Doctor Verified

फेफड़ों में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर के पास जाना कब होता है जरूरी

फेफड़ों में दर्द होने पर व्यक्ति को सांस लेने में समस्या होती है। आगे जानते हैं फेफड़ों में दर्द के मुख्य कारण क्या होते हैं?

 

Vikas Arya
Written by: Vikas AryaUpdated at: Mar 22, 2023 19:27 IST
फेफड़ों में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं? जानें डॉक्टर के पास जाना कब होता है जरूरी

मलेरिया और डेंगू दिवस 2023: बुखार के कारण, लक्षण और रोकथाम गाइड - Onlymyhealth

ऑक्सीजन हमारी सेहत के लिए बेहद आवश्यक होती है। ऑक्सीजन से हमारे रक्त में कोशिकाओं को ऊर्जा मिलती है और ऑक्सीजन शरीर के अन्य अंगों तक पहुंच पाती है। शरीर के संचालन के लिए ये एक आवश्यक प्रक्रिया है और इस प्रक्रिया में फेफड़ों का अहम रोल होता है। फेफड़े ऑक्सीजन को शरीर के अंदर खींचकर कार्बन डाई ऑक्साइड को बाहर करते हैं। आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और बाहरी बैक्टीरिया सबसे पहले श्वसन तंत्र और फेफड़ों को ही नुकसान पहुंचाते हैं। फेफड़ों में दर्द आदि समस्या के कई कारण हो सकते हैं। इन कारणों को अनदेखा करना बेहद गलत होता है, क्योंकि यही कारण आगे चलकर किसी गंभीर रोग का रूप ले सकते हैं। इस लेख में हम आपको फेफड़ों के दर्द होने कुछ कारणों को बता रहें हैं। इस विषय पर हमने मुंबई के मीरा रोड़ स्थित वॉकहार्ट अस्पताल की डॉ. संगीता चेकर (कंसल्टेंट, चेस्ट फिजिशियन) से बात कि तो उन्होंने इस बारे में आगे विस्तार से बताया।   

फेफड़ों में दर्द होने के कारण - Causes Of Lung Pain In Hindi 

फेफड़े में दर्द के कई कारण हो सकते है। डॉक्टर से जानें फेफड़ों में दर्द के क्या कारण हो सकते हैं?

अस्थमा और सीओपीडी

अस्थमा और क्रॉनिक ऑब्सट्रक्टिव पल्मोनरी डिजीज (COPD) श्वसन रोग से संबंधित होता है। इस समस्या में सीने में जकड़न व दर्द महसूस होता है। इस दोनों ही बीमारियों में सीने में तेज दर्द होता है। इसके अलावा अस्थमा में सांस लेने में परेशानी होने पर फेफड़ों में दर्द होता है। 

फेफड़ों में संक्रमण होना 

फेफड़ों मे संक्रमण के कारण व्यक्ति को खांसी व बुखार हो सकता है। निमोनिया और ब्रोंकाइटिस भी इसी तरह का रोग है, जिसमें फेफड़ों में कफ जमा होने लगता है और व्यक्ति को फेफड़ों में दर्द होता है। 

इसे भी पढ़ें : फेफड़ों को मजबूत बनाने के लिए अपनाएं ये घरेलू उपाय

causes of lung pain in hindi

प्ल्यूराइटिस (Pleuritis) 

इस रोग में फेफड़ों की परत के टिश्यू में सूजन आ जाती है। जिसकी वजह से फेफड़ो में दर्द की समस्या हो सकती है।  

पल्मोनरी एम्बोलिज्म (Pulmonary Embolism)

यह रोग फेफड़ों में दर्द का कारण बनता है, जब पैरों में रक्त का थक्का (डीप वेन थ्रोम्बोसिस) टूटकर फेफड़ों तक पहुंचता है तो इससे फेफड़ो में दर्द होने लगता है। इसके अन्य लक्षण खांसी, सांस लेने में तकलीफ और हृदय गति का तेज होने आदि शामिल हैं। 

न्यूमोथोरैक्स (Pneumothorax)

 फेफड़ों में ये रोग होने की वजह से सीने में दर्द और सांस लेने में तकलीफ होती है। यह स्थिति  सीओपीडी जैसी अन्य समस्याओं के कारण हो सकती है। लेकिन इसे अनदेखा नहीं करना चाहिए। 

कैंसर (Cancer) 

कैंसर भी फेफड़ों में दर्द का एक मुख्य कारण हो सकता है। इसके अन्य लक्षण में खांसी में खून आना और वजन का तेजी से कम होने के शामिल किया जाता है। 

हार्ट डिजीज 

हार्ट फेलियर, हार्ट अटैक, कोरोनरी आर्टरी डिजीज व हार्ट की रिदम का असंतुलित होना आदि की वजह से सीने में दर्द और सांस की तकलीफ हो सकती है। लेकिन फेफड़ों में दर्द की समस्या का केवल यही एक कारण होता है इसे कहना थोड़ा मुश्किल  होगा। 

फ़िब्रोमाइल्गिया (Fibromyalgia)

यह मांसपेशियों और स्केलेटल से संबंधित दर्द होता है। इसमें यह संभव नहीं कि व्यक्ति की मांसपेशियों या जोड़ों की चोट या सूजन दिखाई दे।

इसे भी पढ़ें : सीने में दर्द और खांसी क्यों होती है? जानें इसके 5 कारण

फेफड़ों में दर्द होने पर डॉक्टर के पास कब जाएं?

व्यक्ति को फेफड़ो में दर्द होने की समस्या को नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आगे जानते हैं किन लक्षणों के दिखाई देने पर व्यक्ति को तुरंत डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

  • सीने में तेज दर्द होना, 
  • बहुत अधिक पसीना आना
  • चक्कर आना, 
  • मतली, 
  • कमजोरी, 
  • सीने में जकड़न, 
  • पीठ, गर्दन, जबड़े, कंधे या बांह में तेज दर्द, 
  • सांस लेने में पेरशानी व अन्य। 

इन लक्षणों के दिखाई देने पर आपको तुरंत बिना देरी किये डॉक्टर से सलाह लेनी चाहिए। 

 
Disclaimer