Govinda Hospitalised due to Bullet Injury after misfire: बॉलीवुड एक्टर और शिवसेना के नेता गोविंदा को लेकर एक बड़ी खबर सामने आ रही है। एक्टर के पैर में गोली लगने की जानकारी मिली है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक गोविंदा अपनी लाइसेंसी रिवॉल्वर को साफ करके केस में रख रहे थे, उसी समय मिस फायर हो गई। जिसके चलते उनके पैर में गोली लग गई। इसके बाद आनन-फानन में उन्हें क्रिटी केयर अस्पताल में भर्ती कराया गया है। गोविंदा सुबह कोलकाता जाने के लिए निकल रहे थे। घटना सुबह करीब 5 बजे की बताई जा रही है।
आईसीयू में कराया गया भर्ती
जानकारी के मुताबिक गोली लगने के बाद गोविंदा के पैर से काफी खून निकला था। हालांकि, अस्पताल ले जाने के बाद डॉक्टरों ने उनके पैर से गोली निकाल दी है। देख-रेख के लिए उन्हें आईसीयू में रखा गया है। एक्टर के मैनेजर शशी सिन्हा के मुताबिक अब उनकी हालत स्थिर है और वे खतरे से बाहर हैं। हादसे के समय गोविंदा अपने जूहू वाले घर में अकेले थे। मैनेजर ने बताया कि केस में रखते समय रिवॉल्वर उनके हाथ से छूट गई, जिसके बाद गोली उनके पैर पर लग गई।
घुटने में लगी चोट
मिली जानकारी के मुताबिक मिस फायर होने के चलते उनके घुटने में गोली लगी है। जिसकी वजह से वे घायल हो गए थे। अगले दो दिनों तक उन्हें अस्पताल में निगरानी में रखा जाएगा। इस समय उनकी बेटी टीना अस्पताल में मौजूद हैं। हालांकि, परिवार की ओर से अभी इस मामले में कोई भी बयान जारी नहीं किया गया है और न ही एक्टर ने मामले की शिकायत की है। कुछ देर पहले ही गोविंदा ने अस्पताल से एक वीडिया जारी कर फैंस को अपना हेल्थ अपडेट दिया। उन्होंने कहा कि "मुझे गोली लग गई थी, जो निकाल दी गई है। मैं डॉक्टरों और सभी लोगों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने प्रार्थनाएं कीं।"