चीन में दहशत फैलाने और हाहाकार मचाने के बाद अब भारत में कोरोनावायरस (novel coronavirus) ने दस्तक दे दी है। केरल में कोरोनावायरस के पहले मामले की पुष्टि हो गई है। मरीज चीन के वुहान यूनिवर्सिटी में पढ़ाई कर रहा था।
Update on Novel #Coronavirus: one positive case reported in #Kerala.#nCoV2020.
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 30, 2020
Read the details here:https://t.co/hYknfIKQiY@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @ANI
प्रेस इंफोर्मेशन ब्यूरो (पीआईबी) ऑफ इंडिया ने एक बयान जारी कर कहा है कि विद्यार्थी केरल का रहने वाला है। बयान में आगे कहा गया कि मरीजे के नोवल कोरोनावायरस के टेस्ट पॉजीटिव पाए गए हैं और उसे अस्पताल के आइजोलेशन वार्ड में रखा गया है। मरीज की हालत स्थिर बताई जा रही है और उसपर करीब से नजर रखी जा रही है।
FAQs on Novel #coronavirus :
— Ministry of Health (@MoHFW_INDIA) January 29, 2020
What is #nCoV2020? What are its symptoms? How does it spread? What precautions need to be taken?
Read about this and more:@PMOIndia @drharshvardhan @AshwiniKChoubey @PIB_India @DDNewslive @airnewsalerts @NITIAayog @ANI pic.twitter.com/BvTEgPQdAO
2019-नोवल कोरोनावायरस दुनियाभर के चिकित्सा विशेषज्ञों के लिए चिंता का विषय बन गया है। इस महामारी की शुरुआत चीन के वुहान शहर से पिछले साल दिसंबर में हुई थी। अभी तक इस वायरस के कारण 170 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं।
इसे भी पढ़ेंः आयुष मंत्रालय का होम्योपैथिक, यूनानी दवाओं से कोरोनावायरस की रोकथाम का दावा, सोशल मीडिया पर उड़ा मजाक
इसबीच केरल की स्वास्थ्य मंत्री के.के. शैलजा ने स्वास्थ्य सचिव और डायरेक्टरेट ऑफ हेल्थ सर्विसेज के अन्य अधिकारियों के साथ बैठक की ताकि हालात का जायजा लिया जा सके।
समाचार एजेंसी पीटीआई की खबर के मुताबिक, केरल के त्रिशूर, तिरुवनंतपुरम , पठानमिट्टा और मालापुरुम से एक-एक व्यक्ति और एर्नाकुलम जिसे से तीन लोगों को विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों के आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है।
एहतियात के रूप में भारत के स्वास्थ्य अधिकारियों ने ज्यादातर लोगों पर चिकित्सा की दृष्टि से नजर बनाई हुई है। देश के विभिन्न हवाईअड्डों पर चीन से आने वाले यात्रियों की कोरोनावायरस संक्रमण के लक्षणों की जांच शुरू कर दी गई है।
इसे भी पढ़ेंः क्या है कोरोनावायरस? कहां से फैला, लक्षण और कितना है खतरनाक, जानें वायरस से बचाव के उपाय
समाचार एजेंसी रायटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, भारत के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा है कि वुहान से भारतीय नागरिकों को लाया जा रहा है, जो कि कोरोनावायरस का केंद्र है। लेकिन यह संक्रमण के खतरे को कम करने का सबसे अच्छा विकल्प नहीं है। लेकिन इसके कारण नागरिकों पर दबाव बढ़ रहा है, जिसमें से अधिकर छात्र हैं।
इस सप्ताह भारत ने एक सरकार के स्वामित्व वाले हवाईजहाज को तैयार किया है, जो वुहान जाएगा लेकिन अभी उसे चीनी अधिकारियों से इसकी मंजूरी नहीं मिली है। चीनी अधिकारी फिलहाल वुहान से लोगों को निकालने की प्रक्रिया शुरू करने का प्रयास कर रहे हैं।
नाम न छापने की शर्त पर अधिकारी ने एजेंसी को बताया कि केवल उन्हीं लोगों को एयरलिफ्ट किया जाएगा, जिनमें वायरस नहीं है। उन लाए गए लोगों को दिल्ली से बाहर बने स्वास्थ्य केंद्र में रखा जाएगा।
Read More Health News In Hindi