अभ्यास करते हैं तो आपका बॉडी पॉश्चर भी बेहतर होगा।
  • अगर आप सोचते हैं कि यह सिर्फ आपके वजन के बारे में है तो यह एक्सरसाइज आपकी कलाईयों के लचीलेपन को बेहतर बनाती है।
  • आपकी बॉडी के लिए हैमस्ट्रिंग के खतरे को कम करती है।
  • यह आपके एब्स को सही आकार देती है। सिर्फ 30 सेकेंड एक साइड पर यह एक्सरसाइज आपकी बॉडी में बहुत अंतर पैदा कर सकती है।
  • सब चीजों की तुलना में साइड प्लैंक या फिर वसिष्ठासन मुद्रा आपकी बॉडी के चक्र को आकार देने के लिए बेहतर है और साथ ही यह आपके संतुलन, ध्यान को भी बेहतर बनाती है।

इसे भी पढ़ेंः  जिम से है नफरत तो इन 5 एक्सरसाइज से रखें खुद को फिट, स्वस्थ शरीर के साथ मन भी रहेगा स्वस्थ

 

 

 

View this post on Instagram

Stop, reflect and be grateful ��.... #wednesdaymusings��

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onAug 27, 2019 at 10:09pm PDT

दंडासन मुद्रा (Dandasana pose)

  • धीरे-धीरे अपनी बॉडी के भार को शरीर के दाहिने ओर ले जाएं।
  • हालांकि इस बात का ध्यान रखें कि बॉडी को इस स्थिति में लाते लक्त संतुलन बनाए रखें।
  • दंडासन को करने के लिए आप सबसे पहले योगा मेट को फर्श पर बिछा के उस पर बैठ जाएं।
  • दोनों पैरों को अपने शरीर के आगे फैलाएं और दोनों को पास-पास रखें।
  • दोनों पैरों की उंगलिया आपकी ओर झुकी और खिची रहें।
  • अपनी जांघों और एड़ी को फर्श में दबाएं।अ
  • पने दोनों हाथों को सीधे और हथेलियों को जमीन पर रखें।
  • हाथ दोनों कूल्हों के पास में रहने चाहिए।
  • अपनी रीढ़ की हड्डी और गर्दन को सीधा रखें।
  • अपनी छाती को ऊपर उठाएं और अपने कॉलरबोन को फैलाने के लिए अपने कंधों को थोड़ा सा खींचें।
  • सामने की ओर देखे और अपनी सांस को सामान्य रखें।
  • आप इस दंडासन को 20 सेकंड से एक मिनिट तक करते रहें। आप इस आन को अपनी क्षमता के अनुसार भी कर सकते हैं इससे कोई हानि नहीं होती हैं।
  • फिर इस आसन से वापस आए।

 

 

 

View this post on Instagram

A very happy Sunday to all. I am so glad, we are able to make a small difference in so many people’s lives through yoga, fitness, mindfulness and Beyond. A small snippet of our @thedivayoga in Kandivali. Here is what the space looks like and what you can see at end of the video is - our fabulous functional training classes. Our amazing trainers use a lot of every day props like basketballs, weights etc to make the workouts more fun, effective and different for all age groups. Have you checked out our studio at the Xth central Mall, Kandivali West? Drop in next week or dial, 7304443991 or 7304443992.

A post shared by Malaika Arora (@malaikaaroraofficial) onAug 24, 2019 at 10:38pm PDT

Read More Articles On Exercise & Fitness In Hindi

Read Next

ट्रेडमिल पर पसीना बहाने से बेहतर है सीढ़ियां चढ़ना, जानें इसके कुछ खास स्वास्थ्य लाभ

Disclaimer