खरीदारी करने से पहले शॉपिंग की लिस्‍ट बनाकर कर सकते हैं मोटापे को नियंत्रित

शॉपिंग के दौरान लिस्‍ट बनाने से भी वजन कम किया जा सकता है, जानिए इस नये शोध के बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
खरीदारी करने से पहले शॉपिंग की लिस्‍ट बनाकर कर सकते हैं मोटापे को नियंत्रित


Make Shopping List To Lose Weight वजन घटाने के लिए शॉपिंग की लिस्‍ट बनाना आपके लिए फायदेंमंद साबित हो सकती है, जी हां हाल ही में हुए एक शोध में यह बात सामने आयी है कि वजन घटाने में शापिंग की सूची बनाना कारगर है और इससे वजन कम होता है।

 


एक नये शोध में यह दावा किया गया है। ज्‍यादातर लोग मार्केट जाने से पहले सामानों की सूची इसलिए बनाते हैं कि शॉपिंग करने में कम समय लगे।

 


मेलबर्न की मोनास यूनिवर्सिटी के शोधकर्ताओं ने अध्‍ययन में पाया कि शॉपिंग की लिस्‍ट बनाने से लोगों को वजन कम करने में मदद मिलती है।

 


शोधकर्ता निकोल एयु ने बताया, 'ज्‍यादातर लोगों को मालूम है कि अनहेल्‍दी वस्‍तुओं के खाने से मोटापे की समस्‍या होती है। इसके कारण घातक बीम‍ारियां भी हो सकती हैं।'

 


ऐसे में लोग शॉपिंग करने से पहले सूची बनाते हैं और और उस लिस्‍ट में उन खाद्य-पदार्थों को शामिल नहीं करते जो स्‍वास्‍थ्‍य के लिए नुकसानदेह है।

 


सूची बनाने से आप उन खाद्य-पदार्थों के बार में जानकारी भी इकट्ठा कर लेते हैं और उनके लाभ-हानि का हिसाब भी कर पाते हैं। ऐसे में लोग उन आहारों को छोड़ने का निर्णय ले पाते हैं जिसे खाने से सेहत को नुकसान हो सकता है।

 

 

Read More Health News In Hindi

Read Next

बदल रहा है कॉस्मेटिक सर्जरी का रूप, पलकों की सर्जरी में टांके की जगह लेगा ग्लू

Disclaimer