Thalassemia Symptoms in Hindi: एक्टर जैकी श्रॉफ ने हाल ही में एक अवेयरनेस प्रोग्राम चलाया है, जिसके तहत वे लोगों को थैलेसीमिया के प्रति जागरुक करना चाहते हैं। थैलेसीमिया आज के समय में एक बड़ी बीमारी का रूप ले चुका है, जो खासतौर पर बच्चों को प्रभावित करता है। जैकी श्रॉफ ने हाल ही द रणवीर शो के पोडकास्ट में बातचीत के दौरान कहा कि वे चाहते हैं कि शादी या प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले हर कपल को थैलेसीमिया की जांच जरूर करानी चाहिए। इससे आने वाली जनरेशन को इस डिसऑर्डर से बचाया जा सकता है। उन्होंने कहा कि थैलेसीमिया के प्रति लोगों को जागरुक करना बेहद जरूरी हो गया है।
क्या है थैलेसीमिया? (What is Thalassemia)
थैलेसीमिया एक प्रकार का ब्लड डिसऑर्डर है, जिसमें हीमोग्लोबिन पर असर पड़ता है। थैलेसीमिया होने पर व्यक्ति का हीमोग्लोबिन लेवल कम हो जाता है। इससे संक्रमित होने के बाद मरीज की शरीर में पर्याप्त मात्रा में खून नहीं बन पाता है। इसके कारण शरीर में न तो ऑक्सीजन का बहाव सही तरीके से होता है और न ही खून बनने की गति। ऐसे में कई बार मरीज के खून को कुछ दिनों के अंतराल में शरीर से निकाला जाता है। आमतौर पर यह बीमारी माता-पिता से बच्चों में आती है।
View this post on Instagram
थैलेसीमिया का टेस्ट कराना क्यों है जरूरी? (Why to Get Thalassemia Screening)
अगर आपकी शादी होने वाली है या आप प्रेग्नेंसी प्लान कर रहे हैं तो ऐसे में थैलेसीमिया का टेस्ट कराना अनिवार्य हो जाता है। दरअसल, अगर माता-पिता को थैलेसीमिया के हल्के लक्षण या समस्या है तो संभव है कि गर्भ में पल रहे बच्चे में यह स्थिति गंभीर हो सकती है। थैलेसीमिया की जांच कराकर अगर इसका पता लगाया जाए तो बच्चे को इस डिसऑर्डर का शिकार होने से बचाया जा सकता है। अगर आपको अनुवांशिक कारणों से थैलेसीमिया है, तो इसकी जांच कराने के साथ ही प्रेग्नेंसी प्लान करने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
इसे भी पढ़ें - Thalassemia : थैलेसेमिया के मरीज क्या खाएं और किन चीजों से करें परहेज, डॉक्टर से जानें इसके बारे में
थैलेसीमिया के लक्षण (Thalassemia Symptoms)
- थैलेसीमिया होने पर शरीर में कई तरह के बदलाव देखे जा सकते हैं।
- थैलेसीमिया होने पर ठंड लगने के साथ ही कई बार बोलने में भी कठिनाई हो सकती है।
- थैलेसीमिया होने पर चक्कर आने और थकान होने जैसी समस्या हो सकती है।
- ऐसे में कुछ मामलों में शरीर पीली भी पड़ सकती है।