Doctor Verified

फेफड़ों की बीमारी होने पर स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

Lung Disease Symptoms on Skin: फेफड़ों से जुड़ी बीमारी में आपकी स्किन पर भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं, जानें इनके बारे में।
  • SHARE
  • FOLLOW
फेफड़ों की बीमारी होने पर स्किन पर दिखते हैं ये लक्षण, न करें नजरअंदाज

Lung Disease Symptoms on Skin: फेफड़े यानी लंग्स हमारे शरीर का सबसे जरूरी अंग हैं। इंसान को जीवित रहने के लिए सांस लेना जरूरी है और सांस सही ढंग से ले पाएं इसके लिए फेफड़ों का ठीक होना बहुत जरूरी है। फेफड़े बाहरी वातावरण से हवा में मौजूद ऑक्सीजन को ब्लड में भेजने का कम करते हैं। इसी के बाद शरीर के अन्य अंगों तक ऑक्सीजन की सप्लाई होती है। इसलिए किसी भी इंसान के जिंदा रहने के लिए फेफड़ों का हेल्दी और बीमारियों से मुक्त होना बहुत जरूरी है। फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां हवा में प्रदूषण, खानपान से जुड़ी गड़बड़ी और स्मोकिंग करने की वजह से सबसे ज्यादा होती हैं। स्मोकिंग करने वाले लोगों को लंग कैंसर का भी खतरा सबसे ज्यादा रहता है। लंग्स से जुड़ी बीमारियों के शुरुआती लक्षणों को पहचान कर इलाज लेने से मरीज जल्दी ठीक हो सकता है। इससे जुड़ी बीमारी में आपकी स्किन पर भी कुछ लक्षण दिखाई देते हैं। आइये इस लेख में विस्तार से जानते हैं फेफड़ों की बीमारी में स्किन पर दिखने वाले लक्षणों के बारे में।

फेफड़ों की बीमारी में स्किन पर दिखने वाले लक्षण- Lung Disease Symptoms on Skin in Hindi

फेफड़ों की बीमारी के शुरुआती लक्षणों को पहचान पाना मुश्किल होता है। बाबू ईश्वर शरण हॉस्पिटल के सीनियर फिजिशियन डॉ. समीर कहते हैं कि, "फेफड़ों की बीमारी में मरीज को आमतौर पर सांस लेने में दिक्कत, खांसी, कफ समेत शारीरिक कमजोरी जैसी समस्याएं होती हैं। लेकिन इससे जुड़ी बीमारी में आपकी स्किन पर भी कई परेशानियां हो सकती हैं। स्किन पर दिखने वाले लक्षणों को सही समय पर पहचान कर उचित कदम उठाने से आप गंभीर रूप से फेफड़ों की बीमारी का शिकार होने से बच सकते हैं।"

Lung Disease Symptoms on Skin

इसे भी पढ़ें: फेफड़ों में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर के पास जाना कब होता है जरूरी

फेफड़ों की बीमारी में स्किन पर इस तरह के लक्षण दिखाई देते हैं-

1. स्किन पर लाल रंग के धब्बे

स्किन पर लाल रंग के धब्बे होना भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का लक्षण हो सकता है। इस तरह के धब्बे आमतौर पर सारकॉइडोसिस नामक फेफड़े से जुड़ी समस्या में दिखाई देते हैं। इस लक्षण को भूलकर भी नजरअंदाज नहीं करना चाहिए।

2. स्किन का नीला या बैंगनी होना

अचानक स्किन का रंग नीला या बैंगनी होना भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का लक्षण होता है। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में सायनोसिस भी कहा जाता है। फेफड़ों का कैंसर, तपेदिक, ब्रोन्किइक्टेसिस, इडियोपैथिक पल्मोनरी फाइब्रोसिस, सिस्टिक फाइब्रोसिस जैसी समस्याओं में स्किन पर नीले या बैंगनी रंग के धब्बे दिखाई देते हैं।

3. उंगलियों के रंग में बदलाव

फेफड़ों से जुड़ी बीमारी होने पर उंगलियों के रंग में भी बदलाव देखने को मिलता है। उंगलियों में अकड़न और इसके रंग में बदलाव फेफड़ों से जुड़ी गंभीर बीमारी के लक्षण या संकेत हो सकते हैं।

4. चेहरे और खोपड़ी बहुत पसीना आना

चेहरे और खोपड़ी पर बहुत ज्यादा पसीना आना भी फेफड़ों से जुड़ी बीमारी का संकेत हो सकता है। इस स्थिति को मेडिकल की भाषा में क्रैनियोफेशियल हाइपरहाइड्रोसिस कहते हैं। इस तरह के लक्षण लंग्स डैमेज की स्थिति की तरफ इशारा करते हैं।

इसे भी पढ़ें: ये 7 संकेत बताते हैं खराब हो रहे हैं आपके फेफड़े, जानें कैसे करें बचाव

फेफड़ों से जुड़ी बीमारियों में ये लक्षण आम हैं। इन लक्षणों को सही समय पर पहचान कर उचित कदम उठाने से आप गंभीर रूप से इसकी बीमारियों का शिकार होने से बच सकते हैं। फेफड़ों की बीमारी के लक्षण दिखने पर सबसे पहले डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए। 

(Image Courtesy: Freepik.com)

Read Next

माइग्रेन अटैक कितनी देर तक रहता है? डॉक्टर से जानें

Disclaimer