Gandhi Jayanti 2019: महात्मा गांधी के 150वें जयंती वर्ष के उपलक्ष्य में भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने गांधीवादी सिद्धांतों को केंद्रित करते हुए इंडियन जर्नल ऑफ मेडिकल रिसर्च का एक संस्करण जारी किया है, जिसमें गांधी जी की सेहत से जुड़े कई रोचक तथ्य प्रस्तुत किए गए हैं, जिसमें म महात्मा गांधी की चिकित्सा, उनके स्वास्थ्य का ब्यौरा और स्वास्थ्य पर प्रकाशित लेखों के बारे में बताया गया है।
गांधी जी की फिटनेस
दरअसल, पहली बार महात्मा गांधी का हेल्थ रिकॉर्ड प्रकाशित हुआ है, जिससे पता चलता है कि "देश के राष्ट्रपिता" का वजन 70 साल की आयु में 46.7 था और लंबाई 5 फीट 5 इंच की थी। उनका बॉडी मास इंडेक्स 17.7 था, जोकि वर्तमान अनुमान के अनुसार वह अंडरवेट थे। महात्मा गांधी का रक्तचाप 220/110 (19 फरवरी 1940) रिकॉर्ड किया गया था। हालांकि, एक सामान्य व्यक्ति का रक्तचाप 120/80 होना चाहिए। लेकिन गांधी जी ने घरेलू उपचार के जरिए इस पर काबू पा लिया था। उनका ब्लड शुगर लेवल नॉमर्ल से काफी कम ही रहता था।
लेकिन इसके बावजूद, उन्होंने भारत की स्वतंत्रता के लिए अपने आंदोलन के दौरान 79,000 किमी की दूरी तय की, जो कि लगभग दो बार पृथ्वी के चक्कर लगाने के बराबर है!
इसे भी पढ़ें: ब्लड प्रेशर को करना है कंट्रोल, तो कैसा होना चाहिए आपका डाइट प्लान?
इन रोगों से ग्रसित थे
गांधी जी "स्वस्थ मन से स्वस्थ्य तन का निर्माण होता है" जैसे सिद्धांतों पर विश्वास करते थे। इसके अलावा वह बैलेंस्ड डाइट और एक्टिव लाइफ के महत्व पर भी बल देते थे। वे चाय, कॉफी से दूर रहते थे। द हिंदू, अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, एक लेख से पता चलता है कि वह तीन बार (1925, 1936 और 1944 में) मलेरिया से पीड़ित थे, और 1919 और 1924 में बवासीर और अपेंडिसाइटिस का ऑपरेशन कराया था। लंदन में रहने के दौरान उन्हें फुफ्फुसावरणशोथ और उच्च रक्तचाप से भी पीड़ित थे।
इसे भी पढ़ें: घुटनों के लिए खतरनाक हैं ये 6 आदतें, कम उम्र में हो सकता है गठिया
आंखे थी स्वस्थ
गांधी की स्वास्थ्य संबंधी रिपोर्टों के आधार पर धमनी संकुचन के कारण उनकी धमनी की लचक कम हो गई थी, लेकिन उनके मायोकार्डियम की स्थिति अच्छी बताई गई थी (दिनांक 27 और 28 अक्टूबर 1937)। गांधी के नेत्र परीक्षण ने fundus oculi (26 फरवरी 1939 से) को इंगित किया, और लेंस में परिवर्तन को छोड़कर, उनकी आंखें बिल्कुल स्वस्थ थी।
Read More Articles On Miscellaneous In Hindi