Doctor Verified

प्लेटलेट्स के लिए कीवी या पपीता क्या है ज्यादा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें

डेंगू जैसे बुखार या अन्य स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं में लोगों को प्लेटलेट्स के कम होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में प्लेटलेट्स के स्तर को बैलेंस करने के लिए पपीता या कीवी कौन सा फल ज्यादा फायदेमंद है? आइए लेख में जानें -
  • SHARE
  • FOLLOW
प्लेटलेट्स के लिए कीवी या पपीता क्या है ज्यादा बेहतर? एक्सपर्ट से जानें


Kiwi Vs Papaya For Platelets In Hindi: प्लेटलेट्स शरीर में ब्लड के थक्के जमाने और घाव को भरने के लिए जरूरी है। अक्सर लोगों को डेंगू बुखार होने जैसे वायरल इंफेक्शन के कारण, ऑटोइम्यून बीमारियों और कुछ दवाइयों के कारण लोगों के शरीर में प्लेटलेट्स के स्तर के कम होने की समस्या हो सकती है। इस स्थिति को थ्रोम्बोसाइटोपेनिया के नाम से जाना जाता है। शरीर में प्लेटलेट्स का स्तर बढ़ने के लिए जरूरी पोषक तत्वों को डाइट में लेना जरूरी है। इसके लिए अक्सर लोगों को पपीता और कीवी जैसे फलों को डाइट में शामिल करने की सलाह दी जाती है। लेकिन अक्सर लोगों के मन में ये सवाल उठता है कि कीवी या पपीता प्लेटलेट्स को बढ़ाने के लिए क्या ज्यादा फायदेमंद है? इन दोनों में ही बहुत से पोषक तत्व होते हैं, जो स्वास्थ्य के लिए कई तरीकों से फायदेमंद हैं। ऐसे में आइए कोलकाता के सीएमआरआई की एचओडी - डाइटिशियन इप्सिता चक्रवर्ती (Ms. Ipsita Chakravarti, HOD - Dietetics, CMRI Kolkata) से जानें प्लेटलेट्स के लिए कीवी या पपीता क्या है ज्यादा बेहतर?

कीवी और पपीता में मौजूद पोषक तत्व - Nutrients In Kiwi And Papaya In Hindi

डाइटिशियन इप्सिता चक्रवर्ती के अनुसार, कीवी और पपीता दोनों में ही अच्छी मात्रा में विटामिन-ए, सी, और कई अन्य पोषक तत्व होते हैं, साथ ही, इसमें एंटी-ऑक्सीडेंट्स के गुण भी होते हैं, जिनसे शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने और ये स्वास्थ्य के लिए कई तरीकों से फायदेमंद है।

इसे भी पढ़ें: डेंगू के कारण, लक्षण और इलाज: जानें डेंगू बुखार से कैसे बचें?

kiwi or papaya which is better for platelets in hindi 1

प्लेटलेट्स के लिए कीवी या पपीता क्या है ज्यादा फायदेमंद? - What Is More Beneficial For Platelets Kiwi Or Papaya?

डाइटिशियन इप्सिता चक्रवर्ती के अनुसार, कीवी और पपीता दोनों ही फल एंटी-ऑक्सीडेंट्स, विटामिन-ए और सी जैसे पोषक तत्वों से भरपूर होते हैं। लेकिन पपीता और पपीते के अर्क प्लेटलेट्स के स्तर को बढ़ाने के लिए ज्यादा फायदेमंद है। बता दें, पपीते में पपैन नामक एक एंजाइम होता है, साथ ही, इसमें एंटी-इंफ्लेमेटरी और बायोएक्टिव कंपाउड होते हैं, जो शरीर में प्लेटलेट उत्पादन को बढ़ाने में सहायक है। इसके अलावा, पपीते में मौजूद विटामिन-ए और सी शरीर की इम्यूनिटी को बूस्ट करने और इंडायरेक्ट तरीके से प्लेटलेट्स को बढ़ाने में भी सहायक है।

All Images Credit- Freepik

FAQ

  • डेंगू के 7 चेतावनी संकेत क्या हैं?

    डेंगू बुखार में अक्सर लोगों को तेज बुखार होने, सिर दर्द होने, पेट में दर्द होने, बार-बार उल्टी आने, ज्यादा थकान ये बेचैनी होने, त्वचा पर रेड रैशेज होने, जोड़ों और मांसपेशियों में दर्द होने और आंखों के पीछे दर्द महसूस होने की समस्या हो सकती है। ऐसे में डेंगू के इन लक्षणों को नजरअंदाज न करें।
  • कीवी कब नहीं खाना चाहिए?

    कीवी फल अच्छे स्वास्थ्य के लिए फायदेमंद है। लेकिन ध्यान रहे, कीवी से किसी भी तरह की एलर्जी होने, ब्लीडिंग डिसऑर्डर की समस्या होने, सर्जरी से पहले, प्रेग्नेंसी होने और ब्रेस्टफीडिंग कराने वाली महिलाओं को इसका सेवन करने से बचना चाहिए। इसके कारण स्वास्थ्य समस्याएं बढ़ सकती हैं। ऐसे में इन समस्याओं से पीड़ित लोगों को कीवी का सेवन डॉक्टर की सलाह पर ही करना चाहिए।
  • रोज पपीता खाने से क्या फायदा होता है?

    पपीते में बहुत से पोषक तत्व पाए जाते हैं। ऐसे में रोज सुबह इसका सेवन करने से इम्यूनिटी को बूस्ट करने, इंफेक्शन से बचाव करने, पाचन तंत्र को दुरुस्त करने, ब्लोटिंग, गैस और कब्ज जैसी समस्याओं से बचाव करने, हार्ट को हेल्दी रखने, वजन कम करने, हार्ट को हेल्दी रखने, सूजन कम करने और हड्डियों को मजबूती देने में मदद मिलती है। 

 

 

 

Read Next

सिर्फ 1 महीने मेथी का पानी पिएंगे तो शरीर पर कैसे होगा असर? एक्सपर्ट से जानें

Disclaimer

TAGS