Kriti Sanon Beauty Tips In Hindi: कृति सेनन बॉलीवुड की जानी-मानी हस्तियों में से एक हैं। इन्हें न सिर्फ इनकी एक्टिंग स्किल्स बल्कि नेचुरल ब्यूटी के कारण भी काफी पसंद किया जाता है। फिल्मों से लेकर अवार्ड फंक्शन्स तक कृति हमेशा ही अपनी नेचुरल ब्यूटी से फैंस को अपना दीवाना बनाती रहती हैं। कृति का अपना यूट्यूब चैनल भी है, जिसके माध्यम से कृति फैंस से कनेक्ट रहने की कोशिश करती रहती हैं। इसी तरह कृति ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपना स्किन केयर रूटीन भी शेयर किया है। तो चलिए इस लेख के माध्यम से जानें इस बारे में।
कृति सेनन का स्किन केयर रूटीन- Kriti Sanon Beauty Tips In Hindi
एक्सरसाइज सबसे जरूरी
कृति अपने दिन की शुरुआत हेल्दी तरीके से करना पसंद करती हैं। वह रोज वर्कआउट करती हैं। इससे उनकी बॉडी फिट रहती है और स्किन भी ग्लोइंग बनी रहती है।
गर्म पानी में नींबू
कृति स्किन केयर करते हुए नींबू पानी का सेवन जरूर करती हैं। उनका मानना है कि गुनगुने पानी में नींबू डालकर लेने से स्किन हाइड्रेटेड होती है और ग्लोइंग बनती है।
हाइड्रेटिंग मास्क
ग्लोइंग स्किन के लिए कृति सप्ताह में 2 बार फेस मास्क का इस्तेमाल जरूर करती हैं। वहीं अगर उन्हें किसी शूट के लिए तैयार होना होता है, तब भी कृति फेस मास्क जरूर इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए वह हाइड्रेटिंग मास्क का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
इसे भी पढ़े- कियारा आडवाणी की हेल्दी और ग्लोइंग स्किन का राज है ये स्किन केयर रूटीन, आप भी कर सकती हैं फॉलो
टोनर का इस्तेमाल
फेस मास्क लगाने के बाद कृति माइक्रोफाइबर टॉवल से चेहरा साफ करती हैं। उनका मानना है कि इसका इस्तेमाल करने से स्किन सॉफ्ट बनी रहती है। इसके बाद कृति टोनर का इस्तेमाल करती हैं, जो उनकी स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद करता है। इसके लिए वह नियासिनमाइड और विटामिन-बी युक्त टोनर का इस्तेमाल करती हैं।
विटामिन-ई सीरम
कृति टोनर के बाद विटामिन-ई सीरम जरूर इस्तेमाल करती हैं। इससे स्किन को रिपेयर होने में मदद मिलती है, साथ ही स्किन सेल्स भी क्लीन होते हैं।
संस्क्रीन लगाना भी जरूरी
कृति का मानना है कि संस्क्रीन स्किन केयर रूटीन का सबसे जरूरी हिस्सा होती है। इसलिए इसे कभी अवॉइड नहीं करना चाहिए। कृति अपने लिए मॉइश्चराइजिंग संस्क्रीन का इस्तेमाल करना पसंद करती हैं।
इसे भी पढ़े- तमन्ना भाटिया की ग्लोइंग स्किन का राज है इन 3 चीजों से बना DIY फेस मास्क, आप भी कर सकते हैं ट्राई
नाइट स्किन केयर
नाइट स्किन केयर करने के लिए कृति डबल क्लींजिंग करने के बाद गुलाब जल का इस्तेमाल करती हैं। इसके बाद टोनर और हाइड्रेटिंग सीरम का इस्तेमाल करके रेटिनॉल का इस्तेमाल करती हैं। आखिर में मॉइश्चराइजर लगाकर कृति 7 से 8 घंटे की नींद भी जरूर लेती हैं।
अगर आपको यह लेख पसंद आया हो, तो इसे शेयर करना न भूलें।