Doctor Verified

खिचड़ी या दलिया: डायबिटीज में वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर, जानें एक्सपर्ट से

Khichdi vs Dalia for Diabetes Weight Loss:  खिचड़ी और दलिया को हेल्दी फूड माना जाता है। इसका सेवन करने से वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है।
  • SHARE
  • FOLLOW
खिचड़ी या दलिया: डायबिटीज में वेट लॉस के लिए क्या है बेहतर, जानें एक्सपर्ट से


Khichdi vs Dalia for Diabetes Weight Loss: डायबिटीज आज के समय की सबसे बड़ी समस्या बन गई है। भारत में डायबिटीज के मरीज तेजी से बढ़ रहे हैं। खानपान में गड़बड़ी और खराब जीवनशैली के कारण डायबिटीज की समस्या सबसे ज्यादा होती है। मोटापा भी डायबिटीज के प्रमुख कारणों में से एक है। मोटापे के कारण डायबिटीज के मरीजों को कई अन्य समस्याओं का भी सामना करना पड़ता है। डायबिटीज में वजन कम करने के लिए डाइट का विशेष ध्यान रखने की सलाह दी जाती है। डायबिटीज के मरीज वजन कंट्रोल करने के लिए खिचड़ी और दलिया जैसी चीजों का सेवन करते हैं। आइए इस लेख में विस्तार से जानते हैं, डायबिटीज में वजन कम करने के लिए खिचड़ी या दलिया किस चीज का सेवन करना ज्यादा फायदेमंद होता है?

डायबिटीज में वेट लॉस के लिए खिचड़ी या दलिया?- Khichdi vs Dalia for Diabetes Weight Loss in Hindi

डायबीटीज में वजन कंट्रोल में रखने से ब्लड शुगर भी कंट्रोल में रहता है। वजन कम करने के लिए डाइट में कम कैलोरी वाले हल्के फूड्स को शामिल करते हैं। खिचड़ी और दलिया दोनों को ही डायबीटीज में वजन कम करने के लिए फायदेमंद माना जाता है। नोएडा स्थित आरोग्यं हेल्थ सेंटर के क्लीनिकल डाइटिशियन डॉ वीडी त्रिपाठी कहते हैं, "खिचड़ी और दलिया को हेल्दी फूड माना जाता है। इसका सेवन करने से वजन कंट्रोल करने में भी मदद मिलती है। वजन कम करने के लिए दलिया या खिचड़ी को बनाने और इसके सेवन के तरीके का विशेष ध्यान रखना चाहिए।"

Khichdi vs Dalia for Diabetes Weight Loss

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज के मरीज वजन घटाते समय ध्यान रखें ये सावधानियां, वरना मोटापा कम करना हो सकता है मुश्किल

खिचड़ी- Khichadi

खिचड़ी एक पौष्टिक और लाइट भोजन है जो चावल और दाल को मिलाकर बनाया जाता है। यह भारतीय रसोई में मौजूद मुख्य फूड्स में से एक है। खिचड़ी में प्रोटीन, फाइबर, विटामिन्स, और खनिज पदार्थ होते हैं, जो कि वजन कम करने और स्वास्थ्य को ठीक रखने में मदद करते हैं। खिचड़ी का उपयोग वजन घटाने में भी किया जा सकता है क्योंकि इसमें मसाला और तेल कम मात्रा में होता है, जिससे यह कम कैलोरी और कम फैट फूड बनता है। डायबिटीज के लिए भी, खिचड़ी एक अच्छा विकल्प हो सकता है, क्योंकि यह सिर्फ चावल की तुलना में अधिक फाइबर से भरपूर होता है, जो ब्लड शुगर के स्तर को नियंत्रित करने में मदद कर सकता है।

दलिया- Dalia

दलिया भी एक लोकप्रिय पौष्टिक व्यंजन है जो गेहूं को पीसकर बनाया जाता है। यह फाइबर, प्रोटीन, विटामिन्स, और खनिज पदार्थों की अच्छी मात्रा से भरपूर होता है। दलिया का सेवन डायबिटीज में वजन घटाने के लिए बहुत फायदेमंद हो सकता है, क्योंकि इसमें अधिक मात्रा में फाइबर और प्रोटीन होते हैं, जो लंबे समय तक भूख को कंट्रोल करने में मदद कर सकता। इसके अलावा, दलिया का सेवन करने से डाइजेस्टिव सिस्टम को स्वस्थ बनाए रखने में मदद मिलती है।

इसे भी पढ़ें: डायबिटीज में मरीजों का वजन क्यों कम होता है? डॉक्टर से जानें कारण

कुल मिलकर यह कहा जा सकता है, खिचड़ी और दलिया दोनों ही पोषण से भरपूर होते हैं और विटामिन्स, खनिज, फाइबर, और प्रोटीन का अच्छा स्रोत होते हैं। दोनों ही भोजन वजन घटाने में मदद कर सकते हैं क्योंकि इनमें कम कैलोरी और फैट होता है। डायबिटीज के मरीज इसे अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं।

(Image Courtesy: freepik.com)

Read Next

मखाना खाने से शरीर को मिलते हैं ये 5 जबरदस्त फायदे, डाइट में करें शामिल

Disclaimer