धन‍िया काटने के बाद बचे हुए डंठल को फेंके नहीं, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे और प्रयोग का तरीका

धन‍िया के बचे हुए डंठल को फेंकने के बजाय अगर आप उसे इस्‍तेमाल करेंगे तो स्‍वास्‍थ्‍य को कई तरह से लाभ पहुंचा सकते हैं, जानने के ल‍िए पूरा लेख पढ़ें 
  • SHARE
  • FOLLOW
धन‍िया काटने के बाद बचे हुए डंठल को फेंके नहीं, जानें इसके 5 बेहतरीन फायदे और प्रयोग का तरीका


हम सब के घरों में हर द‍िन धन‍िया का इस्‍तेमाल क‍िया जाता है पर हम धन‍िया काटकर उसके डंठल को कूड़ेदान में फेंक देते हैं पर शायद आपको न पता हो क‍ि धन‍िया के डंठल में भी सेहतमंद गुण मौजूद होते हैं। धन‍िया के डंठल का सूप या काढ़ा प‍िया जाए तो ठंड के दिनों में सर्दी लगना या ठंड लगने की समस्‍या नहीं होती। वहीं धन‍िया का डंठल स्‍कि‍न को हेल्‍दी रखने में भी मदद करता है। आपको इसे फेंकने के बजाय धन‍िाय के डंठल को इस्‍तेमाल करने का तरीका और उससे जुड़े फायदे जान लेने चाह‍िए। इस लेख में धन‍िया के डंठल के बारे में जानेंगे।

corinader stem

image source:google

1. ओरल हेल्‍थ की समस्‍या दूर करे धन‍िया के डंठल (Oral health)

धन‍िया के डंठल में सिट्रोनेलोल होता है जो क‍ि एंटीसेप्‍ट‍िक माना जाता है, अगर आपके मुंह में छाले हो गए हैं या मुंह से बदबू आ रही है तो आप धन‍िया के डंठल का पेस्‍ट बनाकर उसका इस्‍तेमाल कर सकते हैं, ओरल हेल्‍थ के ल‍िए धन‍िया के डंठल फायदेमंद होते हैं। 

2. डाइजेशन बेहतर करे धन‍िया के डंठल (Healthy digestion)

धन‍िया के डंठल में एंटी-ऑक्‍सीडेंट और एंटी-इंफ्लामेटरी गुण होते हैं ज‍िससे आपका पेट ठीक रहता है और इंडाइजेशन की समस्‍या नहीं होती। इसे खाकर आपको पेट भरा हुआ महसूस होगा तो ज‍िन लोगों को ज्‍यादा भूख लगती है वो धन‍िया के डंठल का इस्‍तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें- सुबह खाली पेट कौन सा जूस पीना चाहिए? जानें ऐसे 5 जूस और इनसे मिलने वाले फायदे

3. इम्‍यून‍िटी बढ़ाए धन‍िया के डंठल (Boosts immunity)

धन‍िया के डंठल से रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ती है, धन‍िया के डंठल एंटी-कैंसर भी माने जाते हैं। ब्‍लड शुगर कंट्रोल करने के ल‍िए धन‍िया की डंठल फायदेमंद मानी जाती है। आप धन‍िया के डंठल का काढ़ा बनाकर पी सकते हैं।

4. सर्दी-जुकाम दूर करे धन‍िया के डंठल (Coriander stem cures old)

अगर आपको सर्दी-जुकाम हो रहा है तो आप धन‍िया के डंठल का सूप बनाकर प‍िएं, इससे गले को भी आराम म‍िलेगा और सर्दी भी ठीक हो जाएगी। आप धन‍िया के डंठल को पानी में उबालकर उस पानी का सेवन सुबह करें तो गला खराब नहीं होगा। 

5. त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद है धन‍िया के डंठल (Coriander stem maintains skin)

skin benefits and coriander

image source:herstepp

धन‍िया के डंठल त्‍वचा के ल‍िए फायदेमंद होते हैं, इनका इस्‍तेमाल करने से एक्‍ने की समस्‍या दूर होती है, बॉडी ड‍िटॉक्‍सीफाई होती है और स्‍कि‍न इंफेक्‍शन की समस्‍या से निजात म‍िलता है। स्‍क‍िन पर धन‍िया के डंठल का पेस्‍ट आप एलोवेरा जेल में म‍िलाकर लगाएं तो स्‍क‍िन रैश, एक्‍ने, रेडनेस की समस्‍या दूर हो जाएगी।

इसे भी पढ़ें- नाश्ते में खिचड़ी खाना चाहिए या नहीं? जानें कौन सी खिचड़ी है ज्यादा फायदेमंद

धन‍िया के डंठल का प्रयोग (How to use corainder stem)

  • आप धन‍िया के डंठल से स्‍वाद‍िष्‍ट और पौष्‍ट‍िक सूप भी बना सकते हैं, वैसे तो धन‍िया के डंठल का काढ़ा भी फायदेमंद होता है।
  • इसे बनने में 20 से 30 म‍िनट का समय लग सकता है।
  • धन‍िया के डंठल का सूप बनाने के लिए आपको धन‍िया के डंठल, मशरूम, अदरक, लौंग, नींबू की जरूरत होगी।
  • धन‍िया का सूप बनाने के ल‍िए आप एक बर्तन में पानी गरम करें। 
  • धन‍िया के डंठल उसमे डालकर उबालें। 
  • अब उसमें लौंग डालकर पकाएं।
  • जब डंठल मुलायम हो जाए तो उसमें ज‍िंजर गॉर्ल‍िक का पेस्‍ट डालें। 
  • अब आपको चॉप्‍ड मशरूम भी बर्तन में डालने हैं। 
  • अब आप अपने स्‍वादानुसान काली म‍िर्च और नमक डाल सकते हैं।
  • जब उबल जाए तो ऊपर से नींबू डालें और ल‍िक्‍व‍िड को छानकर बाउल में न‍िकाल लें। 
  • सूप तैयार है, इसपर आप मक्‍खन डालकर भी पी सकते हैं। 

हम अक्‍सर धन‍िया इस्‍तेमाल करने के बाद उसके डंठल को कूड़े में फेंक देते हैं पर अगली बार जब आप धन‍िया का इस्‍तेमाल करें तो उसके डंठल का भी पूरा उपयोग करें।

main image source:google

Read Next

खाली पेट इलायची खाने के फायदे: गैस, अपच और कब्ज जैसी इन 6 समस्याओं में फायदेमंद है खाली पेट इलायची

Disclaimer