Doctor Verified

पैर में दर्द का कारण कहीं हाई कोलेस्‍ट्रॉल तो नहीं? डॉक्‍टर से जानें

Leg Pain in Hindi: पैरों में दर्द होना, कई बीमार‍ियों का संकेत हो सकता है। कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने पर पैरों में सूजन और दर्द की समस्‍या नजर आ सकती है। 
  • SHARE
  • FOLLOW
पैर में दर्द का कारण कहीं हाई कोलेस्‍ट्रॉल तो नहीं? डॉक्‍टर से जानें


Leg Pain Can Be A Warning Sign of High Cholesterol: क्‍या आपको भी रोज के काम में करने में परेशानी होती है और पैरों में तेज दर्द रहता है? पैरों में होने वाला दर्द हाई कोलेस्‍ट्रॉल का लक्षण माना जाता है। कुछ लोगों का ऐसा मानना है क‍ि जब भी उनके शरीर में कोलेस्‍ट्रॉल की मात्रा बढ़ती है, तो पैरों में दर्द महसूस होता है। हाई कोलेस्‍ट्रॉल शरीर के ल‍िए एक गंभीर स्‍थ‍ित‍ि है। हाई कोलेस्‍ट्रॉल के कारण, व्‍यक्‍त‍ि को हार्ट से संबंधि‍त बीमार‍ियां हो सकती हैं। हाई कोलेस्‍ट्रॉल के कारण सीने में दर्द, चक्‍कर आने जैसे लक्षण महसूस हो सकते हैं। हाई कोलेस्‍ट्रॉल, द‍िमाग तक ब्‍लड सप्‍लाई को कम कर देता है और इस वजह से स्‍ट्रोक का खतरा बढ़ जाता है। कोलेस्‍ट्रॉल की बढ़ी हुई मात्रा के कारण हाई बीपी की समस्‍या भी हो सकती है। हाई कोलेस्‍ट्रॉल और टाइप 2 डायबिटीज का भी गहरा संबंध है। हाई कोलेस्‍ट्रॉल से इंसुलिन रेजिस्टेंस और ब्लड शुगर लेवल बढ़ सकता है। हाई कोलेस्‍ट्रॉल से बचने के ल‍िए उससे संबंध‍ित लक्षणों की पहचान करना जरूरी है और समय-समय पर चेकअप करवाते रहना चाह‍िए। इस लेख में हम जानेंगे क‍ि पैरों में दर्द की समस्‍या, हाई कोलेस्‍ट्रॉल का संकेत हो सकती है या नहीं। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने लखनऊ के पल्‍स हॉर्ट सेंटर के कॉर्ड‍ियोलॉज‍िस्‍ट डॉ अभ‍िषेक शुक्‍ला से बात की। 

leg pain and high cholesterol

क्‍या पैर दर्द हाई कोलेस्‍ट्रॉल का संकेत है?- Leg Pain Is A Sign Of High Cholesterol 

डॉ सीमा यादव ने बताया क‍ि हाई कोलेस्‍ट्रॉल के कारण पैरों में दर्द हो सकता है। जब खून में कोलेस्‍ट्रॉल का स्‍तर बढ़ जाता है, तो धमन‍ियों में प्‍लाक जमा होने लगता है। इस वजह से धमन‍ियां ब्‍लॉक हो जाती हैं। इस स्थिति को पेरिफेरल आर्टरी डिजीज कहा जाता है। इस बीमारी के कारण पैर की धमनियों में ब्‍लड सर्कुलेशन कम हो सकता है, जिससे चलते समय या आराम के समय पैर में दर्द हो सकता है। हाई कोलेस्‍ट्रॉल के सीधे तौर पर कोई विशेष लक्षण नहीं होते, जिसके कारण इसे साइलेंट किलर भी कहा जाता है। अक्सर, हाई कोलेस्‍ट्रॉल तब तक अनजान रहता है जब तक यह किसी गंभीर स्वास्थ्य समस्या का कारण नहीं बनता, जैसे कि दिल का दौरा या स्ट्रोक। हाई कोलेस्‍ट्रॉल के मुख्‍य लक्षणों (High Cholesterol Signs) की बात करें, तो कोलेस्‍ट्रॉल बढ़ने के कारण छाती में दर्द, हाथ और पैरों में दर्द या सुन्नता, पीले धब्‍बे या गांठ, हाथ-पैरों में ठंडापन आद‍ि महसूस हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- कहीं पैरों में दर्द का कारण शरीर में पानी की कमी तो नहीं? डॉक्टर से समझें दोनों का कनेक्शन

इन बीमार‍ियों में भी पैर दर्द होता है- Diseases Linked With Leg Pain

  • गाउट एक प्रकार का गठ‍िया रोग है, ज‍िसमें यूर‍िक एस‍िड के बढ़ने से जोड़ों में दर्द, सूजन और रेडनेस रहती है। 
  • गठ‍िया रोग में पैरों में दर्द, सूजन आद‍ि लक्षण नजर आते हैं। साथ ही चलने-फ‍िरने में कठ‍िनाई महसूस होती है।
  • डायबिटिक न्यूरोपैथी होने पर पैरों में सुन्नता, झुनझुनी और दर्द का एहसास होता है। 
  • वैरिकोज वेन्स में नसें फैल जाती हैं और उनमें रक्त जमा हो जाता है। इससे पैरों में दर्द, भारीपन और सूजन हो सकती है।
  • ऑस्टियोपोरोसिस में हड्डियां कमजोर हो जाती हैं, जिससे हड्डियों में फ्रैक्चर होने का खतरा बढ़ जाता है और पैरों में दर्द महसूस होता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

Read Next

एक्टर जैकी श्रॉफ थैलेसीमिया के प्रति फैला रहे हैं जागरुकता, प्रेग्नेंसी से पहले दी इसकी जांच कराने की सलाह

Disclaimer