रोजाना बालों को शैम्पू से धोना है कितना जरूरी? जानें आपके लिए है ये फायदेमंद या नुकसानदायक

अगर आप भी अपने बालों को रोजाना शैम्पू के साथ धोते हैं तो जान लें ये आपके लिए है कितना फायदेमंद और कितना नुकसानदायक। 
  • SHARE
  • FOLLOW
रोजाना बालों को शैम्पू से धोना है कितना जरूरी? जानें आपके लिए है ये फायदेमंद या नुकसानदायक

बालों की देखभाल और बालों को हमेशा स्वस्थ बनाए रखने के लिए अक्सर लोग बालों को समय-समय  पर शैम्पू से धोते हैं। वहीं, कुछ लोग ऐसे भई होते हैं जो रोजाना अपने बालों को शैम्पू से धोते हैं। लेकिन रोजाना बालों को शैम्पू के साथ धोना क्या जरूरी है या फिर ये आपके लिए फायदेमंद है भी या नहीं इसकी जानकारी शायद ही बहुत कम लोगों को होगी। इसका जवाब हर किसी के लिए अलग भी हो सकता है क्योंकि किसी के बाल रूसी होते हैं, तो किसी के ऑयली होते हैं। इसके लिए हमे ये जानना जरूरी है कि शैम्पू से रोजाना बाल धोना कितना सुरक्षित और कितना फायदेमंद है। तो चलिए इस लेख के जरिए जानने की कोशिश करते हैं कि रोजाना बालों को शैम्पू से धोना हमारे लिए कितना फायदेमंद है।

haircare

रोजाना शैम्पू से बाल धोना है कितना सही?

एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगर आप रोजाना बाल को शैम्पू की मदद से धोते हैं तो इसके कारण आपके बाल बहुत ज्यादा कमजोर होते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि रोजाना बाल को धोने से बालों में रुखापन तेजी से आता है। जिसके कारण आपके बाल तेजी से पतले होने के बाद तेजी से टूटने लगते हैं। इसलिए हर किसी को रोजाना बाल को शैम्पू से धोने से बचना चाहिए, अगर आप फिर भी तैलीय बालों के साथ हैं और रोजाना बालों को धोना चाहते हैं तो इसके लिए आपको अपने हेयर एक्सपर्ट्स से इस बारे में राय लेनी चाहिए। 

इसे भी पढ़ें: बालों को घना बनाने के लिए प्रयोग करें ये खास होममेड हेयर सीरम, तेजी से उगना शुरू हो जाएंगे नए बाल

कितना जरूरी है बालों का रोज धोना?  

बाल को रोजाना शैम्पू के साथ धोना आपके बाल और खोपड़ी के लिए खतरनाक हो सकता है, इसकी जगह आप रोजाना सिर्फ पानी के साथ अपने बाल धोएं। एक्सपर्ट्स के मुताबिक किसी को भी अपने बालों को स्वस्थ रखन के लिए ज्यादा से ज्यादा तीन दिन में एक बार शैम्पू का इस्तेमाल कर बालों को धोना चाहिए। अगर आप इससे ज्यादा शैम्पू का अपने बालों पर इस्तेमाल करते हैं तो ये आपके लिए लिए नुकसानदायक हो सकता है। इसके साथ ही इसके कारण आपकी खोपड़ी पर समस्याएं भी पैदा हो सकती है। इसके अलावा अगर आप अपने बालों को शाइनी करना चाहते हैं तो आप हफ्ते में एक बार सिर्फ कंडीशनर का इस्तेमाल करें। इसके साथ आप रोजाना सिर्फ पानी से अपने बालों को धो सकते हैं जो आपके लिए बिलकुल सुरक्षित है। 

इसे भी पढ़ें: पॉल्यूशन ने खराब कर दिए हैं आपके बाल तो इन 5 स्टेप्स में करें एंटी-पॉल्यूशन हेयर ट्रीटमेंट, बाल बनेंगे हेल्दी

बालों को कितने समय पर धोना है सही?

बाल को नियमित रूप से साफ रखना और धोना आपकी जिम्मेदारी है। जिससे की आपके खोपड़ी में बसने वाला तेल नियंत्रित रह सके। आपको बता दें कि एक्सपर्ट्स के मुताबिक, बहुत ज्यादा खोपड़ी में तेल होने के कारण आप संक्रमण का शिकार हो सकते हैं। इसके अलावा अगर आप लंबे समय तक पानी या शैम्पू से अपने बालों को नहीं धोते तो ये आपके बाल के झड़ने और डैंड्रफ का एक प्रमुख कारण बन सकता है। 

Read More Articles on Hair Care in Hindi

Read Next

बालों को घना बनाने के लिए प्रयोग करें ये खास होममेड हेयर सीरम, तेजी से उगना शुरू हो जाएंगे नए बाल

Disclaimer