लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) एक दुर्लभ जीवाणु संक्रमण (bacterial infection) है जिसे हम जानवरों से प्राप्त करते हैं। यह उनके मूत्र के माध्यम से फैलता है। विशेष रूप से कुत्तों, चूहों और खेत में मौजूद जीवों से। ये सभी जानवर इस बीमारी के वाहक होते हैं। हालांकि, इनमें बीमारी के कोई लक्षण नहीं हो सकते हैं। ज्यादातर मामलों में, लेप्टोस्पायरोसिस एक अप्रिय घटना या बीमारी हो सकती है, लेकिन फ्लू के जैसी जानलेवा नहीं है। यह बामुश्किल एक सप्ताह से अधिक नही रह सकता है।
गंभीर स्थिति में लेप्टोस्पायरोसिस Weil's disease का रूप ले लेता है, जो गंभीर मुद्दों का कारण बन सकता है, जैसे छाती में दर्द और हाथ और पैर में सूजन। इसके लिए अस्पताल में भर्ती होना पड़ सकता है।
किन लोगों को हो सकती है ये बीमारी (Who are at high risk of Leptospirosis)
लेप्टोस्पायरोसिस लेप्टोस्पाइरा इंटरोगन्स (Leptospira interrogans) नामक जीवाणु के कारण होता है। यह बैक्टीरिया कई जानवरों में होता है, जो उनके गुर्दे में पनपता है। ये जानवर अपने पेशाब के जरिए इसे मिट्टी या फिर पानी में छोड़ देते हैं। अगर आप संक्रमित जानवर के पेशाब की हुई मिट्टी या पानी के संपर्क में आते हैं तो ये बैक्टीरिया आपके शरीर पर कटी हुई त्वचा, जख्म या फिर सूखे हुए स्थानों के जरिए हमारे शरीर में घुस जाता है। यह आपकी नाक या फिर मुंह के जरिए भी प्रवेश कर सकता है। इसके अन्य व्यक्ति द्वारा आपमें प्रवेश करना थोड़ा मुश्किल होता है हालांकि ये संबंध बनाने या फिर स्तनपान के जरिए फैल सकता है।
अगर आप घर से बाहर बहुत सारा समय जानवरों के साथ बिताते हैं तो आपमें संक्रमण फैलने का जोखिम रहता है। अगर आप ये सब काम करेंगे तो आपमें इसके संपर्क में आने की संभावना अधिक होता है। इसके अलावा निम्नलिखित लोगों में इसके फैलने की संभावना अधिक रहती है।
- खेतों में काम करने वाले किसान
- पशुचिकित्सा
- भूमिगत कार्यकर्ता (सीवर या खदान में काम करने वाले)
- कसाईखाने का काम करनेवाला
- सैन्य कर्मचारी, जैसे- पुलिस, सेना के जवान, बाढ़ या आपदा प्रबंधन कर्मी
- बारिश के पानी में लगातार काम करने या खड़े रहने वाले व्यक्ति
इसके अलावा, यदि आप बैक्टीरिया से प्रभावित नदी या झील में आप रॉफ्टिंग, स्विमिंग या कैंपिंग करते हैं तो आपको लेप्टोस्पायरोसिस होने की संभावना बढ़ जाती है।
लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण (Leptospirosis Symptoms)
आमतौर पर 2 सप्ताह के भीतर लेप्टोस्पायरोसिस के लक्षण दिखने शुरू हो जाते हैं, हालांकि कुछ मामलों में इसके लक्षण एक महीने तक नहीं दिखाई देते। लेकिन जब बीमारी हिट होती है, तो यह तेजी से हिट होती है। आपको बुखार आ जाएगा। यह 104 डिग्री तक बढ़ सकता है, इसके अलावा कुछ अन्य लक्षण निम्नलिखित हैं।
- सिरदर्द
- मांसपेशियों में दर्द
- पीलिया (त्वचा और आंखों का पीला पड़ना)
- उल्टी
- दस्त
- त्वचा पर लाल चकत्ते
इसके लक्षण कई अन्य बीमारियों के समान होते हैं, इसलिए इनका पता लगा पाना मुश्किल होता है। ऐसे में आप हेल्थ चेकअप के माध्यम से इस रोग का पता लगा सकते हैं। इसके लिए चिकित्सक आपके रक्त का नमूना लेकर जांच करते हैं। इसके निदान के लिए रक्त जांच के अलावा किडनी व लिवर फंक्शन टेस्ट और सीरम टेस्ट किए जाते हैं।
लेप्टोस्पायरोसिस का उपचार और बचाव (Leptospirosis Treatment and Prevention)
लेप्टोस्पायरोसिस का इलाज एंटीबायोटिक दवाओं के साथ किया जा सकता है, जिसमें पेनिसिलिन और डॉक्सीसाइक्लिन शामिल हैं। आपका डॉक्टर बुखार और मांसपेशियों में दर्द के लिए इबुप्रोफेन की सिफारिश भी कर सकता है। यदि संक्रमण अधिक गंभीर है, तो आपको अस्पताल जाना पड़ सकता है। लक्षणों में गुर्दे की विफलता, मेनिन्जाइटिस और फेफड़ों की समस्याएं शामिल हो सकती हैं। आपको अपने शरीर में एंटीबायोटिक्स इंजेक्ट करने की आवश्यकता हो सकती है। कुछ गंभीर मामलों में, संक्रमण आपके अंगों को नुकसान पहुंचा सकता है। इसके रोकथाम के लिए निम्न बातों का ध्यान रखना होगा।
इसे भी पढ़ें: दूषित और गंदा पानी पीने से हो सकती हैं ये 5 गंभीर बीमारियां, जानें इनके लक्षण और बचाव
दूषित पानी से बचें
दूषित पानी न पीएं और न ही इसके संपर्क में रहें। लेकिन क्योंकि लेप्टोस्पायरोसिस शरीर में अन्य तरीकों से प्रवेश कर सकता है तो आप तैराकी, नौकायन या मछली पकड़ने से बचने की कोशिश करें। खारा पानी आमतौर पर सुरक्षित होता है।
संक्रमित जानवरों, विशेष रूप से जंगली चूहों से दूर रखें
चूहे और अन्य कृन्तक बैक्टीरिया के मुख्य वाहक हैं। पश्चिमी देशों में भी 20% जंगली चूहों में यह हो सकते हैं। ऐसे में आपको जंगली चूहों के संपर्क में आने से बचना होगा।
इसे भी पढ़ें: मानसून आने के साथ ही बढ़ जाती हैं इन 5 त्वचा रोगों के होने की संभावना, ऐसे करें बचाव
अपने परिवेश को समझें, खासकर जब आप यात्रा करते हैं
खराब स्वच्छता वाले देशों में, लेप्टोस्पायरोसिस अधिक आम है और इससे बचना मुश्किल हो सकता है। इसलिए, लक्षणों को पहचानें और बीमार होने पर मदद लें।
कीटाणुनाशक का प्रयोग करें
ब्लीच, लाइसोल, एसिड सॉल्यूशन और आयोडीन बैक्टीरिया के लिए घातक होते हैं। ऐसे में आप इनका प्रयोग करें।
Read More Articles On Other Diseases In Hindi
Read Next
World Rabies Day 2019: जानवरों के काटने से क्यों होता है रेबीज और क्या हैं इसके लक्षण और बचाव
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version