
साल 2019 का अंत हो रहा है और हम सब अब पार्टी मूड में हैं। ज्यादातर लोग पार्टी और वेकेशन के लिए खुद के लुक हो प्लान कर रहे हैं। ऐसे में लगभग सभी ने अपने लिए ड्रेस और फूटवियर आदि तो प्लान कर ही लिया होगा। पर इसमें एक चीज बचती है, वो है मैचिंग बैग। वहीं बैग की बात हो रही है, तो आपको पता होना चाहिए कि इस साल 2019 में बैग के कौन से ट्रेंड फैशन में थे। वहीं ये ट्रेंडी बैग आपको आने वाले साल में भी एक स्टाइलिश रूप दे सकते हैं। लेकिन इससे पहले कि आप इसे खरीद लें, 2019 में सबसे बड़े बैग के रुझानों पर नज़र डाल लेते हैं, जो हर किसी को पसंद आया है। इस साल, यह कीमत या लग्जरी के बारे में नहीं था - लेकिन आकार, सामान रखने के हिसाब से और महिलाओं के बेबाक अंदाज के हिसाब से था।
इस साल फैशन में रहे बैग के ये 5 ट्रेंड्स
बेल्ट बैग
फैशन के साथ ये बैग आपको एक फंकी लुक भी देते है। बेल्ट बैग इस श्रेणी में सबसे ऊपर हैं। जबकि हम हमेशा ऐसे हैंडबैग की इच्छा रखते हैं जो सुविधा प्रदान करते हैं, पर छुट्टियों में इसे लेकर घुमना आसान हो सकता है। इसमें आप अपनी छोटी-छोटी चीजें डालकर मजे से सड़क पर घुम सकते हैं। आज ये बैग हर युवा लड़की की पसंद है। अगर आप किसी रोड ट्रिप के लिए जा रही हैं तो ये बैग आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है।
इसे भी पढ़ें : आर्टिफिशयल नाखून पहुंचा सकते हैं आपके असली नाखूनों को नुकसान, इस्तेमाल से पहले जान लें परिणाम और सावधानियां
मिनिएचर बैग
आपने इन बैग्स के साथ ज्यादातर छोटी बच्चियों को देखा होगा। पर ऐसा नहीं है, आज इसे हर लड़की और महिला इस्तेमाल कर रही है। ये हैंडबैग छोटे हो गए हैं। एक हद तक बेल्ट बैग्स ने कार्यक्षमता पर ध्यान केंद्रित किया, पर ये ऑफिस ले जाने के लिए सही है। पर अगर आप किसी पार्टी में जा रही हैं, तो ये छोटा सा बैग आपके किसी भी ड्रेस के साथ खूब फबेगा। ये कभी कभार कॉमिक भी लग सकता है। पर असल में ये बेहद क्यूट बैग होते हैं। इसमें आपका फोन, एयर पॉड और कुछ चीजें आराम फिट हो सकते हैं।
नेट बैग
क्रोशेट आउटफिट्स ने पहली बार सितंबर में हाई-फैशन सीन को हिट किया था इस बेग ने। जब ऑस्कर डेलारेंटा, माइकल कोर्स और 3.1 फिलिप लिम ने न्यूयॉर्क फैशन वीक में इसे दिखाया था। चाहे आप किसी बीच पर घुम रहे हों ये बैग बहुत खूबसूरत लगते हैं। आपने बहुत सी अभिनेत्रियों को इसके साथ बीच पर अपनी छुट्टियों का आनंद लेते हुए देखा गया।
बकेट बैग
आपको नहीं पता है कि एक बकेट बैग ऑफिस और पार्टी दोनों के लिए परफेक्ट है। इस साल इस बैग की लोकप्रियता और बढ़ी है। हालांकि ये बाकी के हिसाब से ओवरसाइज़्ड बैग भी लग सकता है क्योंकि इसमें काफी सारा सामान भी मिल सकती है। इसमें कैवर्नस इंटीरियर होता है जिसमें आप जितना सामान डालेंगे वैसी ही संरचना ये ले लेगी। वर्किंग विमिन्स के लिए तो ये परफेक्ट हो सकता है। ये उन्हें कहीं भी ले कर जा सकते हैं।
इसे भी पढ़ें : रोजाना एक ही परफ्यूम लगाते हैं आप? जानें खास मौकों के हिसाब से कैसे चुनें सही परफ्यूम
बीडेड बैग
इस वर्ष बैग बाजार अधिक विकल्पों के साथ भर गया था, जिसका अर्थ है कि लोकप्रिय पर्सों की विभिन्न शैलियां। इस बदलाव को बीडेड बैग ने टेकओवर कर लिया है। ये जीन्स और टी-शर्ट लुक में और नाइट आउट पर करते वक्त काफी फबते हैं। बीट्स यानी मनके से बने बैग के साथ घूमना आपको एक नया अंदाज दे सकता है। तो इस साल के अंत होने तक आप इस बैग को खरीद लें और अपने सभी लुक के हिसाब से इस्तेमाल करके देखें।
Read more articles on Fashion-Beauty in Hindi