भारत में बढ़ा कोरियन नामों का क्रेज, जानें आपके New Born Baby के लिए बेस्ट नाम

भारत में पिछले कुछ सालों में कोरियन कल्चर का क्रेज बहुत ज्यादा बढ़ जाता है। ऐसे में अगर आप अपने बच्चे को कोरियन नाम देना चाहते हैं तो नामों की इस लिस्ट को देख सकते हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
भारत में बढ़ा कोरियन नामों का क्रेज, जानें आपके New Born Baby के लिए बेस्ट नाम

Korean Names For Indian Babies in Hindi: आज के समय में भारत कोरियन कल्चर तेजी से बढ़ रहा है। लोगों को कोरियन ड्रामा और के-पॉप स्टार काफी तेजी से प्रभावित कर रहे हैं। बच्चों में कोरियन कल्चर के बढ़ते क्रेज को देखते हुए न्यू पेरेंट्स अपने बच्चों के लिए ऐसे यूनिक, ट्रेंडी और प्यारे कोरियन नाम ढूंढने लगे हैं, जो भविष्य में उनके बच्चों को पसंद आए। कोरियन नाम न सिर्फ सुनने में काफी आकर्षित लगते हैं, बल्कि इनके नामों का मतलब भी काफी पॉजिटिव और गहरा होता है। अगर आप भी पेरेंट्स बनने वाले हैं या अपने बच्चे के लिए ट्रेंडी और भारतीय बच्चों पर सूट होने वाले बेहतरीन कोरियन नाम ढूंढ रहे हैं तो इस लेख को आखिर तक पढ़ें।


इस पेज पर:-


भारतीय बच्चों के लिए कोरियन नाम

अगर आप भी अपने बच्चे को कोरियन नाम देना चाहते हैं तो इस लिस्ट को चेक करें-

1. हाना- Hana

हाना एक कोरियन नाम है, जिसका मतलब होता है एक। हाना एक बहुत ही छोटा, प्यारा और यूनिक नाम है। इसका मतलब एक होता है, इसलिए ये उन बच्चों के लिए अच्छा है, जिनके पेरेंट्स अपने बच्चे को सिंपल और यूनिक नाम देना चाहते हैं।

इसे भी पढ़ें: बच्चे के नामकरण को लेकर हैं परेशान तो, जानें हिंदू रीति से कैसे रखें अपने बच्चे का नाम

2. जिया- Jiah

जिया भी एक कोरियन नाम है, जिसका अर्थ बुद्धि, सुंदर उद्देश्य माना जाता है। जिया नाम सुनने में इंडियन नाम जैसा लगता है। इसलिए, आप अपनी बेटी का नाम जिया भी रख सकते हैं, जो बोलने में आसान और अर्थ से भरपूर है।

3. मिन- जी - Min-ji

मिन-जी भी एक कोरियन नाम है, जिसका अर्थ बुद्धिमान और चतुर होता है। मिन-जी नाम खासतौर पर लड़कियों के लिए अच्छा माना जाता है। इसका अर्थ तेज दिमाग और चतुराई से जुड़ा हुआ है, जो उन माता-पिता के लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है, जो अपने बच्चे के नाम में सकारात्मकता और बेहतर भविष्य देखने की चाह रखते हैं।

Korean-Names-For-Indian-Babies-inside

4. जी-वू - Ji-woo

कोरिया में जी-वू नाम भी काफी लोकप्रिय है। इस नाम में जी का अर्थ होता है इच्छा, उद्देश्य या महत्वाकांक्षा और वू का अर्थ है घर या ब्रह्मांड। जी-वू एक बहुत ही आधुनिक नाम है, जिसका अर्थ बहुत गहरा होता है। यह नाम दिखाता है कि बच्चा अपने उद्देश्य को जानता है और पूरे ब्रह्मांड में अपनी पहचान बना सकता है। यह नाम लड़का और लड़की दोनों के लिए उपयुक्त है।

5. नाबी - Nabi

नाबी एक कोरियन नाम है, जिसका अर्थ तितली होता है। नाबी नाम मुलायम और मधुर लगता है। भारत में तितली को सुंदर, स्वतंत्र और परिवर्तन का प्रतीक माना जाता है। ऐसे में आप अपनी बेटी को नाबी नाम दे सकते हैं, जो प्यारा और बोलने में आसान है।

इसे भी पढ़ें: अपने बच्‍चे के लिए कैसे चुनें सही नाम? कंफ्यूज हैं तो काम आएंगी ये 5 टिप्स

6. सरांग - Sarang

सरांग नाम कोरियन है, जिसका मतलब प्यार और स्नेह है। सरांग नाम कोरिया में बहुत मशहूर है। यह नाम सुनने में बहुत ही प्यारा और इमोशनल होता है। ऐसे में जो माता-पिता अपने बच्चे को प्रेम का प्रतीक बनाना चाहते हैं वे अपने बच्चे को सरांग नाम दे सकते हैं।

निष्कर्ष

कोरियन कल्चर का भारत में बढ़ते क्रेज के बीच अगर आप भी अपने बच्चे को यूनिक कोरियन नाम देना चाहते हैं तो इन नामों के बारे में सोच सकते हैं। ये नाम न सिर्फ बुलाने में आसान, छोटा, यूनिक है, बल्कि इनके अर्थ भी काफी अच्छे हैं।
Image Credit: Freepik 

यह विडियो भी देखें

Read Next

परिणीति चोपड़ा और राघव चड्ढा ने बताया बेटे का यूनिक नाम, जानें क्या है इसका मतलब

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 05, 2025 14:25 IST

    Modified By : Katyayani Tiwari
  • Dec 05, 2025 14:25 IST

    Published By : Katyayani Tiwari

TAGS