Gangrene in Hindi: कुछ लोगों को हाथ और पैरों में तेज दर्द महसूस होता है। यह दर्द गैंग्रीन नामक रोग का संकेत भी हो सकता है। दरअसल, गैंग्रीन रोग में शरीर के अंगों के टिश्यू (ऊतक) काम करना बंद कर देते हैं। डॉक्टरों की मानें तो किसी तरह का घाव या चोट लगने पर कई बार उस हिस्से तक ब्लड सर्कुलेशन बंद हो जाता है, जिसकी वजह से टिश्यू धीरे-धीरे डैमेज होने लगते हैं। टिश्यू के डैमेज होने की वजह से शरीर का वह अंग काम करना बंद कर देता है। कई बार जिस हिस्से के टिश्यू गैंग्रीन से प्रभावित होते हैं उन्हें पस की तरह द्रव भर जाता है और वह बाहर आने लगता है। यह स्थिति व्यक्ति के लिए असहनीय हो सकती है। आगे सफदरजंग अस्पताल के पूर्व सिनियर फिजिशियन डॉक्टर विनोद कुमार से कि यह रोग किसी तरह से शरीर में फैलता है। साथ ही गैग्रीन के कारणों के बारे में भी विस्तार से जानेंगे।
शरीर में गैंग्रीन की शुरुआत कैसे होती है? - How Gangrene Start Occuring in Body In Hindi
डॉक्टर और एनएचएच के अनुसार गैंग्रीन की समस्या ब्लड सर्कुलेशन में बाधा उत्पन्न होने से होती है। इसकी वजह से शरीर के उस प्रभावित अंग तक रक्त नहीं पहुंच पाता है। जिसकी वजह से उस अंग के टिश्यू खत्म होने लगते हैं। यह समस्या किसी प्रकार की चोट, इंफेक्शन या अन्य कारणों से हो सकती है। गैंग्रीन की समस्या मुख्य रूप से हाथ और पैरों में देखने को मिलती है। इसके अलावा, शरीर की मांसपेशियों और अंदुरूनी अंग जैसे गॉलब्लैडर (पित्ताशय) को भी यह रोग अपनी चपेट में ले सकता है।
डॉक्टर के अनुसार इस रोग में त्वचा में नीला या काला रंग दिखाई देने लगता है। गैंग्रीन होने पर लोगों का प्रभावित हिस्सा सुन्न हो जाता है। गैंग्रीन की जांच के लिए डॉक्टर मरीज को एक्स-रे व एमआरआई टेस्ट कराने की सलाह दे सकते हैं। इससे यह पता लगाने में आसानी होती है कि गैंग्रीन की वजह से अंग का कितना हिस्से पर दुष्प्रभाव पड़ा है। जिन लोगों डायबिटीज है, या जो लोग धूम्रपान व शराब का अधिक सेवन करते हैं, उनको गैंग्रीन होने का खतरा अधिक होता है। दरअसल इनकी वजह से ब्लड सर्कुलेशन पर दबाव पड़ता है। गैंग्रीन की सही समय पर पहचान कर इसका इलाज किया जा सकता है।
गैंग्रीन होने के क्या कारण होते हैं? - Causes Of Gangrene In Hindi
शरीर के किसी भी भाग में ब्लड सर्कुलेशन न पहुंचने से गैंग्रीन का कारण बन सकती है। खून आपके टिश्यू तक ऑक्सीजन, पोषक तत्व और एंटीबॉडी पहुंचाते हैं। लेकिन, जब टिश्यू तक रक्त नहीं पहुंचता है, तो वह डैमेज होने लगते हैं। आगे जानते गैंग्रीन के क्या कारण हो सकते हैं।
- आपके टिश्यू में इंफेक्शन होना
- कुछ मेडिकल कंडिशन जो आपके ब्लड सर्कुलेशन को प्रभावित कर सकती हैं, जैसे - एथेरोस्कलेरोसिस व परिधीय धमनी रोग (peripheral artery disease) आदि।
- किसी तरह की गहरी चोट, गहरे घाव आपकी मांसपेशियों को प्रभावित कर सकते हैं।
- सर्जरी के बाद सर्कुलेशन प्रभावित होना (बेहद दुर्लभ), आदि।
इसे भी पढ़ें : Paralytic ileus: पैरालाइटिक इलियस के कारण आंतों में आ जाती है रुकावट, जानें कैसे शुरू होती है यह बीमारी?
गैंग्रीन की समस्या का सही समय पर पता चलने के बाद आप इसका इलाज कर सकते हैं। इसमें डॉक्टर गैंग्रीन की गंभीरता के आधार पर सर्जरी, एंटीबॉयोटिक्स दवाएं, मैगोट थेरेपी और ऑक्सीजन थेरेपी को चुन सकते हैं। इससे टिश्यू को दोबारा ठीक करने का प्रयास किया जाता है। लेकिन, ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप किसी भी तरह की चोट को नजरअंदाज न करें। यह आपके लिए बड़ी समस्या बन सकता है।