Mandelic Acid Benefits For Skin: मैंडेलिक एसिड एक तरह का अल्फा हाइड्रॉक्सी एसिड है जो कड़वे बादाम से तैयार होता है। मैंडेलिक एसिड की मदद से डेड स्किन सेल्स हटाने में मदद मिलती है। स्किन में कोलाजन को बढ़ावा देने के लिए भी मैंडेलिक एसिड फायदेमंद माना जाता है। मैंडेलिक एसिड के कण का साइज बड़ा होता है इसलिए इसे एब्सॉर्ब करने में ज्यादा समय लगता है। मैंडेलिक एसिड में एंटीबैक्टीरियल और एंटीइंफ्लेमेटरी गुण होते हैं। यह स्किन इन्फेक्शन से लड़ने में मदद करता है। इस लेख में हम जानेंगे मैंडेलिक एसिड के फायदों के बारे में। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने ओम स्किन क्लीनिक, लखनऊ के वरिष्ठ कंसलटेंट डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ देवेश मिश्रा (Dr. Devesh Mishra) से बात की।
स्किन के लिए मैंडेलिक एसिड के फायदे- Mandelic Acid Benefits For Skin
मैंडेलिक एसिड स्किन के लिए फायदेमंद होता है। ऐसे ही कुछ कारण आगे बताएंगे-
- मैंडेलिक एसिड की मदद से स्किन के डेड स्किन सेल्स को निकालने में मदद मिलती है।
- मैंडेलिक एसिड की मदद से डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद मिलती हे।
- जिन लोगों को हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्या है या स्किन की रंगत दब गई है, वे मैंडेलिक एसिड का प्रयोग कर सकते हैं।
- मैंडेलिक एसिड की मदद से अतिरिक्त तेल से छुटकारा पाया जा सकता है।
- इस एसिड की मदद से एक्ने की समस्या का इलाज करने में मदद मिलती है।
- फाइन लाइन्स और रिंकल्स की समस्या को दूर करने में मैंडेलिक एसिड फायदेमंद माना जाता है।
मैंडेलिक एसिड का इस्तेमाल कैसे करें?- How To Use Mandelic Acid
मैंडेलिक एसिड को दिन में अप्लाई करने के बजाय रात को अप्लाई करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि मैंडेलिक एसिड स्किन को संवेदनशील बनाता है जिससे स्किन धूप की चपेट में आने से खराब हो सकती है। हफ्ते में 2 से 3 बार आप मैंडेलिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं। मैंडेलिक एसिड को मॉइश्चराइजर के साथ मिलाकर स्किन पर अप्लाई कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें- एक्सरसाइज करने से स्किन पर क्या असर पड़ता है? एक्सपर्ट से जानें
मैंडेलिक एसिड के नुकसान- Mandelic Acid Side Effects
- मैंडेलिक एसिड के ज्यादा प्रयोग से स्किन ड्राई हो सकती है।
- मैंडेलिक एसिड के ज्यादा इस्तेमाल से स्किन इरिटेशन की समस्या हो सकती है।
- ज्यादा मात्रा में मैंडेलिक एसिड का प्रयोग करने से स्किन पीलिंग की समस्या हो सकती है।
- जिन लोगों को बादाम से एलर्जी है, उन्हें मैंडेलिक एसिड का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। इससे एलर्जी होने पर स्किन रैशेज हो सकते हैं।
उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
image credit: skinkraft