Doctor Verified

बच्चों के पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है सिलिएक रोग, जानें इसके कारण

बच्चों को पेट दर्द या गैस की समस्या सीलिएक रोग का संकेत हो सकता है। आगे जानते हैं इसके बारे में विस्तार से
  • SHARE
  • FOLLOW
बच्चों के पाचन तंत्र को प्रभावित कर सकता है सिलिएक रोग, जानें इसके कारण

Causes Of Celiac Disease In Children: अगर आपके बच्चे को भी खाना खाते ही पेट दर्द की शिकायत होती है, तो यह सीलिएक रोग का संकेत हो सकता है। यह रोग किसी भी उम्र के लोगों को हो सकता है। सीलिएक एक ऑटोइम्यून रोग है, जो खाने में मौजूद ग्लूटेन से हो सकता है। ग्लूटेन गेहूं, जौ, राई व अन्य अनाज में ग्लूटेन पाया जाता है। जब बच्चा रोटी या ग्लूटेन युक्त आहार खाता है, तो इससे होने वाली प्रतिक्रिया के चलते उसको पेट में दर्द (Stomach Pain), छोटी आंत में सूजन व अन्य समस्याओं को सामना करना पड़ सकता है। दरअसल, आमतौर पर 6 से 9 माह के बाद जब बच्चे खाना शुरु करते हैं, तो यह समस्या देखने को मिल सकती है। इस दौरान बच्चे के एलर्जी (Allergy in children) की वजह से पेट में दर्द व डायरिया भी हो सकता है। आगे जानते हैं कि बच्चों में सीलिएक रोग होने के पीछे क्या कारण होते है और इसमें क्या लक्षण दिखाई देते हैं।

बच्चों को सीलिएक रोग होने के कारण - Causes Of Celiac Disease In Children In Hindi

बच्चों के जीन्स (Genes), ग्लूटेन युक्त खाद्य पदार्थ और अन्य कारक साथ मिलकर बच्चों में सीलिएक रोग की वजह बन सकते हैं। मैक्स अस्पताल के पीडियेट्रिक्स सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर उदित रस्तोगी के अनुसार इस रोग के सटीक कारणों का अभी तक पता नहींं लगाया गया है। इस रोग के कारकों में बच्चों की भोजन करने का तरीका, गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल एलर्जी (gastrointestinal allergy) और आंतों के बैक्टीरिया को शामिल किया जा सकता है। हालांकि, इन कारकों को मुख्य कारण नहीं माना जाता है। वयस्कों में सर्जरी, प्रेग्नेंसी, डिलीवरी, वायरल इंफेक्शन और तनाव के बाद सीलिएक रोग हो सकता है।

जब बच्चे के शरीर की प्रतिरक्षा प्रणाली भोजन में ग्लूटेन के प्रति प्रतिक्रिया करती है, तो इससे छोटी आंत की परत जिसे विली कहा जाता है उसे नुकसान पहुंचाती है। विली आपके द्वारा खाए जाने वाले भोजन से विटामिन, मिनरल्स और अन्य पोषक तत्वों को अवशोषित करने का काम करती है। अगर, यह परत (विली- villi) डैमेज हो जाती है, तो आप ऐसे में आपको खाने से पर्याप्त पोषण नहीं मिल पाएगा। इससे बच्चे को पोषण की कमी हो सकती है। साथ ही, अन्य रोगों के होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

causes of celiac disease in children in hindi

बच्चों में सीलिएक रोग होने पर दिखाई देने वाले लक्षण - Symptoms Of Celiac Disease In Children In Hindi

शिशुओं में दिखाई देने वाले लक्षण

  • उल्टी
  • पेट फूलना
  • चिड़चिड़ापन
  • विकास में देरी
  • बहुत दस्त होना
  • कुपोषण

स्कूली उम्र के बच्चों में दिखाई देने वाले लक्षण

शिशुओं की तुलना में स्कूली उम्र के बच्चों में उल्टी होने की समस्या नहीं होती है। इस दौरान दिखाई देने वाले लक्षण-

  • पेट में दर्द
  • पेट फूलना
  • दस्त
  • कब्ज
  • वजन बढ़ने या घटने में परेशानी

टिनएजर्स में दिखाई देने वाले लक्षण

  • ग्रोथ में रुकावट
  • वजन घटना
  • प्यूबर्टी में देरी
  • हड्डियों या जोड़ों में दर्द
  • थकान महसूस होना
  • बार-बार सिरदर्द या माइग्रेन
  • त्वचा पर खुजली वाले दाने (डर्मेटाइटिस हर्पेटिफॉर्मिस)

इसे भी पढ़ें : बच्चों के पेट में दर्द होने पर आजमाएं ये 5 घरेलू उपाय, जल्दी मिलेगी राहत

इस तरह के लक्षण दिखाई देने पर आप तुरंत बच्चों के डॉक्टर से संपर्क करें। किसी भी तरह के लक्षणों को अनदेखा करना आपके बच्चे के लिए गंभीर हो सकता है। ऐसे में आप डॉक्टर से मिलकर बच्चे के लिए डाइट प्लान बना सकते हैं।

Read Next

बुखार के दौरान स्पंजिंग कैसे करें? डॉक्टर से जानें

Disclaimer