फल सेहत के लिए भले ही कितना भी फायदेमंद क्यो ना होते हो, बच्चों से लेकर बड़े तक सभी खाने में नखरे दिखाते है। ऐसे में फलों को खिलाने का नया नया तरीका ढ़ूंढना पड़ता है। अगर आप भी उन्हे फ्रूट चाट, जूस के रूप में फलों को खिलाकर थक गए तो फ्रूट पिज्जा खिलाइयें। ये नया तरीका देखने में भी अच्छा लगा है और सभी को खाने में भी पंसद आयेगा। इसके लिए आपको ज्यादा मेहनत करने की जरूरत भी नहीं पड़ेगा। ना ही ये बनने में ज्यादा समय लेगा क्योंकि इसको बेक करने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
फ्रूटी पिज्जा बनाने की सामग्री
टॉप स्टोरीज़
- 1/2 कप रिकोटा
- 1/4 कप
- 1 चम्मच शहद
- 1/2 चम्मच वनीला
- तरबूज स्लाइस में कटा हुआ
- ताजी बेरी या अंगूर
- अपनी पंसद के फल कटे हुए
- ताजा पुदीना
- नारियल का बुरादा
फ्रूटी पिज्जा बनाने का तरीका
- एक कटोरे में रिकोटा, क्रीम शहद वनिला को मिला ले
- तरबूज की स्लाइस पर इस मिश्रण का एक लेयर लगाए। उसके ऊपर अपने पंसदीदा फलों का एक एक सजाएं।
- फलों के ऊपर मिश्रण की एक पतली लेयर और लगाए और उसके साइड में बेरीजो को सजा दे।
- इसके बाद इस पर नारियल के बुरादे को छिड़कर तुरंत ठंडा ठंडा सर्व करें
Disclaimer