त्वचा ही नहीं, मुंह में भी होता है सोरायसिस, जानिए इसके बारे में

आमतौर पर सोरायसिस को स्किन की समस्या माना जाता है। लेकिन सोरायसिस सिर्फ त्वचा पर ही नहीं, बल्कि आपके मुंह के अंदर भी हो सकता है। इसे ओरल सोरायसिस कहा जाता है।
  • SHARE
  • FOLLOW
त्वचा ही नहीं, मुंह में भी होता है सोरायसिस, जानिए इसके बारे में


ओरल सोरायसिस शब्द शायद कुछ लोगों के लिए बिल्कुल नया हो क्योंकि ज्यादातर लोग सोरायसिस को एक त्वचा की समस्या के रूप में सोचते हैं जो उन स्थानों पर दिखाई देती है जो हर कोई देख सकता है, जैसे कि आपकी कोहनी, घुटने और खोपड़ी। लेकिन इस बीमारी के लक्षण उन जगहों पर हो सकते हैं जिनकी आपको उम्मीद नहीं है, जैसे आपके मुंह के अंदर। मुंह के अंदर होने वाले सोरायसिस को ओरल सोरायसिस या मौखिक सोरायसिस कहा जाता है। यह एक गंभीर चिकित्सा समस्या नहीं है, लेकिन आपके लिए यह काफी असुविधाजनक हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

ORALPSORIASIS

इसे भी पढ़ें : खतरनाक हो सकता है म‍कडि़यों का डर (अरचनोफोबिया), जानें लक्षण और बचाव के तरीके

पहचानें लक्षण

ओरल सोरायसिस को पहचानना थोड़ा कठिन हो सकता है क्योंकि इसके लक्षण अक्सर हल्के होते हैं और यह जितना जल्दी आते हैं, उतनी ही तेजी से गायब भी हो जाते हैं। हालांकि इसके लक्षण मुंह के अंदर कहीं पर भी दिखाई दे सकते हैं। गालों के अंदर इसके लक्षण सबसे आम है। इसके अतिरिक्त घाव होने, मसूड़ों पर त्वचा छीलना, मवाद के साथ फफोले, दर्द या जलन का अहसास खासकर मसालेदार भोजन खाते समय व चीजों में स्वाद का बदलना आदि भी ओरल सोरायसिस के लक्षण ही हैं। जिन लोगों को मौखिक सोरायसिस होता है, उनकी त्वचा पर भी इसके लक्षण दिखाई देते हैं। आपके मुंह के लक्षण आपकी त्वचा पर लक्षणों के साथ-साथ बेहतर या बदतर हो जाएंगे।

 इसे भी पढ़ें :  त्‍वचा पर ऊभरी हुई गांठें लिपोमा का है संकेत, जानें क्‍या हैं इसके खतरे और उपचार

उपचार

  • मौखिक सोरायसिस की स्थिति में अधिकतर लोगों को उपचार की आवश्यकता नहीं होती है क्योंकि वे इससे परेशान नहीं होते हैं। लेकिन अगर आपको इसके कारण दर्द होता है तो आप कुछ आसान उपचार कर सकते हैं, जैसे-
  • गुनगुने पानी और नमक के मिश्रण से कुल्ला करें।
  • वहीं जब आपको इसके लक्षण नजर आएं तो मसालेदार भोजन न करें।
  • यदि आप धूम्रपान करते हैं तो आज ही उसे बंद करें। 
  • अगर घरेलू उपचारों से राहत न मिले तो आप अपने डॉक्टर से बात करें।

Read more articles on Other-diseases in Hindi

Read Next

आंखों के सामने नजर आते हैं काले धब्बे, कहीं इसका कारण आई फ्लोटर्स तो नहीं

Disclaimer